Facebook Account Delete Kaise Kare – हेलो दोस्तों मेरा नाम ललित वर्मा है, दोस्तों Facebook आज कल लगभग सभी इस्तेमाल करने लग गए है और रोजाना न जाने कितने Facebook account create और Delete होते होंगे। आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की How To Delete Facebook Account.
अगर आपके भी Facebook पर एक से ज़्यादा account है या फिर आप चाहते है आप अपने अकाउंट को बंद करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े Facebook account deactivate kaise kare ?
Facebook account delete kaise kare ? |
Facebook Account Delete Kaise Kare ?
Facebook id delete kaise kare आप में बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हे की facebook account create तो करना आता है मगर उसे delete करना नहीं आता है
अब कई बार ऐसा भी हो जाता है की अब facebook चलने का आपका मन नहीं करता है या फिर किसी और reason की वजह से आप अपने account को इस्तेमाल नहीं करना चाहते है।
मगर आपको यह भी नहीं पता है की Facebook account kaise delete kare तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े इसमें मैंने आपको दोनों तरीके बताये है, मतलब की अगर आप facebook account को अपने कंप्यूटर में चलते है है
या फिर मोबाइल में मैंने आपको वो दोनों तरीके बताये है जो भी आपको अच्छा लगता है आप उसको follow करके आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते है।
Facebook account delete करने में और Deactivate करने में बहुत अंतर होता जिसको बहुत से लोग समझ नहीं पाते है और अपना फेसबुक अकाउंट को वो बाद में Recover नहीं कर पाते है।
Facebook Account Delete और Deactivate करने में क्या अंतर है ?
कई बार ऐसा भी हो जाता है कि मान लीजिये की अगर किसी को अपना अकाउंट केवल कुछ ही दिनों के लिए फेसबुक से hide करना था, मगर गलत option को चुन ने बाद उनका अकाउंट हमेशा के लिए ही फेसबुक से हटा दिया जाता है।
Facebook Account Deactivate करने का मतलब क्या है ? : –
Facebook Account Delete करने का मतलब क्या है ? : –
अगर आप Facebook Account को हमेशा के लिए ही delete करना चाहते है , अब उसमे अलग -अलग लोगो के अलग-अलग Reason हो सकते है अकाउंट को delete करने के लिए ,
तो अगर आपका अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो Fb id delete वाले option को select करना होगा, account को delete करने के बाद आप इसे फिर कभी भी recover नहीं कर पाओगे।
मान लीजिये की आपसे आपका अकाउंट गलती से ही delete क्यों न हो गया हो अब आप उसको रिकवर करने के लिए केवल एक ही रास्ता बच जाता है की आपको जिस दिन आपने अपने अकाउंट को delete किये ठीक उसके 14 दिनों के अंदर ही अगर आपने उस अकाउंट को facebook e-mail id या फिर जिस no. से आपने फेसबुक को बनाया था उससे और जो पासवर्ड को लगाया था उससे एक बार Log-in कर लेते है तो आपका अकाउंट रिकवर हो जाएगा।
मगर आपको यह बात ध्यान रहे की केवल 14 दिन के अंदर आपने अपने डिलीट किये हुए फेसबुक अकाउंट को log-in नहीं किया तो आप अपने उस अकाउंट को फिर कभी भी दोबारा इस्तेमाल नहीं कर पाओगे।
उम्मीद करता हो की आप facebook account delete और deactivate करने में अंतर अच्छे से समझ गए होंगे।
Computer se facebook account delete kaise karte hai ?
Facebook id delete option |
Step : – 1 जब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करते हैं उसके बाद सबसे ऊपर आपको एक मैन्यू का आइकन मिल जाएगा फिर उसके बाद सबसे नीचे आपको एक सेटिंग्स को ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा जैसा कि आप ऊपर वाली फोटो में देख सकते हैं।
facebook account delete kaise kare |
Step : – 2 अब जैसे कि आप ऊपर वाली फोटो में देख सकते हैं Your Facebook Information वाले ऑप्शन को आप को सेलेक्ट करना हैं और जो नेक्स्ट पेज ओपन होगा उसमें,
facebook account band kaise kare |
Step : – 3 अब आपको इसमें सबसे लास्ट वाला ऑप्शन को सेलेक्ट करना है यही main option है जिसको select करके आप अपने फसेऊक अकाउंट को डिलीट कर सकते है।
facebook band karne ka tarika |
Step : – 4 Facebook Ban karne ka tarika, अब यहां पर आपको दो Option मिल जाएंगे एक है Facebook Account को Deactivate करना और दूसरा है Facebook Account को Permanent Delete करना जो भी आप चाहतेे हैं उस वाले option को select कर लीजिये उम्मीद करता हूँ की की आप इन दोनों ऑप्शन का मतलब अच्छे से समझ गए होंगे।
अगर आपको अपना अकाउंट कुछ ही दिनों के hide करना है तो आप Deactivate account पर क्लिक करिये और अगर आप हमेशा के लिए अपना fb account band करना चाहते है तो 2nd वाले option को select करके आगे बढ़े ।
उसके बाद यह आपसे कुछ चीज़ पूछेगा जैसे की आप अपना अकाउंट को क्यों बंद करना चाहते है और आपका फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड यह कुछ चीज़ को डाल देने के बाद आपका आपको डिलीट या deactivate को भी आप करना चाहते है वो कर सकते है।
तो कुछ इस तरह से आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में से अपने फेसबुक अकाउंट को बंद कर सकते हो।
Mobile se facebook account delete kaise karte hai ?
facebook band karne ka tarika |
Step : – 1 आपको अपने मोबाइल में जो फेसबुक अप्प है उसको चालू करने के बाद सबसे ऊपर आपको icon show हो रहे होंगे उसमे से सबसे last वाले icon पर क्लिक करे और निचे Scroll करने के बाद setting का ऑप्शन पर select करे ,
फिर उसी में ही आपको एक Privacy Shortcuts के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा उसको select करे फिर
facebook id delete karne ka tarika |
Step : – 2 आपको थोड़ा सा scroll करना है और Your Facebook Information करके एक हैडिंग होगी उसको ढूंढो और उसमे Delete your account and information वाले ऑप्शन पर क्लिक करना और इसके बाद आपको जैसे मैंने ऊपर बताया था same उसके जैसे ही करना है,
facebook account kaise delete kare |
Step : – 3 यहाँ पर भी उस जैसे दो ऑप्शन दिए जाएंगे account को deactivate और account Delete करने के लिए आपको जो भी select करना है उसको select करके उसके निचे वाले बटन पर क्लिक दीजिये
उसके बाद आपसे आपके अकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा और इस तरह से आपका facebook account delete हो जाएगा।
निष्कर्ष :-
तो उम्मीद है आप लोग अच्छे से समझ चुके होंगे की किस तरह से Facebook Account को Delete किया जाता है। मैंने आपको यहाँ पर दोनों तरीके बता दिए है जिनसे आप अपने अकाउंट को आसानी से डिलीट कर सकते है।
अगर फिर भी आपको को दिक्कत आती है अकाउंट को डिलीट करने में तो आप मुझसे निचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते है।
तो यह था पूरा तरीका की किस तरह से आप अपने Facebook Account Delete Kaise Kare उम्मीद है की आपको पोस्ट पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया होगा को शेयर जरूर करे।