Free Fire Ka Baap Kaun Hai Batao? | फ्री फायर का बाप कौन है?

Free Fire Ka Baap Kaun Hai:- दोस्तों काफी लोग इंटरनेट पर Free Fire का बाप कौन है? ऐसा कुछ सवाल लिख कर सर्च कर थे तो मैंने सोच की चलो आपको इसका जवाब दे देते है, तो Free Fire का बाप Pubg को माना जाता है। अगर आपको इसके बारे मे विस्तार से जानना है तो पूरा पोस्ट सकते है।

FF Game को  23rd August 2017 में लांच किया गया था। उसके कुछ समय के बाद ही भारत और अन्य देशो में भी इस गेम को खेलने वाले लोगों की संख्या बढती ही जा रही थी, काफी लोग गूगल से ये पूछते है की Free Fire vs BGMI?

अगर आपको भी इसी सवाल का जवाब जानना है तो हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से जवाब दिया हुआ है, जो की आपको आगे पोस्ट में पढने के लिए मिल जाएगा इसी के साथ आपको ये भी बताया गया है की पब्जी और फ्री फायर में कौन-सा बेस्ट गेम है?

Free Fire VS Pubg के इस जंग में विजेता कौन बनेगा वो तो आपको पूरा आर्टिकल पढने के बाद में मालूम चलेगा हम आपको ये बता देना चाहते है कि हमने यहाँ पर Gaming Performance और Graphics को ध्यान में रखकर ही फ्री फायर का बाप कौन है।

इसके बारे में बताया है, इसके अलावा आप हमारे अन्य लेख से Free Fire से पैसे कैसे कमाए के बारे में जान सकते है।

free fire ka baap kaun hai

Free Fire Ka Baap Kaun Hai [फ्री फायर का बाप कौन है?]

बीते कुछ दिनों से ऐसा देखा जा रहा है की काफी ऐसे लोग हैं जो ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं जहां कुछ लोगों को Free Fire Game खेलना पसंद है तो दूसरी तरफ Pubg Game खेलने वाले लोगों की भी लाइन लगी हुई है।

अब इनमें सोशल मीडिया पर लोग आपस में इस तरह के सवाल पूछते हैं कि बताओ फ्री फायर का बाप कौन है? जिसका अर्थ यह होता है ” फ्री फायर से अच्छा गेम कौन-सा है”।

तो यदि आप भी अपने दोस्तों इस तरह के सवाल करते हैं या आपके दोस्त आप से इसके बारे में पूछते होंगे।

फ्री फायर गेम को बनाने वाली कंपनी का नाम Garena International है और इस कंपनी ने अगस्त 2017 में ही इस गेम को रिलीज कर दिया था।

उस समय में यह पहला ऐसा गेम था जहां पर कुछ लोग आपस में जुड़ कर Action Game खेल सकते हैं जहां पर 4 लोगों का एक समूह बनता था। जिसमें बाकी के समूह को हराना पड़ता था जो भी गेम के अंत तक जीवित रहेगा वह विजेता कहलाएगा।

Free Fire Stylish Names in 2022

इस तरह का गेम पहली बार आया था तो काफी लोगों को यह पसंद भी आ रहा था मगर उसके कुछ समय के बाद Pubg (Player’s Unknown Battleground) नाम का एक गेम आया जितने मानो फ्री फायर जैसे गेम थी धज्जियां उड़ा दी।

क्योंकि पब्जी गेम के ग्राफिक्स बहुत ही अच्छे बनाए गए थे और साथ ही में इसमें फ्री फायर से बेस्ट साउंड दी गई थी ऐसी और भी ऐसे फीचर थे जोकि फ्री फायर गेम में देखने के लिए नहीं मिलते हैं।

फिर कुछ दिनों तक पब्जी गेम को काफी लोगों ने खेला और सभी को यह गेम काफी पसंद भी आता था मगर कुछ कारण से भारत सरकार ने इसे गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया साथ ही में भारतीय सरवर पर गेम खेलना भी बंद हो गया था।

फ्री फायर की शुरुआत कैसे हुई?

