WhatsApp Channel कैसे बनाए? Whatsapp New Updates Feature

इन दिनों आप देख रहे होंगे कि Whatsapp पर रोजाना कुछ न कुछ नए Updates आ रहे है, उन्ही मे से एक है Whatsapp Channel Update ये क्या है और इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है। 

Whatsapp पर Channel कैसे बनाए जाते है? अगर आप भी इन सभी चीजों के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे। 

अगर आपके Whatsapp में Whatsapp Channel दिखाई नहीं दे रहा है और आप इसको इस्तेमाल करना चाहते है तो वो कैसे मिलेगा वो हमने आपको अपने इसी आर्टिकल में ही बताया हुआ है। 

whatsapp par channel kaise banaye

WhatsApp Channel Update क्या है?

WhatsApp New Feature लेकर आया है जिसका नाम है WhatsApp Channel / Updates जैसा कि पहले हम Whatsapp में अपने Saved Contacts के Status dekhte थे तो उसके लिए एक अलग से Tab दिया गया था जिसका नाम Status था अब उसे बदलकर Updates कर दिया गया है। 

इसी लिए अब से आपको इस Tab में Whatsapp Status के साथ-साथ बड़े-बड़े Celebrity के Whatsapp Channel Show होंगे जिन्हे आप Follow कर सकते है। 

अगर आप उनके बारे में कोई भी Updates पता करना चाहते है तो वो सभी अब आपको Whatsapp पर भी पता चल जाएगा, जिस तरह से Instagram में Broadcast Channel और Telegram Channel काम करता ठीक उसी प्रकार से ही ये भी इस्तेमाल होगा। 

आप ये बात तो जानते ही होंगे कि Meta मे अब Whatsapp भी शामिल हो चुका है जिसका वजह से आपको Whatsapp में इतने सारे फीचर्स दिए जा रहे है ये फीचर सभी लोगों के काम नहीं आएंगे मगर जो बिजनस करते है या अनलाइन अपना एक Fanbase Create करना चाहते है उनके लिए बहुत ही अच्छा तरीका साबित हो सकता है। 

Whatsapp पर Channel कैसे बनाए?

Whatsapp ने भारत समेत लगभग 150 से भी देशों में इस Whatsapp Channel वाले Feature को Rollout करना शुरू कर दिया है, जिससे इस फीचर को सभी लॉग इस्तेमाल कर सकते है। अब तक ये फीचर आप लॉग मिल ही चुका होगा। 

अगर नहीं मिला है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है कुछ दिनों का इंतज़ार कीजिए ये फीचर आपको अपने आप ही मिल जाएगा मगर उससे पहले आप अपने Whatsapp Application को जरूर अपडेट कर दीजिए। 

और जिन लोगों को Whatsapp में ये Whatsapp Channel Feature मिल चुका है वो खुद का भी एक चैनल बनाने के बारे मे सोच रहे होंगे मगर उन्हे कहीं पर भी ये ऑप्शन नहीं दिख रहा है। 

तो ऐसे में वो खुद का Whatsapp Channel कैसे बनाए? 

सबसे पहले मैं आपको ये बता देना चाहता हूँ कि अभी ये फीचर सभी लोगों को नहीं मिला है इसलिए आपको इंतज़ार करना है और जिन्हे मिल चुका है उनके लिए हम आपको नीचे Whatsapp Channel Create करने का तरीका बता रहे है। 

हमारे द्वारा बताए गए इस तरीके को आप सभी Try करके देख सकते है यहाँ पर आपको एक-एक स्टेप्स अच्छे से बताए गए है। 

Step 1:- सबसे पहले आप ये देखिए कि आपने Whatsapp Application को Update किया हुआ है या नहीं, अगर नहीं तो Whatsapp को Latest Version में Google Play Store से Update कर लीजिए। 

Step 2:- अब आप अपने मोबाइल में Whatsapp को चालू करे और नीचे के तरफ आपको एक नया Tab दिखाई देगा जो कि Updates नाम से होगा इसमे आपको सभी Whatsapp Status और Whatsapp Channel show होंगे। 

ठीक Whatsapp Status के नीचे ही आपको Channels लिखा हुआ दिखाई देगा उसके सामने जो (+) Plus Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिए। 

अब आपको यहाँ पर 2 option मिलेंगे (Find Channels और Create Channels) और ऐसा भी हो सकता है कि आपको केवल वहाँ पर Find Channel वाला ही Option दिखाई दे क्योंकि अभी पूरी तरह से ये Feature सभी को नहीं मिल है। 

जिसके भी Whatsapp में ये Create Channel वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है वो इस पर क्लिक करे फिर उसके बाद Continue पर क्लिक कर दीजिए। 

whatsapp new feature

Step 3:- अब आप यहाँ पर जिस भी नाम से Channel बनाना चाहते है उस नाम को Channel Name मे लिख दीजिए और जिस बारे में चैनल बनाना चाहते है उसके एक Short Description को यहाँ पर लिख दीजिए। 

whatsapp new feature

अब आपको भी अपने Whatsapp Channel पर Display Picture रखना चाहते है उसके Upload कर दीजिए, फिर Create Channel वाले बटन पर क्लिक करते ही आपका Whatsapp Channel Create हो जाएगा। 

