WIFI कैसे लगावाये ? घर पर Wifi कैसे लगवाते है पूरी जानकारी हिंदी में

WIFI Ghar may Kaise Lagwaye in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप WiFi Connection कैसे ले? या फिर आप कैसे Unlimited और High Speed Internet का फायदा बहुत ही कम कीमत पर कैसे उठा सकते है।

दोस्तों यह तो आप भी जानते होंगे कि Lockdown के बाद अधिकतर लोग घर पर रहकर ही काम कर रहे हैं जिस वजह से काम करने के लिए1.5 या 2 gb डाटा भी हमें कम पड़ने लगा है, इसलिए हमें High Speed Internet की जरूरत बहुत ज्यादा पड़ने लगी है और अधिकतर लोगों के मन में यही सवाल रहता है कि इस स्पीड को मेंटेन रखने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए।

यदि आप भी स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं या फिर आपकी मोबाइल का डाटा खत्म हो जाता है जिसके कारण आपका काम रुक जाता है।

आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने घर पर एक ब्रॉडबैंड कनेक्शन या फिर वाई फाई लगवा सकते हैं वर्तमान समय में इंटरनेट की दुनिया इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आप WIFI को विभिन्न प्रकार के मोबाइल एप के द्वारा भी maintain कर सकते हैं।

wifi kaise lagwaye

इसके लिए आपको कंपनी के WIFI Mobile App को Install करना होगा उसके बाद आसानी से आप WIFI को maintain कर सकते हैं।

यदि आप आपके मैं घर WiFi लगवाना चाहते हैं और यदि आपने पहले से इंटरनेट कनेक्शन लगवा लिया है लेकिन आपका वाईफाई सही से काम नहीं कर रहा है यह सही स्पीड नहीं दे पा रहा है।

यह हो सकता है कि बाय-बाय कि पूरे सिग्नल नहीं मिल पाते हो तो बस आपके सभी सवालों के जवाब आज इस लेख में आपको मिल जाएंगे  बस आपको  इस लेख को आप को अंत तक पढ़ना होगा।

वाईफाई कितने प्रकार के होते हैं ? (Types of Wifi )

1Wi-Fi-802.11a.
2Wi-Fi-802.11n.
3Wi-Fi-802.11b.
4Wi-Fi-802.11g.

घर पर वाईफाई कैसे लगवाएं ? ( WIFI Ghar may Kaise Lagwaye in Hindi)

यदि आप आपके घर पर वाईफाई लगवाना चाहते हैं तो इससे पहले आपको कुछ बातों की जानकारी होना चाहिए ताकि आप जो वाईफाई लगवाए उसकी कवरेजपूरे घर में आसानी से रहे और आपको एक अच्छा हाई स्पीड इंटरनेट मिल सके इसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है।

सही वायरलेस डिवाइस का चयन करें?

यदि आप वाईफाई लगवाना चाहते हैं तो  वायरलेस कवरेज के लिए सही डिवाइस का चुनना बहुत ज्यादा जरूरी है यदि आपका कवरेज एरिया बड़ा है तब आपको राउटर की जगह Access point  या mesh network  लगवाना चाहिए।

परंतु यदि आप बहुत छोटे रिया में वायरलेस कवरेज करवाना चाहते हैं तो आपको सामान्य वॉयरलैस राउटर या high power राउटर लगवा लेना चाहिए।

Router कि सही जगह चुने

यदि आप अच्छी कनेक्टिविटी चाहते हैं तो वाईफाई डिवाइस की पोजीशन भी बहुत महत्वपूर्ण होती है इसलिए आपको घर के बीचो-बीच या फिर किसी ऊंची जगह पर राउटर या एक्सेस प्वाइंट लगवाना चाहिए।

जिससे कि आपके घर के हर कोने में सिग्नल आसानी से  पहुंच सके और आपको एक बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ इंटरनेट की स्पीड प्राप्त हो सके।

WiFi Frequency set सही कैसे करें ?

यदि आपने100+mbps नेट की स्पीड ली हुई है तो यह स्पीड आम बात हो गई है लेकिन फिर भी यदि आपको इंटरनेट की सही स्पीड नहीं मिल पा रही है तो आपको डबल बॉन्ड राउटर इंस्टॉल करना होगा क्योंकि नॉर्मल राउटर  बस100+mbps इंटरनेट की स्पीड को ही सपोर्ट कर सकता है। 

परंतु यदि आप Dual bond  राउटर का यूज़ करते हैं तो यह आपको2.4 से लेकर5ghz  तक की फ्रीक्वेंसी का उपयोग कर सकते हैं इसका मतलब यह हुआ कि यदि आप राउटर की पास ही है तो आपको 5G कनेक्ट करके काम कर सकते हैं।

ताकि आपको हाई स्पीड इंटरनेट मिल सके परंतु यदि आप राउटर से कुछ दूरी पर है तब आपको2.4 ghz की Frequency पर कनेक्ट होकर काम करना पड़ेगा इसका कवरेज एरिया बहुत अधिक होता है।

