गांव में पैसे कमाने के तरीके:- काफी लोगों को ऐसा लगता है कि गांव में रहकर ज्यादा पैसे कमान संभव नहीं है मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, कई ऐसे काम है जिन्हे करके आप अपने गांव में रहकर ही लाखों रुपए तक आसानी से कमा सकते है उन्ही में से कुछ तरीकों के बारे में हमने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है।
गांव में रहने वाले लोग ये बात बहुत ही अच्छे से जानते है कि गांव में थोड़े से पैसे भी कमाने के लिए बहुत श्रम करना पड़ता है क्योंकि यहाँ पर शहरों जैसे बड़ी-बड़ी फैक्ट्री या कंपनी नहीं होती है और यही कारण है कि गांव के लोगों को पैसे कमाने के अपने परिवार को छोड़कर शहर में रहकर पैसे कमाने पड़ते है।
गांव के अधिकतर लोग पैसे कमाने के लिए खेती या गाय, भैंस का पालन करते है जिसमे उन्हे मेहनत तो बहुत करनी है पड़ती है मगर उनकी कमाई एक दम न मात्र होती है, जिनसे वो केवल अपना खर्चा पानी ही निकाल पाते है।
मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि अगर आपको गांव में रहकर आप पैसे नहीं कमा सकते है हमारे पास कई ऐसे तरीके होते है जिनसे हम गांव में रहकर ही हर महीने 50 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते है।
अगर आप भी इन्ही तरीकों के बारे में जानना चाहते है हमने आपको अपने आज के इस लेख में Gaon Me Paise Kamane Ke Tarike / गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे बारे में पूरी जानकारी दी है जो आपको बहुत पसंद भी आएगी।
गांव मे पैसे कमाने के तरीके 2024
हाल ही आपने देखा होगा कि Bigg Boss OTT Season 2 में मनीषा रानी जो कि बिहार के एक छोटे से गांव की रहने वाली है और वो Bigg Boss के Top 5 Winner में शामिल थी, ये Reels Video बनाकर ही Famous हुई है जिससे इन्हे Bigg Boss में जाने का मौका मिला।
हमने यहाँ आपको जीतने भी गांव में पैसे कमाने के तरीके बताए है उन्मे हर प्रकार के तरीके शामिल है जरूरी नहीं है आपको पैसे कमाने के लिए वीडियो ही बनाने पड़ेंगे क्योंकि हर एक व्यक्ति वीडियो नहीं बना सकता है काफी लोग ऐसे होते है जिन्हे कैमरा के सामने बोलने में या डांस करने के शर्म आती है।
इसी वजह से हमने हर प्रकार के व्यक्ति के लिए काम बताए हुए है आपने इनमे से जो भी काम पसंद आता है या आप उसे आसानी से कर सकते है तो उसे करके आप गांव में रहकर ही पैसे कमा सकते है।
वैसे हमने जो गांव में पैसे कमाने के तरीके की लिस्ट बनाई है उसमें जो भी तरीके बताए गए है वो 18+ वर्ष वाले लोगों के लिए मगर यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से थोड़ी कम है और आप पैसे कमाना चाहते है तो कर सकते है।
1. गांव में किराना स्टोर खोल कर पैसे कमा सकते है
यदि आपको पैसा कमाना है तो इसका मूल मंत्र यही है कि आप जनता ही जरूरत हो को समझो कि उन्हे क्या चाहिए, अगर आप गांव में रहते है तो ये बात आपको मालूम होगी कि अगर कोई छोटी-सी भी चीज लेनी हो तो उन्हे बड़े बाजार जाना पड़ता है।
जिससे गांव के लोगों को बहुत समस्या होती है क्योंकि अगर किसी सामान कि जरूरत रात के समय पड़ी तो उन्हे दिक्कत होती है। तो ऐसे आप एक ऐसा किराना स्टोर खोल सकते है जहाँ पर गांव वालों की जरूरत का लगभग हर सामान आसानी से उपलब्ध हो जाए।
इससे गांव वालों को बहुत ही आसानी होगी और वो बड़े बाजार जाने के बजाय आपके ही किराना स्टोर पर से सामान ले जाया करेंगे।
और अगर कोई ऐसा सामान है जो आपके दुकान पर उपलब्ध नहीं है तो उसे आप अपनी कॉपी में लिख लीजिए और उन्हे बोल दीजिए कि आप थोड़ी देर में यही से ले जाना, और आप उसी सामान को बड़े बाजार से मँगवाकर अपने दुकान पर रख सकते है।