उम्मीद करता हूँ कि अब तक आप Whatsapp Channel कैसे बनाए इसके बारे में अच्छे से सिख चुके होंगे मगर इसके बाद भी आपको बहुत सारी चीजों के बारे में जानना जरूरी होता है जिससे कि आप इस फीचर को सही तरीके से इस्तेमाल कर सके। 

यदि आप ये देखना चाहते है कि Whatsapp Channel कैसा दिखाई देता या है हमारे Whatsapp Channel से जुड़ना चाहते है तो नीचे वाले बटन पर क्लिक करके Whatsapp Channel को Follow कर सकते है।

Whatsapp Channel को कैसे इस्तेमाल करें?

अब तक आप ये तो सिख ही चुके होंगे कि Whatsapp Channel कैसे बनाए? इसके बाद आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि Whatsapp Channel को कैसे इस्तेमाल करते है, इसके लिए सबसे पहले ये जानिए कि आपको यहाँ पर क्या क्या चीजे मिलती है। 

सबसे पहले तो आप Whatsapp को लोगों को मैसेज भेजते है तो यहाँ पर उन्ही मैसेज को Updates का नाम दिया गया है जिसमे आप अपने Followers या Audience को केवल कोई Photo या VIdeo और Text के रूप में ही Updates दे सकते है। 

आपके द्वारा भेजे गए Updates पर आपके Followers केवल React कर सकते है जैसे Likes, Love, Funny, Sad .etc इस तरह से emoji भेज सकते है। 

और आपके Followers इनमे से किसी भी Updates पर Reply नहीं कर सकते है, सबसे अच्छी बात ये है कि आप भी जिस भी नंबर से Whatsapp Channel Create करेंगे वो Mobile Number किसी भी व्यक्ति को नहीं दिखाई दिखाई देगा। 

Whatsapp Channel का Invite Link कहाँ से Copy करें?

शुरुआत में आपका Whatsapp Channel Search List में Show नहीं होगा तो ऐसे में Whatsapp Channel पर Followers बढ़ाने के लिए आपको कुछ न कुछ तो करना ही होगा

इसीलिए आप Whatsapp Channel का Invite Link लेकर Facebook, Instagram, YouTube जैसे Platform से अपनी Audience को Invite Link भेजकर अपने Whatsapp Channel को Follow करने के लिए बोल सकते है। 

मगर इसके लिए पहले आपको ये भी तो मालूम होना चाहिए कि Whatsapp Channel Invite Link कहाँ से कॉपी किया जाता है तो इसके लिए हमने आपको नीचे तरीका बताया हुआ है जिसके देखकर आप सिख सकते है। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp Application को चालू करे और वहाँ पर जो Updates Tab दिया गया है उस पर क्लिक करे। 
  • अब अगर आपने एक से ज्यादा चैनल बनाए हुए है तो उसमे से जिस भी चैनल पर Follower पाना चाहते है तो उस Channel को Select करिए । 
  • फिर सबसे ऊपर ही आपको Channel Link लिखा हुआ मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप आसानी से अपने Whatsapp Channel का Invite Link Copy कर सकते है। 

इसके बाद अगर आपके दूसरे Social Media पर Followers है जैसे कि Instagram, Facebook, Telegram आदि तो वहाँ पर लोगों को Invite Link देकर अपने Whatsapp Channel पर भी Add कर सकते है। 

FAQs- Whatsapp पर Channel कैसे बनाए?

Q1. Whatsapp Channel Updates क्या है?

Whatsapp के इस नए फीचर का इस्तेमाल केवल उन्ही लोगों के लिए है जो अपने Whatsapp से ही Business को संबहलते है जैसे Whatsapp Group काम किया करते थे।
ठीक उसी प्रकार से ही ये भी काम करेगा पर यहाँ पर Channel members कोई भी Reply नहीं दे सकेंगे।

Q2. WhatsApp में Chat Lock कैसे करें?

Whatsapp में Chat Lock करने के लिए सबसे पहले आप उसकी प्रोफाइल पर जाए जिसका भी चैट लॉक करना चाहते है उसी में ही नीचे आपको चैट लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

Q3. Whatsapp Latest Updates के बारे में कैसे पता करें?

Whatsapp New Features के बारे में पता करने के लिए आप Whatsappbeatainfo के official Site पर जाकर पता कर सकते है।

Q4. Whatsapp Update कैसे करें?

Whatsapp Update करने के लिए Google Play Store पर जाकर आप Whatsapp लिखकर सर्च करे और अगर कोई भी अपडेट आया होगा तो वहाँ पर आपको बता दिया जाएगा।

निष्कर्ष:- 

तो हमारे इस पोस्ट से आपको Whatsapp Channel Update या Whatsapp New Feature के बारे में जरूर सीखने को मिल होगा, अगर आपके मन में इससे संबधित कोई भी सवाल है नीचे कमेन्ट बॉक्स में या फिर हमारे Instagram Account (@techlalit87) पर मैसेज करके पूछ सकते है। 

Leave a Comment