घर पर वाई फाई कनेक्शन लगवाने के लिए यह Steps Follow करें |

  • यदि आप आपके घर वाईफाई का कनेक्शन करवाना चाहते हैं तो आपको निम्न बातों को ध्यान रखना होगा।
  • सबसे पहले आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि जिस एरिया में आप WiFi का कनेक्शन करवाना चाहते हैं उस एरिया में किस कंपनी का ब्रॉडबैंड कनेक्शन सर्विस दे सकता है।
  • वर्तमान समय में हमारे देश में चाय टेलीकॉम कंपनियां  बीएसएनल जिओ एयरटेल औरAct  हे जोकि ब्रॉडबैंड सर्विस लोगों तक बहुत ही आसानी से पहुंचा रही है।
  •  यदि आप इनमें से किसी भी कंपनी की सर्विस लेना चाहते हैं तो उस कंपनी मैं कॉल करके सर्विस प्लान के बारे में पता कर सकते हैं और इसके बाद आप यह तय कर सकते हैं कि किस कंपनी के द्वारा आपको सही सर्विस मिल सकती है।
  • यदि आप इन कंपनी के लोगों से सर्विस नहीं लेना चाहते हैं तो आपके एरिया में कुछ लोकल केबल कलेक्शन करने वाले लोग भी उपस्थित होते हैंजो कि आपको यह सर्विस प्रदान कर सकते हैं।
  • वर्तमान समय में बीएसएनल पूरे भारत में ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर रही है यदि आप चाहें तो इस कंपनी से  भी कनेक्शन ले सकते हैं। यदि आपकी एरिया में जो कंपनी सर्विस प्रोवाइड कर रही है आप उस कंपनी से बात करके भी उसका कनेक्शन ले सकते हैं।
  • आपने जिस कंपनी की सर्विस लेने के लिए सोच लिया है उसके द्वारा आपको वाईफाई राउटर मॉडेम इथरनेट केबल आदि सभी कनेक्टिंग करने वाले उपकरण दिए जाएंगे। 
  • जैसे कि आपको कनेक्शन मिल जाता है और  साथ ही जरूरी उपकरण भी मिल जाते हैं तब आपको राउटर को मॉडर्न से कनेक्ट करना होगा इसके लिए आपको इथरनेट केबल की सहायता लेनी होगी।
  •  WAN/ WLAN /Internet के कनेक्शन लेने होंगे।
  •  इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर से इथरनेट केबल या वाईफाई को कनेक्ट करना होगा इसके लिए आपको कंप्यूटर के LAN पोर्ट को इथरनेट केबल से जोड़ना होगा।
  • यदि आपके घर में सॉफ्टवेयर पहले से ही उपलब्ध है तो आप सीधे इसे इंस्टॉल कर सकते हैं यदि है आपकी सॉफ्टवेयर में उपलब्ध नहीं है तब इसको रूटर में सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना होगा।
  •  इसके बाद आपको अपनी वाईफाई नेटवर्क का नाम पासवर्ड और सिक्योरिटी एंटर करना होगा ताकि आपके वाईफाई को दूसरे लोग इस्तेमाल ना कर सकें।
  •  अब आपको रूटर में Web Address डालकर उसे configur पेज से ऐड करना होगा जो कि आपको डॉक्यूमेंट में या मैनुअल मैं मिल जाएगा।
  • अब आपको इंटरनेट कनेक्शन की संपूर्ण जानकारी भरनी होगी जिससे कि यूजर्स को इसमेंDNS  और IP एड्रेस की भी जानकारी fill करनी होगी।
  • इतना करने के बाद अब यूजर्स को वायरल सेटिंग करनी होगी जिसके द्वारा  यदि यूजर चाहे तो घर के वाईफाई नेटवर्क का नाम भी बदल सकते हैं।और पासवर्ड भी चेंज कर सकते हैं इसके साथ ही आपको WPA2 की सिक्योरिटी incration के ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं।
  • अब आप हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि आपका वाईफाई कनेक्शन पूरी तरीके से कंप्लीट हो चुका है। और आप आपके घर के हर कोने में इसका उपयोग है आराम से कर सकते हैं ।
  • यदि आपको वाईफाई कनेक्शन की सेटअप में कोई दिक्कत आ रही हो। तो आप चाहें तो उस कंपनी की सर्विस प्रोवाइडर या फिर अपने एरिया के लोकल वाईफाई सर्विस प्रोवाइडर से भी मदद लेकर इस कनेक्शन को सेटअप कर सकते हैं।

FAQs – वाईफाई कैसे लगवाए?

Q1. WIFI लगावाने मे टोटल कॉस्ट कितना आयेगा?

WIFI लगवाने का टोटल कॉस्ट लगभग 3000 से 5000 के बीच में आएगा इसमें आपको 1-3 महीने तक का बैलेंस फ्री दिया जाएगा।

Q2. WIFI का फुल फॉर्म क्या होता है?

 WIFI का फुल फॉर्म  Wireless Fidelity

आज आपने सीखा

दोस्तों इस लेख में हमने आपको WIFI Ghar may Kaise Lagwaye in Hindi इसके बारे में विस्तार उनसे सभी जानकारी बताइए आज के समय में वाईफाई का उपयोग बहुत ज्यादा हो गया है सभी काम ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं। 

जिसके कारण इंटरनेट  की हाई स्पीड लोगों को जरूरत बन गई है हमने वाईफाई से  जुड़ी सभी जानकारी किस लेख में आपके लिए साझा की है आशा करते हैं। दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।

इसे भी पढ़े:-

Leave a Comment