Google Ka Baap Kaun Hai:- जब किसी भी व्यक्ति के मन में कोई सवाल आता है तब वो तुरंत अपने जेब से मोबाइल निकालकर कर google.com पर जाकर सर्च करके अपने सवाल का जवाब खोज लेता है, तो क्या आपने अभी ये सोचा है की गूगल का बाप कौन है या गूगल का पिता कौन है?
Google एक बहुत बड़ी Company जिसके अन्दर अब बहुत सारी और भी कंपनी जुड़ चुकी है जैसे की Android, YouTube.etc ऐसे में आप लोग ये जरुर जानना चाहते होंगे की आखिर Google Ka Kaun Hai? तो हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम आपके इस सवाल का जवाब देने के प्रयास किया है.
जैसे की आप कोई भी Android Mobile खरीदते है तो उसमे Google Account बनाना बहुत जरुरी हो जाता है क्योंकि बिना इस Account बनाये आप मोबाइल में कोई भी Application Download या इसी तरह के और भी जरूरी काम नही कर सकते है इसी वजह से Gmaill Account बनाना जरुरी होता है.
इस सब मामले में Google ही कनेक्ट रहता है जैसे की आपको अपने Contacts Save करने हो तब Google की जरुरत पड़ती है या Delete Photo Wapas लाने के लिए भी Goolge Photos की जरुरत पड़ती है ये सब काम Google ही देखता है तो आपको ये जरुरी जानना चाहिए की Google को किसने जन्म दिया था.
Google Ka Baap Kaun Hai Batao?
गूगल का जन्मदिन हर वर्ष 27 September को मनाया जाता है और इस वर्ष यानी की 2022 में गूगल 24 साल का हो जाएगा तो इस बात से तो पता चल जाता है जब Google अपना जन्मदिन मनाता तो पक्का कोई न कोई इसका पिता भी होगा ही तो आइये बस हम यही पता करेंगे की Google Ka Papa Kaun Hai / गूगल का पापा कौन है?
फ्री फायर का बाप कौन है बताओ [Free Fire Ka Baap Kaun Hai]
फ्री फायर का मालिक कौन है और फ्री फायर किस देश का कंपनी है?
वैसे हम इस आर्टिकल जब भी Google Ke Baap के बारे में बात कर रहे है तो उसमे हमारा मतलब है की Google की खोज किसनी की थी इस बारे में बोला जा रहा है जैसे किसी भी कंपनी के Founder को उस कंपनी का पिता कहा जाता है है इसीलिए हम Google का बाप कौन है ये पता कर रहे है.
तो गूगल की शुरुआत 27 September 1998 में हुई है जिसे Larry Page और Sergey Brin नाम के व्यक्तियों ने मिलकर शुरू किया यही कारण है की इन दोनों को ही Googla Ka Papa या पिता कहा जाता है.
अगर आप भी इसी सवाल का जवाब चाहते थे तो मैं उम्मीद करता हूँ की अब तक आपको जवाब मिल चूका होगा अगर आपको गूगल कंपनी के बारे में और भी रोचक जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है.
गूगल का असली नाम क्या है?
जिस समय गूगल कंपनी को शुरू किया गया था तो उस समय पर इस कंपनी का नाम BackRub था. क्या आपने कभी ये सोचा है की अगर अभी इस कंपनी का नाम BackRub होता तो आज किसी को भी इन्टरनेट पर कुछ सर्च करना होता तो वो कुछ इस प्रकार बोलता की “चलो मैं इस प्रशन का उत्तर BackRub करके जान लेता हूँ” या “यार तुम्हे तो इसका जवाब BackRub पर भी मिल जाता”.
वैसे अब Google Ka Real Name गूगल ही मगर पता क्यों कुछ लोगो को ऐसा लगता है की गूगल का असली नाम कुछ और भी हो सकता है इसी लिए वो इन्टरनेट पर इस तरह की चीजों के बारे में सर्च करते रहते है.
गूगल की माता का नाम क्या है?
अब तक आपको ऐसा लग रहा होगा की गूगल सबसे बड़ी कंपनी है इसके अन्दर में ही YouTube, Play Store या अन्य गूगल के जितने भी प्रोडक्ट्स है वो सभी गूगल के निचे ही काम करते है वैसे तो बात सत्य तो है मगर गूगल के ऊपर भी एक और कंपनी है जो Google के सभी काम-काज हो देखते है,
इसी वजह से इस वाली कंपनी को गूगल की माता कहा जाता है Alphabet Inc नाम की एक कंपनी है जिस तरह का निर्देश Alphabet inc. कंपनी देती है उसी तरह से गूगल काम करता है इसी वजह से इसे गूगल की माता भी कहा जाता है.
गूगल का मालिक कौन है?
Google Company के मालिक का नाम Larry Page और Sergey Brin है इन्ही दोनों को Google Ka Baap भी कहा जाता है इस समय पर Google Inc और Alphabet Inc दोनों ही कंपनी के CEO Sundar Pichai जी है, इनका जन्म 10 जून 1972 में तमिल नाडू में मदुरई हुआ था.
Sundar Pichai ने 2004 में गूगल को ज्वाइन किया था, इन्टरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार Sundar Pichai Salary या Google CEO Salary लगभग 1880 Crore बताई जा रही है.
Google से पैसे कैसे कमाए?
Google से पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद है जहाँ पर सबसे ज्यादा कमाई Google Adsense के मदद से कर सकते है इसके लिए आपको YouTube Video, Blog या App इन दिनों जगहों पर Content बनाकर आप Ads के मदद से पैसे कमाए जा सकते है.
इसके अलावा और भी बहुत से तरीके से जिनका इस्तेमाल करके आप Google से पैसे कमा सकते है जिनमे Paisa Kamane Wala Apps भी मौजूद है इनसे आप रोजाना गेम खेलकर पैसे कम सकते है.
उन्ही में कुछ सबसे अच्छे तरीके जिनसे पैसे कमाए जा सकते है उसके बारे में निचे बताया हुआ है एक बार जरुर पढ़े:-
- Blogging
- YouTube
- App Development
- Freelance Work
- Content Writing
- Video Editing
- Graphics (Canva)
ये कुछ काम है जिनको आप गूगल से ही सीखकर और फिर गूगल पर ही काम खोजकर पैसा कमा सकते है आपके घर के आस पास भी बहुत से ऐसे लोग होंगे जो की ऑनलाइन काम करके पैसे कमा रहे होंगे तो आप भी उन्ही के जैसे घर बैठे पैसे कमा सकते है.
गूगल का बाप कौन है?
गूगल का जन्मदिन कब आता है?
Google किस देश की कंपनी है?
Google में नौकरी कैसे करें?
Final Words:-
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको हमारे इस आर्टिकल के काफी जानकारी मिली होगी हमने यहाँ पर आपको Google Ka Baap Kaun Hai / गूगल का बाप कौन है? इसके बारे में बताया है जो आपको पढ़कर काफी कुछ सिखने को मिला होगा यदि आपको इसी तरह की और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस ब्लॉग से पढ़ सकते है.
हमसे किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे Contact Us Page या Instagram के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते है.