2. Cyber Cafe चालू करके पैसे कमा सकते है
भले ही भारत में 5G Internet आ चुका हो मगर अभी भी गांव में कई ऐसी जगह होती है जहां पर 4G Internet भी सही प्रकार से नहीं चल पाता है और तो ऐसे में अगर आप एक Cyber Cafe शुरू करते है तो ऐसे में गांव वाले के बहुत सारे काम किए जा सकते है।
जैसे कि:- आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड डाउनलोड, स्कूल या कॉलेज के Admission Form भरना, सरकारी नौकरी की भर्ती वाले फार्म को भरना इस तरह के अन्य और भी काम होते है जिसके लिए कंप्युटर और इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।
जिन्हे पूरा करके आप गांव वालों की मदद कर सकते है और खूद पैसा भी कमा सकते है सबसे अच्छी बात की इस काम को करने के लिए आपको गांव से बाहर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Cyber Cafe शुरू करने के लिए आपको एक Computer, Wifi / Internet, Printer, Lamination Machine, Finger Print Machine, Inverter या Solar की जरूरत पड़ेगी जिसमे आपका कुल खर्च 50 हजार रुपए तक आएगा।
तो अगर आपको कंप्युटर और इंटरनेट के बारे मे जानकारी है तो आप गांव में रहकर ही पैसे कमा सकते है, इस बिजनेस को करके काफी लोग हर महीने 40-50 हजार रुपए कमा पा रहे है।
3. Coaching Center शुरू करके पैसे कमा सकते है।
आपको ये बात बहुत ही अच्छे से मालूम होगी कि गांव कि बच्चे पढ़ाई लिखाई में बहुत ही तेज होते है अगर उन्हे अच्छी सिक्षा मिले तो वो और भी अच्छा कर सकते है, गांव से पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए बहुत दूर-दूर जाना पड़ता है जिससे आने जाने में ही बहुत सारा समय चला जाता है।
तो अगर आप पढ़ाई में बहुत अच्छे थे या आप बच्चों को अच्छे से पढ़ा सकते है तो ऐसे में आप Coaching Center चालू कर सकते है जिसके लिए आपको केवल एक कमरे या ऐसी जगह की जरूरत पड़ेगी जहां पर सभी बच्चे आराम से पढ़ाई कर सके।
यदि आपके पास पढ़ने के लिए कोई भी स्थान नहीं है तो आप किसी दूसरे Coaching Center में Teacher भी बन सकते है इसमे भी आपको बहुत ही अच्छी सैलरी दी जाती है जो आपकी योग्यता के अनुसार तय की जाती है।
और इतना ही नहीं आप बच्चों को पढ़ते समय का ही वीडियो बनाकर YouTube पर भी अपलोड कर सकते है जिससे बाकी बच्चे भी वहाँ से पढ़ सकते है ऐसे में आपकी कमाई यूट्यूब से भी हो जाया करेगी और कोचिंग सेंटर से जो बच्चे फीस देंगे उनसे भी।
4. Gym चालू करके कमा सकते है लाखों रुपए
हर व्यक्ति ये चाहता है कि उसका स्वस्थ अच्छा रहे और इसके लिए व्यायाम या जिम करना बहुत ही जरूरी होता है और जीतने भी नए उम्र के लड़के या लड़कियाँ है उन्हे जिम जाना पसंद करते है, तो ऐसे में अगर आप अपने गांव में या उसके आस पास में जहां पर लोगों की आबादी थोड़ी अधिक मात्रा में हो।
वहाँ पर जिम चालू करते है तो आप हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते है अगर आप खूद भी जिम जाते है तो आपको ये बात बहुत ही अच्छे से मालूम होगा कि जिम में कम से कम 500 रुपए फीस जाती है और जिम केवल 3-4 घंटे सुबह और 3-4 घंटे शाम को ही खुलती है।
मान लीजिए कि सुबह के समय में 50 लोग आते है और शाम के समय में 50 लोग आते है तो ऐसे में जिम की फीस से आप 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकते है। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है केवल जिम में जितना भी जरूरी समान होता है उसे रखिए लोग आएंगे खूद ही Excercise कर लेते है।
