Delete Photo Kaise Nikale? [बस 1 Click में]

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Delete Photo Kaise Nikale इसके बारे में सिखने वाले है क्योंकि कई बार ऐसा भी हो जाता है आपके कुछ जरुरी फोटो होते और वो आपसे ही गलती से डिलीट हो जाते है तो इस स्थिति में हम Mobile Se Delete Photo Wapas Kaise Laaye इसके बारे में ही सिखने वाले है।

सोचिये अभी आपने उन सभी Photos का Backup भी नहीं लिया है और वो गलती से डिलीट हो जाए तो ऐसे में आपका बहुत नुक्सान भी हो जाता है।

तो क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे अपने मोबाइल की सभी का Photos का बैकअप ले सके या Delete Photo Recover Kaise Kare?

आज के इस पोस्ट में आप लोगो को इसी चीज़ के बारे में जानकारी देने वाला हूँ तो पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़े।

Delete Photo Kaise Nikale?

अगर आप भी Android Mobile का इस्तेमाल करते है और ऐसे में आपके मोबाइल की कुछ जरुरी फोटो डिलीट हो जाती है में हमारे कुछ ऐसे तरीके होते है जिनसे हम Delete Hui Photo Wapas Nikal सकते है।

तो इन्ही तरीको के बारे में मैं आज आपको बताने जा रहा हूँ। तो अगर आपके मोबाइल में Photo बहुत दिनों पहले डिलीट हुई है तो भी आप इस ट्रिक का इस्तेमाल अपने Delete Hui Photo को वापस लाने के कर सकते है।

हमारे पास जो सबसे पहले तरीका है वो ये है कि Google Play Store पर कुछ ऐसे Application है Delete Photo को Recover करने में हमारी मदद करते है।

आपको बहुत सारे ऐसे Application भी मिलेंगे जिनके नाम तो कुछ ऐसे ही रहेंगे की वो आपकी Delete Photo Ko Wapas कर देंगे मगर वो ऐसा करते ही नहीं है।

इसीलिए मैं आपके लिए Google Play Store से कुछ Delete Photo Wapas Lane Wali सबसे बढ़िया App के बारे में बता रहा हूँ।

1. Disk Digger – Delete Photo Recover

digger digger app

इस Application से मदद से हम हमारे मोबाइल के सभी डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते है, और अगर आपने अपने मोबाइल को Reset किया है तो ऐसे में सभी Photo को वापस लाने थोड़ा-सा मुश्किल काम जरूर है। (Delete Photo Wapas Kaise Laye)

मगर उसका भी एक तरीका है जिससे हम अपने को Reset हो जाने के बाद भी Deleted Photos को वापस ला सकते है। जिसके बारे में मैंने आपको आगे पोस्ट में बताया हुआ है।

तो जब आप लोग इस एप्लीकेशन को चालू करेंगे तो इसमें Photo और Video दोनों को Recover करने का Option मिलता है मगर हम केवल Photo को Recover कर सकते है।

Video को Recover करने के लिए कुछ पैसे देने होंगे इसलिए यहाँ पर फ्री में Video Files को Recover कर नहीं पाएंगे।

तो जब आप Recover Photo पर क्लिक करेंगे तो एक Scanning शुरू हो जाएंगी जिसमे आपको अपनी सभी पुरानी Photo नज़र आने लगेंगी Scanning पूरी हो जाने के बाद,

आप उनमे से जितने भी फोटो को वापस लाना चाहते है उन पर Tick करके Restore वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये और उसके बाद आप ये देखेंगे की आपके लगभग सभी Delete Hui Photo Wapas (Delete Photo Wapas Kaise Laye) आ चुकी होंगी।

(Delete Hui Photo wapas Laane Wala App) :- Application के Install हो जाने के बाद की पूरी Process मैंने आपको ऊपर बताई हुई उसको देखकर आप अपने सभी पुराने फोटो जो की Delete हो चुके थे उनको वापस ला सकते है।

इस Application को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए Link पर क्लिक करिये :-

2. Google Photos से Backup कैसे करते है?

हमारे Android Mobile में बहुत सी ऐसी चीज़े होते होती है जिनका हम सही से इस्तेमाल नहीं कर पाते है या हमको उसके बारे में जानकारी ही नहीं होती है, उनमे से एक है Google Photos.

