Reels Viral Kaise kare 2024? इन तरीके से 100% Viral होगी वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Reels Viral Kaise Kare 2024:- दोस्तों क्या आप भी अपने Instagram Reels को Viral करना चाहते है तो इसके लिए कुछ बहुत ही सिम्पल के स्टेप्स है जिन्हे फॉलो करके आप कुछ ही दिनों के अपने Reels Video को Viral करवा सकते है। 

मैं आप सभी को इसके बारे मे बहुत ही अच्छे से जानकारी दे सकता हूँ क्योंकि हमारा एक Instagram Page है जहाँ पर Mobile और Internet से जुड़ी जानकारी और Applications के Reviews वाली Reels Upload की जाती है अभी कुछ दिन पहले ही उस पर 100K Followers Complete हुए है। 

यदि आप उस Page को देखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढे मैंने इसी पोस्ट मे उस Page का नाम भी बताया हुआ है। अगर आप भी इंटरनेट पर Reels Viral Trick In Hindi के बारे मे खोज रहे थे तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको किसी भी ट्रिक को जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Reels Viral kaise kare

Instagram Reels Viral Kaise Kare?

Instagram Reels जहाँ पर आपको 60 Seconds तक के Video को Upload कर सकते है, ये वीडियो Vertical Mode मे Shoot की हुई होती है। जिसमें आप Dance, Acting, Comedy, Vlogs और Tech Video इस तरह के वीडियो को Upload कर सकते है। 

या आपके पास कोई ऐसा Content Idea है जिसे अभी तक Instagram पर कोई भी नहीं बना रहा है तो उन्हे भी आप Instagram Reels पर Upload करके Viral कर सकते है। 

तो नीचे हमनें Instagram Reels Viral करने के लिए कुछ जरूरी चीज बताई हुई है यदि आप इन्हे अपने Page पर Follow करते है आपके वीडियो जरूर Viral हो जाएंगे। 

इसे भी पढे :- Instagram Follower Badhane Wala App – 10k Followers/Day

1. Choose Niche / Topic 

मैंने यह देखा है कि अधिकतर लोग यही गलती करते हैं कि वह अपने Instagram पेज पर हर तरह के वीडियो को Upload करने लगते हैं। जिसके वजह से Instagram आपके कांटेक्ट को सही से समझ नहीं पाता है। 

इसीलिए आप वीडियो बनाने से पहले यह सोच ले कि आप जो भी वीडियो बनाएंगे वह किन टॉपिक पर होंगी, यदि आप ऐसा करते हैं तो Instagram आपके पेज को अच्छे से समझता है और जो भी लोग आपके टॉपिक वाली वीडियो को देखना पसंद करेंगे वह उन्हें ज्यादा से ज्यादा दिखाने का प्रयास करेगा। 

आप हमेशा बहुत टॉपिक चुनिए जिसमें आप लंबे समय तक वीडियो बना सकते है या फिर आपने जो टैलेंट है उसी को लेकर आप वीडियो बनाइए इससे आपको वीडियो बनाने में भी कम समय लगेगा और लोग भी आपके वीडियो को देखना पसंद करेंगे। 

2. Consistent Reels Upload करें

जैसा मैंने आप सभी को बताया था कि हमने अपने एक Instagram पेज पर हाल ही में 100K Followers को पूरा किया है, उस पेज की Grow होने का कारण यही था, कि हमने वहां पर रोजाना 1-2 Reels Video Upload किए हैं। 

इसके लिए आप वीडियो बनाने से पहले ही किसी नोटपैड या कॉपी पर अगले 30 दिनों के लिए जो भी वीडियो बनाने वाले हैं उन सभी के टाइटल या टॉपिक को पहले ही लिख लीजिए। 

ऐसा करने से आप कंसिस्टेंट रहकर Video Upload कर सकते हैं क्योंकि अगर आप रोजाना वीडियो रिकॉर्ड करेंगे तो उस समय पर आपको कांटेक्ट रिसर्च करने का समय नहीं मिल पाता है। 