केवल जो नए लोग होते है उन्हे ही थोड़ा बहुत समझाना होता है और अगर कोई वजन बढ़ाने या घटाने के लिए चाहता है तो उसे तो आप Weight Gainer बेच सकते है जिससे आपको बहुत ही अच्छा कमीशन भी मिलता है।
मगर पैसे कमाने के चक्कर में कभी भी गलत पाउडर नहीं बेचना क्योंकि इससे उसका स्वस्थ बिगड़ सकता है और ऐसा करना गलत भी है।
5. Pharmacy / Medical Store खोलकर कमाए जा सकते है लाखों रुपए
दवाइयों का व्यापार ऐसा है जो काभी भी बंद नहीं हो सकता है, भले ही कुछ भी हो जाए लोगों को खूद को स्वस्थ रखने के लिए दवाई का सेवन करना ही पड़ता है। जरूरी नहीं है ये गांव है तो लोग यहाँ पर कम बीमार पड़ते होंगे बीमारियाँ इस प्रकार बढ़ चुकी है इन दिनों में गांव वाले लोग भी पीड़ित हो चुके है।
और गांव में कम मेडिकल स्टोर होने के वजह से वहाँ के लोगों को बुखार तक कि दवाई लेने के लिए 4-5 KM दूर तक भी जाना पड़ता है और शायद आपको ये बात बहुत ही अच्छे से मालूम होगी कि दवाई के काम में कमीशन भी बहुत मिल जाता है।
और कुछ-कुछ दवाई कि कंपनी तो ऐसी भी जो आपको हर वर्ष एक बार Trip करने का मौका भी देती है, यदि बात की जाए रोजाना की कमाई कि तो आप एक सामान्य मेडिकल स्टोर से भी 5-10 हजार रुपए रोजाना के कमा सकते है।
मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने वाले लोगों कि संख्या इतनी अधिक भी बढ़ जाती है कि आपको कई बार तो 2-3 लड़के रखने पड़ते है जो आपके इस काम को आसान करवाए। वैसे भी आज कल तो सरकारी अस्पताल से भी डॉक्टर ऐसी दवाई लिख कर देते है जो बाहर से ही लेनी पड़ती है।
अब आम आदमी क्या ही करें उसे मजबूरी में बाहर से ही दवाई लेनी पड़ती है, इस काम को शुरू करने के लिए आपको दवाई के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है और आपके पास मेडिकल की डिग्री और मेडिकल स्टोर चलाने का लाइसेंस भी होना चाहिए।
6. Stock Market से कमाओ करोड़ों रुपए
Stock Market एक ऐसी दुनिया है जो आपको गरीब इंसान से बहुत ही जल्दी करोड़पति बना सकती है मगर जो चीज जितनी अच्छी दिखती है उसके नुकसान भी होते है अगर आपको इसके बारे में सही जानकारी नहीं है तो यही Stock Market अच्छे खासे पैसे कमाने वाले इंसान को गरीब भी बना सकती है।
आज कल आप इंटरनेट हर दूसरे तीसरे व्यक्ति को देखते होंगे तो वो Stock Market के बारे में बताता हुआ दिख जाएगा अब ऐसे में आपके भी मन में जरूर आता होगा कि हम स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमा सकते है तो इसके लिए मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि,
आप जब भी स्टॉक मार्केट में निवेश करना शुरू करे पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करें उसके बाद ही निवेश करना शुरू करें और अपनी कमाई का कुछ प्रतिशत पैसा ही निवेश करे।
जिससे अगर आपके स्टॉक्स के दाम कम भी होते है तो आपका थोड़ा ही पैसा नुकसान में जाएगा और जीवन व्यपन करने के लिए आपके पास पैसा पहले से ही होगा।
तो स्टॉक मार्केट शुरू करने के लिए आपको अपने गांव से बाहर दूर जाने कि कोई भी जरूरत नहीं है, गांव मे ही मोबाइल या कंप्युटर के मदद से आप स्टॉक मार्केट में ट्रैडिंग करके पैसे कमा सकते है।
स्टॉक मार्केट के बारे में सीखना चाहते हो तो उसके लिए YouTube पर आपको बहुत सारे Videos मिल जाएंगे जहां पर Stock Market के Expert लोगों ने वीडियो बनाए हुए हा कि आपको Trading / Stock Market शुरू कैसे करना है? इनमे क्या चीज कैसे होती है सभी चीजे विस्तार से बताई जाती है।
