(2024) में मोबाइल से ऑनलाइन Bike ka Challan कैसे जमा करे?

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम ललित वर्मा है और आज के इस पोस्ट में हम यह जानेंगे की Bike ka Challan कैसे पता करे? अगर आपको भी अपने मोटर साइकिल या कार या अन्य किसी भी वाहन का Challan check करना है तो वो कैसे करेंगे वही मैंने अपने इस पोस्ट में बताया है तो आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लीजिये। 

bike ka challan kaise bhare

अपने मोबाइल से Bike ka Challan कैसे पता करे?

आपके पास कोई सा भी वाहन क्यों न हो अब भले ही वो कोई मोटर साइकिल हो या कार,स्कूटी इनमे से कोई सा भी वाहन क्यों न जाने अनजाने में या जल्दी बाज़ी में यातायात के नियमो का पालन नहीं कर पाते होंगे तो आपका Traffic police आपसे उस गलती का चालान भरना पड़ता है,

अब जो है मान लीजिये आप अपनी मोटर साइकिल से कही जा रहे है आपने उस समय Helmet नहीं पहना हुआ है या फिर आप wrong side अपनी मोटर साइकिल को चला रहे तो ऐसे में traffic police officer के द्वारा आपकी मोटर साइकिल की एक फोटो ले ली जाएगी और आपको online ही चालान ही जारी कर दिया जाएगा आपको खबर तक नहीं लगेगी। 

आपको खुद ही चेक करना होगा की आपके वाहन का चलन जारी हुआ है या नहीं चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एक वेबसाइट को open करना होगा https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan website खुल जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसे की निचे वाली फोटो में दिख रहा होगा आपको। 

e-challan check kaise kare
 

जैसे की आप ऊपर वाली फोटो को देख सकते है कुछ इसी तरह से पेज खुलेगा इसमें आपको सबसे ऊपर 3 option मिलेंगे आपको तीनो में कोई सा भी choose कर सकते हो मैंने इस फोटो में अपने मोटर साइकिल की नंबर से चालान चेक किया है। 

और आपको उस बॉक्स में आपके गाडी का no. डाल देना है , फिर उसके उसके बाद Captcha code को सही से नीचे वाले बॉक्स में डाल दीजिए और GET DETAIL वाला बटन पर क्लिक करने के बाद ,

नीचे Scroll करने पर अगर आपके गाडी का चलन जारी किया गया होगा वो उसके सभी जानकारी नीचे देखने के लीजिये मिल जाएगी। 

और अगर आपके गाडी का कोई भी चालान नहीं होगा तो उसका भी एक नोटिफिकेशन के जरिये आपको बता दिया जायेगा। 

up online vehicle challan payment

इस फोटो में आपके गाडी के चालान के बारे में सब कुछ लिखा मिल जाएगा और यही पे आपको चालान की राशि भी मिल जायेगी और आपको यह जानना है की किस गलती की वजह से आपको चालान देना पड़ेगा वो आपको challan print वाले ऑप्शन के निचे एक आइकॉन शो हो रहा होगा जिस पर क्लिक करके आप उसकी पूरी report चेक कर सकते है। 

UP Online Vehicle Challan Payment Kaise Kare

ऊपर वाली फोटो में जहाँ पर PAY NOW लिखा हुआ है उस पर क्लिक करिये उसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपके आपका मोबाइल नो. माँगा जाएगा मोबाइल नो. डालने के बाद आपके उसी नो. पर OTP(One Time Password)

जिसको आपको Verification की process को पूरा करने के लिए करना होगा इसके बाद आपके चालान की सभी details आ जाएगी जैसे की आपका नाम चालान संख्या , चालान राशि और भी बहुत कुछ अब आपको अगले पेज पर जाना होगा ,

Payment करने से पहले आपको यह बात ध्यान जरूर रखनी है की आपके पास Net Banking होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई अन्य debit card ,credit card इसे आप यहाँ पर payment नहीं कर सकते है आपके पास Net Banking होना बहुत जरूरी है। 

net banking को select करके आप अपनी payment को complete कर लीजिए, और आप दोबारा उसी पेज पर जाकर payment history में जाकर आप उस payment की एक रसीद देख सकते है की आपने आपने गाडी के चालान को सफलतापूर्वक भर दिया है या नहीं आपको वहां पर देखने के लिए मिल जाएगा। 

तो कुछ इस प्रकार से आप अपनी गाडी का चालान को अपने ही कंप्यूटर या मोबाइल से भर सकते है। और  किसी भी साइबर कैफ़े पर जाने की कोई जरुरत नहीं है। अब अपने से ही Bike ka Challan जमा कर सकते है। 

तो मुझे उम्मीद है की आपको मेरा ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा जिसमे मैंने आपको ये बताया है कि आप अपने Bike Ka Challan कैसे पता करे और इसी के साथ-साथ आपको ये भी बताया गया की ये Challan आपको जमा कैसे करना है तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दीजिये ताकि उन तक भी हमारा ये पोस्ट पहुंच सके।