27 March 2017 को Pubg Game Release किया गया था, इससे पहले बहुत से गेम थे जिसमे केवल Kar Wala Game या Train Wala Game हुआ करते थे। Action Games के नाम पर ज़्यादा कुछ नहीं था तो सबसे पहले Pubg Game Release हुआ।

ये गेम खेलने में मजेदार था लोगों को काफी पसंद भी आ रहा था मगर दिक्कत ये थी Pubg Game खेलने के लिए आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन होना जरुरी था, मगर ज़्यादातर लोगों के पास कम जीबी रैम वाले फ़ोन ही थे।

तो चीज़ को ध्यान रखते हुए Garena Gaming Company ने 2 GB RAM वाले फ़ोन के लिए उसी गेम पर आधारित गेम तैयार किया जिसमे कुछ लोगों का एक ग्रुप बनकर बाकी लोगों के साथ बंदूक से लड़ाई करेंगे।

और फिर क्या ये गेम उन लोगों को बहुत ही पसंद आया क्योंकि अब उन्हें नए स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत नहीं है पुराने फ़ोन में ही वो Pubg Jaisa Game आसानी से खेल सकते थे।

Free Fire के खास फीचर:-

free fire download kaise kare
गेम का नाम फ्री फायर (Free Fire)
गेम बनाने वाली कंपनी का नाम Garena International
कुल डाउनलोड 10 करोड़ से भी ज्यादा
रेटिंग 4.3

Free Fire Vs Pubg के इस मामले में कई लोगों का ऐसा कहना है की Pubg का बाप फ्री फायर ही है क्योंकि पब्जी फ्री फायर के बाद में रिलीज किया गया था और पब्जी बीच में बैन भी हो गया था मगर ऐसा कहना सही नहीं है।

तो चलिए सबसे पहले हम इन दोनों गेमो के बीच में एक तुलना करके देख लेते हैं की पब्जी और फ्री फायर में कौन सा गेम बेस्ट है।

तो नीचे हमने आपको कुछ पॉइंट बताएं हैं योग फ्री फायर के बारे में है यदि आप अभी फ्री फायर खेलते हैं या खेलना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इन चीजों के बारे में जानना चाहिए।

  • अगर आप फ्री फायर गेम को खेलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको महंगे मोबाइल की आवश्यकता नहीं है अगर आपके पास कोई ₹10000 तक तभी मोबाइल है तो उससे आप इस गेम को खेल सकते हैं।
  • आपने यह भी ध्यान दिया हो तो फ्री फायर को ज्यादातर छोटे बच्चे ही खेलते हैं क्योंकि इस गेम का ग्राफिक उतना कुछ खास नहीं है और छोटे बच्चों को ग्राफिक्स के बारे में कम समझ होती है इसीलिए उन्हें इस गेम को खेलने में कोई परेशानी नहीं होती।
  • अगर आपके पास कोई 2GB रैम वाला मोबाइल है तो उससे इसे खेला जा सकता है और अधिकतर लोग अपने पुराने मोबाइल में ही इस गेम को खेलते हैं।
  • अभी हाल ही में फ्री फायर को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है मगर उसके स्थान पर आप Free Fire Max को खेल सकते हैं इसको डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

Note:- अगर आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तो ऐसे में आप इस गेम को केवल कुछ समय के लिए ही के लिए इसकी आदत ना डालें यह आपके दिमाग पर बुरा असर भी कर सकती है।

और ऐसे लोग जो फ्री फायर गेम में पैसों से Redeem Code बनाकर इस्तेमाल करते हैं मैं उनको यह सलाह दूंगा कि आप ऐसा ना करें यह मोबाइल गेम को केवल आपके अपने मनोरंजन के लिए खेलें इनमें बिना मतलब के पैसे व्यर्थ ना करें।

PUBG के खास फीचर:-

free fire ka baap
free fire ka baap
गेम का नाम PUBG या BGMI
गेम बनाने वाली कंपनी का नाम KRAFTON, Inc.
कुल डाउनलोड 5 करोड़ से भी ज्यादा
रेटिंग 4.2

आप लोग यह बात बहुत अच्छे से जानते होंगे कि अगले कुछ समय पहले पब्जी गेम को गूगल प्ले स्टोर से और पब्जी के भारतीय सरवर से बैन कर दिया गया था इसी वजह से इस गेम को खेलने वाले काफी लोग बहुत परेशान हुए थे।

