सबसे Best Kar Wala Game 2024 – 2GB RAM वाले फ़ोन में भी चलेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, आजकल सभी लोग अपने-अपने Android Mobile में गेम तो डाउनलोड करते है, तो आज जानेंगे मोबाइल से लिए सबसे अच्छे Kar Wala Game के बारे में

मगर जब आपने कुछ ऐसे भी गेम डाउनलोड किये होंगे जिनके नाम आपको देखने में तो बहुत ही अच्छे लगते है। मगर जब कार चलाने वाला गेम गेम पूरा डाउनलोड हो जाता है,

तो उस गेम उतना कुछ ज़्यादा मज़ा नहीं आता है। क्यूँकि उस गेम के Graphics उतने अच्छे नहीं होते है या फिर वो गेम कुछ अच्छे से काम नहीं करता है। 

तो अगर आपको को गेम खेलने का बहुत शौक है तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बहुत सारे Gaadi Wala Game या Kar Wala Game के बारे में बताने वाला हूँ। जिसको जब आप एक बार खेलेंगे तो आपको इन सभी गेम के Graphics और Animation देखकर बहुत मज़ा आ जाएगा। 

मैं तो बोलता हूँ की आप एक बार इन सभी को एक बार डाउनलोड करके जरूर देखिये और अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आये, तो आप इस पोस्ट को अपने उन सभी दोस्तों को साथ शेयर जरूर करें जिसे भी अपने Android Mobile में गेम खेलना बहुत पसंद है। 

Kar Wala Game
Image Credit:- Extreme Car Driving Simulator (Kar Wala Game)

Kar Wala Game Download कैसे करें?

बहुत कम ही ऐसे लोग होंगे जिनको मोबाइल में Kar Wala Game खेलना पसंद नहीं हो। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी को गेम खेलना पसंद होता ही है।

वैसे तो Android Mobile के लिए Google Play Store पर बहुत सारे Car Racing Game मिल जाएंगे मगर वहाँ पर बहुत सारे ऐसे गेम इतने बेकार होते है जिनको खेलना का मन बिलकुल भी नहीं करता है। 

खैर छोड़िये, हम यहाँ पर बात करने वाले है Android Mobile के 10 सबसे अच्छे Kar Wala Game या Car Wala Game के बारे में,

और यह सभी गेम आपको Google Play Store पर बहुत ही आसानी के भी मिल जाएंगे और ये सभी गेम को आप लोग बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है 

मैंने जो इस लिस्ट में जितने भी गेम रखे है इन सभी गेम को 2020 में भी बहुत ज़्यादा डाउनलोड किया जाता है, इन सभी गेम्स को मैंने खुद खेले  हुए सभी के सभी गेम बहुत ही अच्छे है उम्मीद है ये गेम आपको भी पसंद जरूर आएंगे। 

1. Turbo Driving Racing 3D

तो जैसा कि मैंने आप लोगो को अभी बताया भी था इस लिस्ट में बहुत से ऐसे गेम जो कि बहुत साल पहले रिलीज़ जिया है था।

मगर अभी भी उन गेम्स को लोग डाउनलोड करते है। इस गेम को 4 November 2014 में रिलीज़ किया था और इस गेम को जबसे लेकर आज तक 50 Millions + से भी ज़्यादा बार डाउनलोड किया है। 

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store पर इस गेम का नाम लिखकर सर्च करना होगा या फिर मैंने जो निचे दी है आप उससे डाउनलोड कर सकते है। ये गेम केवल 25 MB का ही है। 

मगर जब आप इस गेम को खेलेंगे तो आपको कही से भी नहीं लगेगा की आप एक 25 MB का गेम खेलकर रहे है। क्यूँकि इस गेम के Graphics इतने अच्छे है

आपको कही से ऐसा महसूस नहीं होने देते है की आप इतने काम MB वाला गेम को खेल रहे है। 

इस गेम में हमें बाकि कारों के साथ Race लगानी होती है, और कार की स्पीड धीरे-धीरे तेज होती रहेगी आपको बाकी कारो में टक्कर नहीं मारनी है।

अगर आप बाकी के कारो में टक्कर मारते है, तो आप ये गेम हार जाएंगे। 

जब आप कार चलाते रहेंगे तो रोड पर आपको अपनी कार को एक ऊपर ट्रक कर चढ़ा देनी होती है जिस्सके की आप कार की दुगनी हो जाती है

