Typing Speed Kaise Check Kare – स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Android Gyani में आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की किस तरह से आप अपनी Typing Speed को check कर सकते हो।
तो इस पोस्ट में आप सभी लोग सीखोगे की Typing Speed Test Online Check kaise kare. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आता है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
Contents
Typing Speed Kaise Check Kare?
अगर आप कही पर किसी Job के लिए apply करते है तो अगर आपसे आपकी Typing Speed पूछी जाती है और आपको मालूम ही नहीं है की आपकी Typing Speed कितनी है भले ही आप कितना भी अच्छा स्पीड की टाइप करते हो,
Typing Speed को WPM में मापा जाता है। जैसे : - 60 WPM
या फिर टाइपिंग सिख करे हो या सीखना चाहते हो और यह मालूम करना चाहते हो की आपकी टाइपिंग स्पीड क्या है और आप यह सोच रहे है की कौन-सा सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करू अपनी टाइपिंग स्पीड को चेक करने के लिए।
आपको ऐसा करने के लिए कोई भी सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं है आप कंप्यूटर/लैपटॉप के ब्राउज़र से ही अपनी टाइपिंग स्पीड को चेक कर सकते है,
उसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर/लैपटॉप के chrome browser या कोई से भी ब्राउज़र को open करना है।
और https://www.speedtypingonline.com/typing-test इस वेबसाइट को open कर लेना है उसके बाद
जब आप इस वेबसाइट को open करोगे तो कुछ इस टाइप का पेज सामने आएगा, आपको यहाँ पर अपनी टाइपिंग स्पीड को चेक करने के लिए आपको कुछ Paragraph दिया जाएगा।
आप एक मिनट में जितने भी words type कर पाएंगे उस हिसाब से आपकी टाइपिंग स्पीड बता दी जायेगी और उसी के साथ Typing करते समय आपने कितने Words को गलत लिखा वो भी बता दिया जाएगा।
तो कुछ इस प्रकार से आप अपनी Typing speed को चेक कर सकते है आपकी टाइपिंग स्पीड कितनी है और अगर आपको यह लगता है आपकी typing speed बहुत ही ज़्यादा slow है।
Also read all these articles
तो आपको इसी वेबसाइट पर टाइपिंग स्पीड को fast करने के तरीके भी बताये गए है आप उनको भी देखकर बहुत कुछ सिख सकते है।
Typing Speed कैसे बढ़ाये?
अगर आप की Typing speed slow है और आप चाहते है की आपकी भी typing speed fast हो जाये, और आप वाक़ई में अपनी Typing Speed को Fast करना चाहते है तो आपको कुछ चीज़ो को जरूर ध्यान रखना होगा
जैसे की : – आपको अपनी Typing की रोजाना practice करनी है और आप जो भी टाइप कर रहे हो उसको सही word ही लिखो spelling में mistake मत करो भले ही समय थोड़ा ज़्यादा क्यों न लग जाए,
क्यूंकि अगर आप गलत Word type करते है तो उसके चक्कर में आपके टाइपिंग स्पीड स्लो हो जायेगी इसलिए जो लिखो सही लिखो।
अब आपने मन में यह सवाल जरूर आया होगा की practice कैसे करनी है ? उसके लिए आपको https://www.speedtypingonline.com/typing-tutor उसी वेबसाइट पर एक पेज और मिल जायगा जिसमे आपको Typing भी सिखायी जाती है, आप यहाँ से बहुत ही आसानी से अपनी टाइपिंग स्पीड को और भी फ़ास्ट बना सकते है।
जैसे आपको इस फोटो के दिख रहा है कुछ इस प्रकार से आप अपनी टाइपिंग को अच्छा बना सकते है, इसमें आपको 15 Lesson मिलेंगे जिनके आप practice करके अपनी टाइपिंग स्पीड को और भी बेहतर बना पाएंगे।
basic से लेकर advance तक इसमें आपको बताया गया है जो की बहुत ही ज़्यादा हमारी मदद करेगा टाइपिंग स्पीड को बढ़ने के लिए तो मैं आपसे एक चीज़ कहना चाहता हूँ की आप एक इस tool को try जरूर करे।
इसमें आपको कुछ Typing वाले Games भी मिल जाएंगे जिससे आप उस गेम को खेलकर भी अपनी टाइपिंग स्पीड को फ़ास्ट कर सकते है,
या फिर आप टाइपिंग करते करते बोर हो रहे हो तो कुछ गेम्स भी खेल सकते है।
तो आज के पोस्ट में बस इतना ही आपको पोस्ट (Typing Speed Kaise Check Kare) कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये और साथ ही इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
टाइपिंग स्पीड कितना होना चाहिए?
यदि आप कोई जॉब पाने के लिए टाइपिंग स्पीड बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड कम से कम 40-50 इसमें किसी भी प्रकार की कोई स्पेल्लिंग गलत नही होनी चाहिए।
इंग्लिश टाइपिंग कैसे सीखें?
इंग्लिश टाइपिंग सिखने के लिए आप जितना अभ्यास करेंगे उतना आपकी टाइपिंग स्पीड के लिए अच्छा माना जाता है इसको और सरल बनाने के लिए आप अपने कंप्यूटर में Typing Master PRO Software को डाउनलोड कर सकते है, यह आपको टाइपिंग स्पीड सिखाने में काफी मदद करता है।
मोबाइल से कीबोर्ड कनेक्ट करके इंग्लिश टाइपिंग कैसे करें?
मोबाइल से कीबोर्ड को जोड़ने के लिए आपको एक OTG Cable की जरुरत पड़ेगी जो की आपको किसी भी कंप्यूटर के सामान मिलने वाली दूकान पर मिल जाती है, फिर उस केबल को आप अपने मोबाइल के चार्जिंग वाले स्लॉट में लगा दीजिये फिर उसी केबल में कीबोर्ड को कनेक्ट कर दीजिये।
अब इसके बाद आप आसानी से मोबाइल में ही कीबोर्ड से टाइपिंग कर सकते है।
कीबोर्ड का पूरा नाम क्या है?
Keyboard का पूरा नाम Keys Electronic Yet Board Operating A to Z Response Directly’ होता है।
Read More Related Article:-
- Delete Photo Kaise Nikale | Best Photo Recovery App For Android
- Gana Download Karne Wala App 2021 – Free MP3 Song Download
- YouTube Mp3 Converter – YouTube Video To Mp3 Convert Kaise Kare
- Instagram Dark Mode | How To Enable Dark Mode In Instagram