लेकिन अब यह गेम भारत सरकार की सभी शर्तों को स्वीकार करते हुए नया गेम मार्केट में ला चुका है जिसका नाम BGMI है यह गेम बिल्कुल पब्जी के जैसा ही है और इस गेम को पब्जी गेम बनाने वाली कंपनी ने ही बनाया है।

जिनको भी इस गेम की लत लग चुकी थी जो कि एक गलत समझे थे यदि आप किसी भी गेम को खेल रहे हैं तो उसे ज्यादा अधिक समय तक ना खेलें किससे आपके मस्तिष्क पर बुरा असर पड़ता है।

फ्री फायर का बाप कौन है इसका जवाब काफी लोग यह देते हैं कि पब्जी ही फ्री फायर का बाप है मगर इस तरीके से कह पाना सही नहीं है क्योंकि सभी लोगों की अपनी अलग अलग एक पसंद होती है।

  • अगर आपको पब्जी गेम खेलना है तो उसके लिए आपके पास कम से कम ₹15000 तक का एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए।
  • पब्जी गेम को बनाने में इनके डेवलपर में काफी मेहनत की है इसी वजह से इस गेम के ग्राफिक बहुत ही अच्छे तरह से बनाए गए हैं जिससे यूजर को गेम खेलने में काफी अच्छा लगता है।
  • आजकल जितने भी स्मार्टफोन बनाए जा रहे हैं उन्हें कम से कम आपको 4GB रैम होती है ऐसा इसी वजह से किया जाता है क्योंकि सभी लोग पब्जी गेम खेलने के लिए कम से कम 4GB रैम वाला फोन इस्तेमाल करते हैं।
  • पब्जी एक हेवी गेम माना जाता है इसी वजह से जिस फोन की प्रोसेसिंग स्पीड अच्छी होगी उन्हीं में इस गेम को सही से खेला जा सकता है।
  • अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसमें इस दिन को खेल पाना संभव नहीं है उस मोबाइल में गेम डाउनलोड करने के बाद जब आप उसे खेलेंगे तो वह बहुत ही रुक रुक कर चले गए जिसे खेलने में बिल्कुल भी मजा नहीं आएगा।

नोट:- आप अपने मनोरंजन के लिए फ्री फायर या पब्जी दोनों में से कोई-सा भी गेम खेल सकते है अगर आप अपने मोबाइल से गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए हमने Paisa Kamane Wala Game के बारे में भी आपको जानकारी दी है आप उन्हें भी पढ़ कर पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

Free Fire Vs Pubg दोनों में से विजेता कौन है?

फ्री फायर और पब्जी दोनों में से कौन किसका बाप है यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि कुछ लोगों को पब्जी गेम खेलना ज्यादा पसंद होता है जल्दी बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनको फ्री फायर गेम खेलना पसंद है।

अब यह तय कर पाना मुश्किल है की फ्री फायर का बाप कौन है यह पब्जी का बाप (pubg ka baap) कौन है?

यदि गेम को देखकर बताया जाए तो फ्री फायर का बाप पब्जी (free fire ka baap pubg photo) ही रहेगा क्योंकि फ्री फायर के जो ग्राफिक्स है वह ज्यादा अच्छी नहीं है दोनों ही गेम में कार्टून वाले ग्राफिक्स बनाए गए हैं मगर ज्यादा रियलिस्टिक ग्राफिक पब्जी के ही हैं।

और पब्जी के गेम हमें बंदूक की आवाज में बहुत ही अच्छे तरीके से सुनाई देती है इसी के साथ पब्जी गेम में और भी बहुत से ऐसे खास फीचर है जो कि फ्री फायर में नहीं होते हैं।

इसी वजह से फ्री फायर और पब्जी गेम में हमेशा विजेता पब्जी ही रहेगा यानी कि आपका जो सवाल है कि फ्री फायर का बाप कौन है तो उसका उत्तर यह है कि फ्री फायर का बाप पब्जी है।

मगर वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो पब्जी के मुताबिक फ्री फायर गेम के डाउनलोड करने वाले लोगों की संख्या अधिक है ऐसा इसी वजह से है क्योंकि फ्री फायर गेम सस्ते मोबाइल 2GB रैम वाले मोबाइल में भी आसानी से चल जाते हैं।

Free Fire पैसे कैसे कमाता है?