Stock Market में पैसे निवेश करने के लिए आपके पास पहले से पैसा होना जरूरी है और इस काम को करने के लिए काभी किसी से उधार पैसे मत लेना वरना ये बहुत ही भारी पड़ सकता है और शुरुआत में केवल सीखने के लिए थोड़े-थोड़े पैसे ही निवेश करने चाहिए।
अगर आपके पास शुरुआती दौर में पैसे नहीं है तो आप कोई काम करके पैसे पैसे कमाओ और नौकरी या आप जो काम कर रहे हो उसके साथ ही में स्टॉक मार्केट या ट्रैडिंग करो इसके लिए अपनी नौकरी को मत छोड़ो।
आशा करता हूँ कि आपको स्टॉक मार्केट के बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी मिल ही चुकी है और आपको अगर ज्यादा जानकारी चाहिए तो नीचे जो वीडियो है उससे आप बाकी जानकारी ले सकते है।
7. Reels बनाकर पैसे कमाए
Videos बनाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है जैसे सबसे पहले वीडियो किस बारे में बनाना है उसे सोचना, वीडियो को अच्छे से रिकार्ड करना और बाद में उसे एडिट करने के बाद ही इंटरनेट पर अपलोड किया जाता है मगर बात की जाए तो छोटे Videos यानि कि Instagram Reels या YouTube Shorts की तो यहाँ पर आपको YouTube Full Video के मुताबिक कम मेहनत करनी पड़ती है।
अगर आप चाहे तो एक दिन में 5-10 वीडियो भी आराम से बना सकते है और आज कल अधिकार लोग बड़े Videos देखने के बजाय छोटे वीडियो ही देखना पसंद करते है, यही कारण है कि आप देखते होंगे इन दिनों बहुत सारे Content Creator Reels या YouTube Shorts बनाते है।
तो अगर आपके पास भी कोई Talent या Skills है जिसका वीडियो बनाकर आप Internet पर अपलोड कर सकते है तो आप उनका वीडियो रिकार्ड करके अपलोड करना शुरू कर दीजिए हो सकता है कि आपका वीडियो भी वायरल हो जाए और आपके भी लाखों सब्स्क्राइबर या फॉलोवर्स हो जाए।
हाल ही में आपने देखा होगा कि Reels Video बनाने वाले Ankit Baiyanpuria के Videos बहुत ही अधिक VIral हुए जिससे वजह से उन्हे नाम और पैसा दोनों ही मिला वो भी हरियाणा के सोनीपत जिले के एक छोटे से गांव से ही वीडियो बना रहे थे।
रील्स वीडियो बनाने के लिए आपको केवल स्मार्टफोन और अच्छे इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी बस आपको ध्यान इस बात का देना है कि आप जब भी वीडियो बनाना शुरू करें तो ऐसा वीडियो बनाए जिसे लोग पसंद करे और शेयर भी करें।
8. Blogging करके आप भी कमा सकते है लाखों रुपए
जब भी आप घर बैठे पैसे कमाने के तरीके के बारे में इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो वहाँ पर आपको ब्लॉगिंग का नाम जरूर दिखाई देगा क्योंकि ये एक पैसे कमाने का ऐसा तरीका है जो कई वर्षों से चला या रहा है और कई ऐसे लोग है जिनके इसी काम को करके करोड़ों रुपए भी कमाए है।
अगर आपको भी लिखना पसंद है तो आपके लिए Blogging अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि जैसा कि आप जानते होंगे ब्लॉगिंग में Text Content के माध्यम से ही लोगों को जानकारी देनी होती है।
यदि आपकी Writing Skill अच्छी होगी तो लोगों को पढ़ने में अच्छा लगेगा और वो आपके ब्लॉग को पढ़ना पसंद भी करेंगे तो ऐसे में गूगल आपके ब्लॉग कि रैंकिंग को जरूर बढ़ाएगा।
मगर अब केवल इतने से काम नहीं चलेगा आपको Seo के बार में भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि इन दिनों Competition काफी बढ़ चुका है अधिकार लोग blogging के तरफ जा रहे है इस माध्यम से आप अपने गांव या घर से ही काम करके पैसे कमा सकते है।
इसलिए पहले आप ब्लॉगिंग के बारे में अच्छे से सीखिए कि Domain, Hosting, Backlinks .etc ये सभी चीजे क्या होती है तभी जाकर आप अच्छे से इस काम को करके पैसे कमा सकते है।