3. Trending Music का इस्तेमाल करें

आप Instagram Reels पर किसी भी तरह का वीडियो बनाइए मगर वहां पर हमेशा Trending Music का ही इस्तेमाल करें ऐसा करने से आपके वीडियो की Reach ज्यादा लोगों तक पहुंच पाती है। 

आप हमेशा Trending Music पर नजर रखें जैसे अभी हाल ही में एक Instagram Music बहुत Viral हुआ था जो था “पतली कमरिया मोरी हाय हाय” इस वीडियो पर जितनी भी लोगों ने Reels वीडियो बनाया वह सभी Viral हुए हैं। 

अगर आप अपनी वीडियो में खुद की आवाज का इस्तेमाल कर रहे हैं तभी भी आप Trending Music का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप जो भी Music को चुने तो Video Upload करते समय ओरिजिनल ऑडियो की आवाज को  सो पर रखें और Music वाली आवाज को जीरो पर सेट कर दीजिए। 

मैं यहाँ पर आपको जितनी भी चीजें बता रहा हूं वह सभी पहले मैंने अपने पेज पर एक्सपेरिमेंट किया है और जो Instagram अच्छे फॉलो कर लिए हुए हैं वह सब भी इन्हीं चीजों को बताते हैं। 

इसे भी पढे :- Instagram पर Likes Badhane Wala Apps [1 मिनट में 500 Likes आएँगी ]

4. Video की Length 15-20 Seconds ही रखे

आप जब भी वीडियो बनाना शुरू करें तो अपने वीडियो की स्क्रिप्ट हमेशा इतनी ही लिखें कि वह वीडियो जरूर बने तो मात्र 15 से 20 सेकंड में ही खत्म हो जाए। 

अब आपको ऐसा लग रहा होगा की 15 से 20 सेकंड में अच्छा वीडियो नहीं बन पाएगा मगर ऐसा नहीं है काफी लोग शुरुआत में इतनी छोटी ही वीडियो बनाते हैं। 

इसके पीछे एक कारण भी है कि अगर आप 50 से 60 सेकंड तक के वीडियो बनाओगे तो बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो आपके वीडियो को लास्ट तक देखेंगे। 

इसीलिए अगर आप छोटे वीडियो बनाओगे तो उसके वजह से Instagram की नजर में आपकी वीडियो पर ऑडियंस का इंगेजमेंट काफी अच्छा रहेगा जिसके कारण वह आपके वीडियो को ज्यादा लोगों को दिखाने का प्रयास करेंगे। 

5. Reels वीडियो बनाने से पहले हमेशा Script लिखे 

Reels Video Viral करने के लिए Recording शुरू करने से पहले उसके लिए Script जरूर लिखे, ऐसा करने से आप जो वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं उसमें बहुत कम समय लगता है और जो चीजें आपको वीडियो में बतानी है कई बार रिकॉर्डिंग के समय उन्हें भूल जाते हैं और दोबारा से आपको वीडियो रिकॉर्ड करना पड़ता है। 

अगर आप अच्छा वीडियो बनाएंगे तभी आप का Video Viral होगा और अच्छा वीडियो बनाने के लिए हमें स्क्रिप्ट लिखना बहुत ज्यादा जरूरी है यह चीज उन लोगों के लिए लागू नहीं होती है जो डांस वीडियो बना रहे हैं या सिंगिंग की वीडियो बना रहे हैं। 

मगर वह लोग जो कॉमेडी वीडियो बना रहे हैं या अपनी वीडियो के माध्यम से लोगों को कुछ सिखाना चाहते हैं तो अगर वह अपना Instagram का Video Viral करवाना चाहते हैं तो उन्हें स्क्रिप्ट लिखना जरूरी है। 