आप लोग इस बात को तो बहुत ही अच्छे से जानते होंगे की हम लोग Free Fire Game को खेल कर पैसे कमा सकते है।

जैसे की YouTube Live Stream करके या कोई Tournament में भाग लेकर मगर कभी आपने ये सोचा है की फ्री फायर या Garena Company पैसे कैसे कमाती होगी।

तो आइये फिर इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते है, भारत में फ्री फायर खेलने वाले लोगों की संख्या लाखो में हो सकती है।

और गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है, इसी के हिसाब से हम Free Fire Earning Sources को पता करके इनकी कमाई गिनने का प्रयास करेंगे।

#1 Top-up या Reedem Code

अगर आप भी फ्री फायर खेलते है तो आपने भी कभी न कभी फ्री फायर में टॉप-उप जरुर किया होगा, मैंने अधिकतर ये देखा है जितने भी बच्चे फ्री फायर खेलते है उनमे से लगभग सभी लोग Reedem Code बनाकर Gun Skin, Dress, Characters.etc चीजों को खोलते है।

इस काम में बहुत से लोग पानी की तरह पैसा खर्च करते है तो सबसे अधिक कमाई फ्री फायर इसी तरीके से करता है, जब हमने इन्टरनेट पर खोजा की आखिर एक दिन में कम से कम कितने लोग फ्री फायर गेम को खेलते है तो हमने ये जवाब मिला की एक दिन फ्री फायर को लगभग 50 Million Daily Users मिले।

तो इस हिसाब यदि मान लीजिये की प्रतिदिन इसमें से 10 Million लोग भी Top-up करवाते है तो सोचिये की वो कितने पैसे कमा लेते होंगे।

1 लाख x ₹150 = ₹1.5 करोड़

तो ये सही आकड़ा नही हो सकता है, ये बताई हुई जानकारी थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है।

#2 Sponsorships

फ्री फायर का दूसरा पैसा कमाने का Source है स्पोंसोर्शिप जहाँ से ये बहुत ही अच्छी कमाई कर लेते है जैसा कि गेम को खेलते समय आपने भी देखा होगा की वहां पर कुछ-कुछ जगहों पर मोबाइल कंपनी के नाम या उनका फोटो आता है।

तो इसका मतलब ये होता है की उस मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने फ्री फायर को स्पोंसर किया हुआ है जिसके बदले में फ्री फायर ने उनसे कुछ पैसे लिए हुए है अब उनके बिच ये डील लाखो या करोडो में भी हो सकती है.

#3 Free Fire YouTube Channel

अगर आप YouTube पर Gaming Related Videos देखते हो तो आपने Free Fire के Gameplay Videos जरुर देखे होंगे तो कुछ उसी प्रकार की Gameplay Videos को Free Fire अपने YouTube Channel पर भी अपलोड करता है।

और इन दिनों तो वैसे भी Gameplay Videos देखने वाले लोगों की संख्या बहुत ही अधिक है Socialblade की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 30 दिनों में Free Fire India Official के चैनल पर 1.5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आये है।

शायद आप में से अधिकतर लोग ये जानते होंगे की YouTube पर जो ads दिखाए जाते है उन्ही से Creator को पैसा मिलता है ये पैसे Google Adsense द्वारा दिए जाते है।

तो Free Fire Income Source में इनका YouTube Channel भी शामिल है।

Free Fire से पैसे कैसे कमाए?

आप में से बहुत कम लोग ही इस चीज़ के बारे में जानते होंगे की फ्री फायर गेम को खेल कर पैसे भी कमाए जा सकते है इससे पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके मौजूद है जिनमे से कुछ सबसे अच्छे FF से पैसे कमाने के बारे में बताया हुआ है।

  1. अगर आप FF Game खेलने में Expert है तो आप एक Youtube Channel बनाकर FF Gaming Video Upload या FF Live Streaming भी कर सकते है।
  2. जब आपके Youtube Channel पर अच्छे Subscribers और Views आने लग जाते है तो उसके बाद Sponsorship भी मिलने लगती है जिससे आप हर विडियो से ₹50,000 तक भी कमा सकते है।
  3. बिना Youtube Channel बनाये FF से पैसे कमाने के लिए आपको FF Tournament खेलने होंगे अगर आप उसमे जीतेंगे तो उसका भी आपको पैसा मिलता है।

क्या Free Fire Game वापस आएगा?