और इस तरह से आप बाकी कारो को पीछे छोड़ सकते है। 

2. Extreme Car Driving Simulator

कार वाला गेम के लिस्ट में यह गेम दूसरे नंबर पर आता है। जब आप इस गेम को खेलेंगे तो आपको ऐसा लगेगा की आप सच में ही कार को चला रहे है।

इस गेम के Controls बहुत ही अच्छे है और मजे के बात तो यह है कि इस गेम को भी 2014 में ही रिलीज़ किया है, अभी भी इस गेम को लोग खूब डाउनलोड कर रहे है। 

गेम को डाउनलोड करना बहुत ही सरल है मैंने आपको इस गेम की डाउनलोड लिंक निचे दी हुई है आप उस लिंक पर क्लिक करके इस गेम को डाउनलोड कर सकते है। 

इस को डाउनलोड करने के आपको केवल 50 MB ही खर्च करनी होगी और आप भी इस खेल सकते है, इस गेम के Graphics में कोई भी कमी नहीं है। जब आप गेम खेलेंगे तो आपको बहुत मजा आएगा। 

इस गेम में आपको किसी भी दूसरी कारो के साथ रेस तो नहीं लगानी होती है मगर आपको यहाँ पर कुछ Checkpoints दिए जाते है जिनको आपको लेना होता है।

अगर आप इन सभी Checkpoints को नहीं लेते है तो आप इस गेम के अगले Level को नहीं खेल सकते है। 

इस गेम में दिए गए टास्क धीरे-धीरे कठिन होते जाते है मगर गेम खेलने में मज़ा तभी आता है जब वो वाली Level कठिन हो। जिसको पार करने के अच्छे-अच्छे के हालत ख़राब हो जाए। 

और इस गेम के अच्छी बात मुझे ये लगती है की आपको अपनी कार को बहुत ही थेड़े मेढ़े जगह पर चलानी होती है,

जैसे कि:-  लोहे की बानी हुई पतली-पतली पटरी पर चलकर अपनी कार को हवा में उड़ाकर के Checkpoint लेना होता है। 

3. Hill Climb Racing

इस गेम हो तो शायद आप लोगो ने जरूर खेला ही होगा क्यूँकि ये गेम एक इतना Popular Game था जितना आज के समय में PUBG Mobile है।

इस गेम को आप अपने पुराने Android Mobile जिसमे 1GB या 2GB RAM दी जाती थी, उन मोबाइल में भी आसानी से खेल सकते है। 

ये गेम हमारी इस लिस्ट का सबसे पुराना गेम है, क्यूँकि इस को Google Play Store पर 2012 में  रिलीज़ किया गया था। उस समय इस गेम का डाउनलोड साइज बहुत ही कम था

मगर आप इस गेम बहुत सारी नयी चीज़ो को जोड़ा गया है इसी वजह से इस का डाउनलोड साइज थोड़ा बहुत बढ़ चूका है। 

इस गेम में आपको कार को खुद दूर तक चलाना होता है, अब ऐसा नहीं है आपको अपनी कार को इसके लास्ट पॉइंट तक चलाना है

बाकि जब आप कार को इसके लास्ट पॉइंट तक लेकर जाएंगे तो आपको इसके रास्ते में बहुत सारी ख़राब रस्ते आएंगे। 

जहाँ पर आपको अपनी कार को थोड़ा धीरे-धीरे चलाना होगा। इस कार को बैठे हुए व्यक्ति को आपको गिरने नहीं देना है। अगर को रस्ते में कार से निचे जाता है आप इस को हार जाएंगे। 

जब आप इस गेम को खेल-खेलकर बहुत सारे Coins को इक्कठा कर लेंगे तो आप अपने पुरानी कार को बदलकर कोई भी नयी को जीते गए Coins के सहायता से ले सकते है। 

4. Flying Car Shooting Game

कुछ लोगो को Shooting Game बहुत ही ज़्यादा पसंद आते है, और कुछ लोगो को Racing Game अच्छे लगते है। तो ये गेम एक ऐसा गेम है

जहाँ पर आप कार को चला भी सकते है और साथ ही में आप अपनी कार को हवा में उड़ा सकते है और Machine Gun चलाकर के गेम में बाकी के कार को Machine Gun से ख़तम कर सकते हो। 