ये Google का एक ऐसा Application है जिसके मदद से हम अपने पुराने Photo का Backup ले सकते है और उसको कभी भी Restore कर सकते है।

एक Gmail ID पर हम 15GB तक का Data फ्री में अपलोड करके रख सकते है।

कई बार हमारे मोबाइल में जो Google Photos Application होता है, उसमे हमारे मोबाइल से खींची गयी फोटो अपने आप Backup होने लग जाती है तो ऐसे में हम अपनी फोटो को बाद में कभी भी Restore कर सकते है।

और जिनको नहीं मालूम की Google Photos में अपने सभी Photo का Backup कैसे Create करते है। तो वो लोग निचे बताये गए Steps को Follow कर लीजिये :-

Step 1:- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Photos Application को Update कर कीजिये उसी के बाद इन सभी Steps को Follow करिये।

Step 2:- उसके बाद जब आप Google Photos को Open करेंगे तो सबसे ऊपर अपनी Profile पर क्लिक करिये और उसके बाद Photos Settings वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये।

Step 3:- फिर इसके बाद हमे Back Up & Sync वाले बटन पर क्लिक करना है और जिस भी का बैकअप क्रिएट करना है उसके लिए “Backup Device Folders” इस पर क्लिक कर देना होगा।

Step 4:- अब हमें इसमें वो सभी Folder पर ON कर देना है जिस भी Folder का हम Backup Create करना चाहते है।

अब बस इतना कर देने के बाद से जिस भी Folder का Backup लिया गया है उस Folder में जब भी कोई नया Photo Add किया जाएगा तो अपने आप ये Backup में चला जायेगा।

जिसके वजह से हमारी फोटो Delete होने के बाद से भी वापस आ सकती है। और इसी तरीके का इस्तेमाल करके हम अपनी वीडियो को भी फ्री में Recover कर सकते है।

FAQ – Delete Photo Wapas Kaise Laye

फाइल मैनेजर से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये?

Delete Photo Wapas लाने के लिए सबसे Best Application के बारे में बताया जाए तो इसके लिए आप Disk Digger Application Download कर सकते है।

फ़ोन से डिलीट वीडियो वापस कैसे लाये?

फ़ोन से डिलीट वीडियो वापस लाने ने लिए आपको Disk Digger Pro Application Download करना पड़ेगा और इसको Download करने के लिए आपको कुछ पैसे भी देने पड़ सकते है।

Google Photo पर हम कितना GB तक का Data Upload कर सकते है?

Google Photos पर आप अपनी Photos और Videos को मिलाकर 15GB तक Free में Data Cloud पर अपलोड कर सकते है।

Conclusion:-

Mobile ki Delete Hui Photo Ko Wapas Kaise Laye ; – तो दोस्तों, कुछ इस तरह से आप लोग भी अपने मोबाइल के Delete Photo Ko Recover कर सकते है। इसके लिए आपको ये Disk Digger नाम का Application Download करना है।

और अगर आप Free में ही सभी Photos का Backup Create करना चाहते है तो आपको बस Google Photos में जाकर ये Setting चालू कर देनी है जिसके बारे में मैंने आपको पोस्ट में बताया हुआ है।

तो उम्मीद करता हूँ कि, आप सभी को हमारा ये पोस्ट [Delete Hua Photo Wapas Kaise Nikale] या Delete Photo Wapas Kaise Laye जरूर पसंद आया होगा तो आप लोग हमारे द्वारा दी गयी इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

इसे भी पढ़े :-

Leave a Comment