Gmail account hack होने से कैसे बचाये ?
तो दोस्तो मेरा नाम है ललित और आपने visit के है हमारी वेबसाइट Andriod Gyani ये जानने के लिए की Gmail account को hack होने से कैसे बचा सकते है । तो आज के इस पोस्ट में आपके सभी doubts clear कर दूंगा , और आप जो अपना gmail account को hack होने से बचा सकेंगे । आपको बस करना क्या है कि जब आप हमारा ये पोस्ट पूरा पढ़ ले तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर देना
आप जानते ही होंगे कि आज कल कितना महत्वपूर्ण हो गया है gmail एकाउंट सभी के लिए अगर आप student है तो आपके स्कूल व कॉलेज में आपसे आपकी gmail id मांगी जाती है ,आप कही पर जॉब करते है ,तो वहां पर भी आपसे आपकी gmail id पूछी जाती होगी । और अगर अपना कुछ जरूरी फार्म भरवा रहे हो और वहां पर आपसे आपकी email id मांगी जाती है , तो आप सोचते ही रह जाते होंगे कि यार मेरी email id है या फिर gmail id ।
Email Id और Gmail Id में क्या अंतर होता है : –
Gmail Account hack होने से कैसे बचा सकते है ?
Gmail id पर पासवर्ड कैसा लगाए ?
- जब पासवर्ड बनाये तो उसमेका कम से कम एक अक्षर Capital alphabetical यानी कि कोई भी बड़ी वाली ABCD का होना जरूरी है ।
- और कोई भी एक नंबर जैसे 1,2,3,4,
- और कोई भी कम से कम एक Symbol जैसे कि @,%,^,?