और कभी भी ब्लॉगिंग में शॉर्टकट के पीछे मत भागना क्योंकि ये आपको Short Term में पैसे तो कमा कर दे देगा मगर हमेशा उन तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा पान संभव नहीं है।
9. किताब की दुकान खोलकर कमाओ पैसे
गांव के अधिकतर बच्चे अपनी पढ़ाई पर बहुत ही ध्यान देते है तो उन्हे अपनी पढ़ाई करने के लिए किताब-कॉपी, पेन, पेंसिल इस तरह के चीजों कि जरूरत पड़ती रहती है तो अगर आप किसी स्कूल या कॉलेज के आस-पास मे ही स्टैशनेरी की दुकान खोलते है तो आपकी ये दुकान बहुत ही बढ़िया चलेगी।
आपको ये बात बहुत अच्छे से मालूम होगी कि स्टूडेंट्स लाइफ में पैसों की बहुत ही दिक्कत होती है तो स्टूडेंट्स हर जगह पर डिस्काउंट ही खोजते रहते है अगर आप अपनी स्टैशनेरी की दुकान पर भी किताबों या कॉपी पर डिस्काउंट देंगे तो ज्यादा से जदाय स्टूडेंट आपके ही दुकान से चीजे खरीदना पसंद करेंगे।
किताब की दुकान खोलने के लिए आपके पास 50-60 हजार रुपए होने चाहिए जिसमे आप सभी कितबे और दुकान, बिजली का खर्च ये सभी चीजों के लिए जरूरत पड़ेगी, साथ ही आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि आपके दुकान के नजदीक में किताबों की मार्केट कहाँ पर है जहां से सस्ते में किताब कॉपी मिलती हो।
यदि आपको ये सभी चीजे मालूम है तो आप आसानी से किताब का बिजनेस शुरू कर सकते है जिसे आप अपने गांव में रहकर भी शुरू कर सकते है।
10. मिनी बैंक चालू करके पैसे कमा सकते है
जैसा हमने आपको इस आर्टिकल के शुरुआत में बताया था कि अगर आप लोगों की परेशानियों को दूर या कम कर पाते है तो आप आसानी से पैसे कमा पाएंगे। अब आप अगर गांव मे रहते होंगे तो ये बात बहुत अच्छे से जानते होंगे कि गांव में रहने वाले लोगों को बैंक में पैसे जमा करने के लिए भी बहुत दुरे जाना पड़ता है।
और अगर वहाँ जाकर भी आपका काम न हो पाए तो ऐसे में दिमाग का दही हो जाता है, तो गांव वालों इसी समस्या को दूर करने के लिए लगभग सभी बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी बैंक की सुविधा दी जाती है जहां से उनके बैंक ग्राहक पैसे जमा करना, पैसे निकालना या उनके अकाउंट में कितने पैसे बचे हुए है ये सभी काम मिनी बैंक द्वारा ही हो जाते है।
तो अगर आपको कंप्युटर चलाना आता है और आप पढे लिखे हुए है तो ऐसे में आप मिनी बैंक सेवा के लिए रेजिस्ट्रैशन कर सकते है। जब बैंक आपके द्वारा किए गए रेजिस्ट्रैशन को Approve कर देगा तो उसके बाद आपको कुछ दिनों की ट्रैनिंग दी जाती है उसके बाद मिनी बैंक चलाकर आप गांव में ही रहकर आराम से पैसे कमा सकते है।
जिसमे आप गांव में रहने वाले लोगों के बैंक अकाउंट चालू करना, पैसे जमा करवाना, Bank Account Open करवाना निकलवाना या ट्रैन्स्फर करवाने इत्यादि कामों को पूरा करके पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष:-
मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारा ये आर्टिकल जिसमे Gaon Me Paise Kamane Ke Tarike / गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई है, ये आपको जरूर पसंद आए होंगे अगर आप इसी तरह के और भी पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पर दिए हुए बाकी पोस्ट को पढ़ सकते है।
ध्यान दे कि हर व्यक्ति के लिए पैसा कमाना आसान नहीं होता है तो आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही आपको फल मिलेगा इसीलिए आप कभी भी मेहनत करने से पीछे मत हटिए। हमने आपको यहाँ पर जो गांव मे रहकर पैसे कमाने के तरीके कि लिस्ट दी है।
उन्मे बताए गए तरीकों के बारे में पहले इंटरनेट से ही अच्छे से जानकारी लीजिए उसके बाद आप भी इन कामों को करके पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है।