अभी कुछ दिनों पहले ही Free Fire को भारत में बैन कर दिया गया है इसके पीछे का काऱण है कि ये कंपनी हमारे डाटा का चीन के कंपनी में देती है और इसी गेम के वजह से काफी बच्चो में इसकी लत लग गयी है जिसके चक्कर में वो कुछ भी करने के लिए तैयार है।

कई ऐसे मामले सामने आये है जिसमे वो अपने अपने माता-पिता के Debit Card से पैसे निकाल कर Reedem Code बनाने के खर्च कर देते है।

अगर इन सभी चीज़ो को ध्यान में रखकर देखा जाए तो मुझे नहीं लगता है कि ये गेम वापस आना चाहिए आपकी क्या राय है हमने कमेंट बॉक्स में बताये।

और अगर हमने इस Free Fire Game वापस आने की कोई खबर आयेगी तो मैं आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जानकारी दे दूंगा।

Booyah! Meaning In Hindi [Free Fire]

free fire ka baap

इससे पहले आप में से जितने भी लोगों ने Free Fire Game को खेला होगा वो तो बहुत ही अच्छे से जानते होंगे की Booyah! का मतलब जानते है या फिर अगर आपने Pubg और BGMI जैसे गेम खेले होंगे तो जिस तरह से उस गेम में जितने के बाद Chicken Dinner लिखा हुआ आता है।

ठीक उसी प्रकार से Booyah! का मतलब फ्री फायर में ये होता है कि जब आप गेम में जीत जायेंगे तो वहां पर Booyah! लिखकर आएगा जिससे ये मालूम चलता है की आप इस मैच में विजेता है।

तथा सरल भाषा में बताया जाए तो Booyah! Meaning In Hindi या Booyah! का मतलब जब किसी जंग या गेम में विजय पाने के बाद अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए Booyah! कहा जाता है।

FF Reedem Code क्या होता है ?

FAQ – Free Fire Ka Baap Kaun Hai

पब्जी का बाप कौन है?

अगर आपका भी यही सवाल है तो मैं आपको बता दूं की पब्जी गेम खेलने के मामले से सबसे बेस्ट गेम है मगर बात की जाए की फ्री फायर और पब्जी में सबसे ज्यादा किसको डाउनलोड किया गया है तो इसमें फ्री फायर ही विजेता होगा।

फ्री फायर किस देश की कंपनी है?

फ्री फायर को Garena Internation कंपनी द्वारा बनाया गया है और ये कंपनी सिंगापूर की है तथा ये गेम Android और IOS Device दोनों के लिए उपलब्ध है।

फ्री फायर एक दिन में कितने रूपए कमाते है?

हमे इन्टरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार फ्री फायर की एक दिन की कमाई 40-50 लाख रूपए हो सकती है कुछ मामलों में कम या ज्यादा भी हो सकती है।

फ्री फायर का मालिक कौन है?

जैसा की आप लोग जानते है की फ्री फायर को Garena Internation कंपनी ने बनाया है और इस कंपनी के CEO या मालिक Forrest Li है।

फ्री फायर और पब्जी दोनों में कौन-सा गेम बेस्ट है?

फ्री फायर और पब्जी में से सबसे बेस्ट पब्जी को ही माना जाता है क्योंकि इस गेम को खेलने में बहुत ही अच्छा लगता है।

पब्जी का मालिक कौन है?

पब्जी गेम को “KRAFTON, Inc.” नामक कंपनी ने बनाया है जिसके फाउंडर का नाम Chang Byung-gyu है।

Conclusion:-

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Free Fire Vs Pubg के बारे में जानकारी दी है यहां पर आपको दोनों टीमों के बीच में तुलना करके यह बताया है कि दोनों में से सबसे बेस्ट गेम कौन-सा है।

तो मैं उम्मीद करता हूं अब आप लोगों को यह मालूम चल चुका होगा कि फ्री फायर का बाप कौन हैं Free Fire Ka Baap Kaun Hai या FF Ka Baap Kaun Hai और पब्जी और फ्री फायर में सबसे बेस्ट गेम कौन सा है?

अगर इसके अलावा आप पर कोई और सवाल यह सुझाव है तो वह आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं हम जल्दी आपके द्वारा किए गए कमेंट का रिप्लाई करेंगे।

Leave a Comment