ये गेम 2019 में रिलीज़ किया गया था और इस गेम को Google Play Store पर 4.3 की Ratings दी गयी है जो कि एक बहुत ही अच्छी Rating मानी जाती है। 

आपको इस गेम में कुछ ऐसी Super Cars मिल जाएंगी जो कि जमीन पर चलने के साथ-साथ आसमान में भी उड़ेंग,

और इसी के साथ आपको कार के अंदर Machine Gun मिल जाती है जिसको अभी तक आपने Hollywood के मूवीज में ही देखा होगा।  

कुल मिलकर इस गेम में आपको  कार में लगी हुई Machine Gun की सहायता से बाकी कारो को फोड़ देना है

जैसे-जैसे आप सभी कार और Helicopter को फोड़ते जाएंगे आपकी Level बढ़ती जायेगी जिसके आपके पास बहुत सारे Coins भी मिलते रहेंगे। 

और अंत में आपको अपनी कार को कही पर भी सही ढंग से Park (खड़ी) करनी होगी। कार को कहाँ पर Park(खड़ी) करना है वो चीज़ आपको गेम में ही बता दी जायेगी।

जैसे ही आपको गाडी को लगाएंगे तुरंत आप उस Level को पूरा कर लेंगे। 

तो जैसे-जैसे आप Level को पार करते रहेंगे आपको नयी-नयी कार मिलती रहेंगी और भी पहले से भी ज़्यादा ताक़त के साथ।  

5. Dr. Driving 

इस  गेम को करीब 100 Millions से भी ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और अभी लोग इसको डाउनलोड कर रहे है क्यूँकि यह गेम है ही बहुत मज़ेदार,

इन सभी लिस्ट में सबसे ज़्यादा अच्छा गेम मुझे यही वाला लगता है और जब आप इस गेम को खेलेंगे तो एक बार बताना जरूर की आपको ये Kar Wala Game कैसा लगा। 

इस गेम को भी 2019 में ही रिलीज़ किया गया था एक समय पर ये गेम Google Play Store पर सबसे ज़्यादा बार किये गए गेम्स की लिस्ट में एक था।

और अब इस गेम एक पार्ट आ चूका है जिसका नाम Dr. Driving है। 

इस गेम एक एम्बुलेंस होती है जिसको हमें सही ढंग से एक जगह पर Park करना होता है। और इस गेम का Interface कुछ प्रकार का है जिसमे आपको ऐसा लगेगा की सच में कर चला रहे है,

क्यूँकि यहाँ पर कार को मोड़ने के लिए Arrow Buttons नहीं दिए जाते है बल्कि कार की स्टेरिंग ही जाती  है जिसके वजह से गेम को खेलने में और भी मज़ा आ जाता है।  

आपको अपनी कार को रोड पर चलाना होता है और तुरंत की एक मोड़ आ जाता है जहाँ पर आपको अपनी कार को बिना किसी भी दीवार पर टक्कर मारे कार को सही से मुड़ना होगा।

और इसी तरह से कार को चलने के बाद आपको अपनी कार को Park कर देना होता है। 

और ध्यान रहे कि जिस समय आप कर को Park कर रहे  होंगे उस समय पर आस-पास खड़ी कारो में टक्कर नहीं लगनी चाहिए।

अगर आप ऐसा कर सकते है तभी आप इस  गेम में जीत सकते है। (Kar Wala Game)

निष्कर्ष:-  

इस ऊपर दी गयी Car Racing Game (Kar Wala Game) की लिस्ट में जितने भी गेम वो सभी बहुत से अच्छे गेम्स है और इन सभी गेम को Google Play Store पर बहुत ही अच्छी Ratings दी गयी है,

और इन सभी गेम के करोड़ो में डाउनलोड किये गए है।  आपको इन सभी गेम में से  सबसे अच्छा गेम कौन-सा लगा आप उसको निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये। 

इसे भी जरूर पढ़े :- 

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट Kar Wala Game या गाड़ी वाला गेम जरूर पसंद आया होगा अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। 

1 thought on “सबसे Best Kar Wala Game 2024 – 2GB RAM वाले फ़ोन में भी चलेगा”

Comments are closed.