6. Video की Quality अच्छी रखे

हमेशा याद रखें वीडियो की क्वालिटी अच्छी होगी तभी आपका Reels Video Viral हो पाएगा। अब यहां पर क्वालिटी अच्छा रखने से मेरा मतलब यह नहीं है कि कल आप आई फ़ोन खरीद कर उससे वीडियो बनाएं अगर आपका बजट है तभी आप यह सभी चीजें करें वरना आप 10-15 हजार के एंड्राइड मोबाइल से भी अच्छी वीडियो बना सकते हैं। 

अगर आप घर में वीडियो बना रहे हैं तो उसके लिए वीडियो का Background अच्छा रखने का प्रयास करें और जिस कमरे में वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं उसमें लाइट का ध्यान जरूर रखें आपके चेहरे पर सही ढंग से लाइट दिखनी चाहिए। 

अगर आप यह सभी चीजें नहीं करना चाहते हैं तो इससे बेहतर तरीका यही है कि आप अपनी जो भी वीडियो रिकॉर्ड करें उसे आउटडोर या घर से बाहर ही रिकॉर्ड करने का प्रयास करें क्योंकि यदि आप बाहर वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो वहां पर आपको लाइट बहुत अच्छी मिलेगी। 

जिसकी वजह से वीडियो की क्वालिटी बहुत अच्छी दिखती है मगर यहां पर आपको अपने ऑडियो का भी ध्यान रखना होगा अगर आपको लग रहा है कि वीडियो में ज्यादा शोर आ रहा है तो उसके लिए आप ₹500 का कोई भी माइक खरीद सकते हैं जिससे बाहर का चोर बिल्कुल भी वीडियो में सुनाई नहीं देगा। 

इसे भी पढे :- Instagram Par Website Me Kya Likhe?

7. Normal Instagram Account को Professional Account में बदले 

क्या आप भी अपने नॉर्मल Instagram Account सेReels Video Upload कर रहे हैं और वह Viral नहीं हो रही है तो ऐसे में आप अपने सामान्य Instagram Account को आज ही Professional Account में Convert करें। 

ऐसा करने से आपको बहुत सारे बेनिफिट मिलते हैं जैसे कि पिछले 7 दिनों में आपके Account को कितने लोगों ने देखा है आपकी जो भी Video Upload किए जा रहे हैं उन्हें कितने लोग देख रहे हैं कहां से देख रहे हैं और कितने समय तक देख रहे हैं यह सभी चीजें प्रोफेशनल Account से पता लगाई जा सकती हैं। 

या अगर मैं सरल भाषा में कहूं तो आप अपने Instagram Account का Insights देख सकते हैं जो आपके Instagram Reels Video VIral करने में काफी मदद करता है। 

8. सही समय पर Reels Video Upload करें

क्या आप भी जब मन में आया तभी Video Upload कर देते हैं अगर ऐसा कर रहे हैं तो यही कारण हो सकता है कि आपके Video Viral नहीं हो रहे हैं। मुताबिक Instagram Expert के अनुसार आप जब भी Video Upload करें उसे किसी एक समय पर ही Upload करें ऐसा करने से आपके फॉलोवर्स को यह पता चलता है कि आप कितने बजे रोजाना Video Upload करते हैं। 

और समय हमेशा ऐसा रहे की जैसे ही आप Video Upload करते हैं उसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाए अधिकतर लोग हमेशा शाम को 8:00 बजे के आसपास Video Upload करते हैं यह समय इसलिए चुना गया है क्योंकि अधिकतर लोग अपने नौकरी स्कूल कॉलेज इन सभी चीजों से फ्री होकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। 

इसे भी पढे :- Instagram Audio Download कैसे करें ?

