Jio balance Check online 2024 – जिओ में डेटा चेक कैसे करे ?

Jio balance Check online – नमस्कार दोस्तों, आज का ये पोस्ट उन लोगो को के लिए होने वाला है जो भी जिओ का सिम कार्ड इस्तेमाल करते है, और वो ये जानना  चाहते है कि Jio Balance Check Kaise Kare तो अगर आप भी ये सीखना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

जिस तरह से हम अपने एयरटेल आइडिया और वोडाफोन के नंबरों में रिचार्ज कराते हैं और उसके बाद हम उसका बैलेंस भी चेक करते हैं कि हमारे सिम कार्ड में कितना बैलेंस बचा हुआ है,

ठीक उसी तरह से हम अपने जिओ में भी चेक कर सकते हैं कि हमने कितना इंटरनेट इस्तेमाल किया है और हमारे कितने कॉल्स बच रहे हैं या कितने मिनट्स बच रहे हैं तो यह सारी चीजें भी हम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से हम जिओ बैलेंस चेक ऑनलाइन करते है।

Jio Balance Check Online

बहुत सारे लोगो जिओ के सिम कार्ड में रिचार्ज करा लेते है मगर उनको मालूम नहीं होता है कि वो किस तरह से अपने Jio Sim Card के बचे हुए Balance को चेक कर सकते है।

इस फिर कितना Data बचा हुआ है, कब किसको आपके मोबाइल से किस नंबर पर कॉल किया गया या कहे तो जिओ के नंबर की सभी Call Details भी निकल सकते है।

तो इसके बारे में मैं आपको दो तरीके बताऊंगा जिनसे ये सारी चीज़े कर सकते है।

  1. Missed Call करके
  2. My Jio App से

कॉल करके Jio का Balance कैसे पता करे ?

Jio balance Check online करने के आपको इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे मगर  ये जो तरीका है ये बहुत ही सरल है तो और इसमें आपको Balance Check करने के लिए ज़्यादा समय नहीं लगता है।

इस तरीके में आपको बस एक नंबर पर कॉल करना होता है और उस नंबर पर कॉल करने के बाद आपका कॉल अपने आप 2 सेकंड के बाद कट जाती है।

और उसके तुरंत बाद आपको  एक मैसेज आ जाएगा जिसमे सभी जानकारी लिखी होंगी।

जैसे कि :-  आपका इस समय पर कौन-सा Plan Active है, और उसका कितना मिनट कॉल बचा हुआ है और इसी के साथ-साथ डेटा पैक में से कितना MB या GB बचा हुआ है इस तरह के जानकारी मिलती है।

तो इस मैसेज को अपने जिओ के मोबाइल नंबर पर प्राप्त करने के हमे जिओ  के मोबाइल नंबर से 1299 पर कॉल करना होता है।

आप इस नंबर पर कॉल करिये और आपको तुरंत ही मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

मगर इससे भी एक अच्छा तरीका है जहाँ पर कोई भी कॉल नहीं करना होगा और न ही किसी भी तरह के मैसेज के आने का इंतज़ार करना होगा।

तो उसके बारे में मैंने आपको निचे Paragraph वाले में बताया है आप उसको पढ़ लीजिये।

Jio App से Balance Check कैसे करे ?

Jio balance Check online – ये App बहुत ही काम है मगर बहुत सारे लोग इसको इनस्टॉल करना नहीं चाहते है  उनको लगता है बस एक Balance Check करने के लिए हम इस Application को Install क्यों करे।

मगर मैं उनको बता देना चाहता हूँ कि आप इस App का इस्तेमाल केवल Balance Check ही नहीं बल्कि बहुत सारे काम कर सकते है जैसे कि आप इस App से अपने जिओ के मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते है और अगर अपने नंबर की Call Details निकालना चाहते है तो भी चीज़ इसी App से कर सकते है।

तो अगर आप Balance Check  करना चाहते है तो आपको ये App को Open करना है और Menu में जाकर My Plans पर क्लिक कर देना है उसके बाद आप अपने जिओ मोबाइल नंबर के Active Plans के बारे में सारी जानकारी देख सकते है।

जिओ के मोबाइल की जाने वाले सभी कॉल्स के बारे में जानकारी निकलने के लिए हम My Jio App को डाउनलोड करके Open करना है उसके बाद एक छोटा-सा और Process होगा।

जिसमे हमे अपने Jio नंबर से Log-in करना होगा उसके बाद App के Homepage पर ही आपको एक Check Usage का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिये।

फिर आपको सबसे ऊपर Call, Data की एक Category बनी हुई दिखेगी लेकिन हमे केवल Call Details चाहिए इसीलिए हम Call पर क्लिक कर देंगे।

फिर हमारे फ़ोन के स्क्रीन पर सभी Call Details आ जाएंगी अगर हम इसको PDF Format में डाउनलोड करना चाहते है तो वो भी कर सकते है।

इसे भी पढ़े :- 

तो आप लोगो को ये जानकारी (Jio balance Check online ) कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये। और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो इसके शेयर जरूर करे।

1 thought on “Jio balance Check online 2024 – जिओ में डेटा चेक कैसे करे ?”

Leave a Comment