तो अगर आप भी इस समय पर अपनी वीडियो को Upload करते हैं तो ऐसे में आपके Reels पर ज्यादा Reach मिलेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा Views मिलेंगे और Reels Video VIral होना पक्का रहता है। 

9. अपने Followers के Comments और Messages Reply जरूर करें

अगर आपकी भी Reels पर थोड़े बहुत व्यूज आने लग गए हैं और आपके Followers कॉमेंट और मैसेज कर रहे हैं तो आप उनके कॉमेंट और मैसेज का जवाब जरूर दें भले इसके लिए आप अलग से समय निकालिए मगर उनको रिप्लाई जरूर करें। 

ऐसा करने से आपका और ऑडियंस के बीच में एक रिलेशन बिल्ड होता है जिसके वजह से जब आप कोई भी नया Video Upload करेंगे तो वह तुरंत उसे लाइक करेंगे और आपकी वीडियो को भी पूरा देखेंगे इसकी वजह से एक ट्रस्ट बनेगा और Instagram आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक दिखाएगा ताकि आपका Reels Video Viral हो सके। 

10. अपने टॉपिक वाले दूसरे Creators के साथ Collab करें

अगर आप Reels Video बना बना कर थक गए हैं और आपका Video Viral नहीं हो रहा है तो ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिसके इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो को Viral करवा सकते हैं। 

उसके लिए सबसे पहले आपको ऐसे क्रिएटर को सर्च करना है जिसके Followers लगभग आप के आस पास ही हूं और वह उसी टॉपिक पर वीडियो बनाते हो जिस पर आप बनाते हैं ऐसा करने से आपको और उस दूसरे Creator दोनों को फायदा जरूर मिलेगा। 

आप कोई एक वीडियो बनाएं जिसमें दो जने मिलकर उस वीडियो को बना रहे हो जिसे हम Collab भी कहते हैं ऐसा करने पर उनके ऑडियंस को आपके बारे में जानकारी मिलेगी और आपके ऑडियंस को उस दूसरी क्रिएटर के बारे में जानकारी मिलेगी। 

इसे भी पढे :- Manish Kashyap Ka Whatsapp Number और मोबाइल नंबर क्या है?

इसी तरीके से आप हर 10 से 15 दिन में एक वीडियो दूसरे क्रिएटर के साथ Collab करके बनाएं और देखिए किस तरीके से आपके पेज पर Followers आने शुरू हो जाएंगे और धीरे-धीरे आपके सभी Video Viral भी जा सकते हैं। 

इसी तरह के और भी बहुत सारे तरीके हैं जिनके इस्तेमाल करके आप अपने Instagram Reels Viral कर सकते हैं अभी के लिए मैं आपको केवल 10 तरीके ही बताए हुए हैं अगर आप ज्यादा के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता दीजिए। 

Reels Viral Kaise Kare [FAQs]:-

रील कैसे वायरल हो सकती है?

रील वायरल करने के लिए आपको ऐसा वीडियो बनाना होगा जिसे लोग पूरा देखे और उससे उन्हे Value मिले, इसके लिए आप 15-20 Seconds का Video बनाए जिसकी Quality पर भी ध्यान रखे और जब Reel Upload करें तो उस समय पर Trending Music Add करना न भूले।

रील पर कितने व्यूज वायरल होते हैं?

रील वायरल होने की परिभाषा सभी के लिए अलग होती है मगर वायरल शब्द इस्तेमाल होने का मतलब ये है कि आपके वीडियो पर Million मे Views होने चाहिए।

इंस्टाग्राम पर रील का ऑप्शन क्यों नहीं आ रहा?

कई बार New अकाउंट होने के वजह से रील का ऑप्शन नहीं दिखता है इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना है और वो अपने आप ही दिख जाएगा।

वायरल रीलों के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है?

Viral Reels पर Instagram Bonus देता है मगर अभी के सभी लोगों को नहीं मिल है, जिन्हे मिल है अगर उनके Reels Viral होते है तो उन्हे $100-$1200 तक मिल सकते है।

Final Words :- 

अगर आप भी Instagram पर फेमस होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने Reels को Viral करना होगा जिसमें आपकी मदद हमारा ये पोस्ट कर सकता है। जहाँ पर हमने आपको “Reels Video Viral Kaise Kare?” के बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है। 

अगर आपको इसके अलावा कुछ और भी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेन्ट बॉक्स दिया गया है वहाँ पर कमेन्ट कर दीजिए या Instagram पर भी सवाल पूछ सकते है। 

Leave a Comment