BCA Full Form In Hindi – BCA के बारे में पूरी जानकारी 2024

Telegram Group (Join Now) Join Now

BCA Full Form In Hindi :- 12th के बाद क्या करे अगर आप ये सोच रहे है तो आज के इस पोस्ट में आप लोगों को इसी बारे एक बहुत अच्छी जानकारी मिलने वाली है, BCA kya Hai? | BCA Full Form In Hindi 12th पास करने के बाद क्या करे ?

आप में ऐसे जितने भी लोग है जिन्होंने 12th पास कर ली है और अपने आगे की पढाई कंप्यूटर के फील्ड में करना चाहते है तो आपके लिए BCA एक अच्छा कोर्स हो सकता है अगर आप  BCA Course करने में आपकी इच्छा है तो।

12th करने के बाद सभी स्टूडेंट्स अगल-अलग कोर्स लेते है किसी को साइंस में रूचि होती है तो वो BSc करता है और किसी को कॉमर्स में रूचि होती है तो वह B.com या CA का कोर्स करता है ,

और जो भी लोग कंप्यूटर में या कंप्यूटर से रिलेटेड जानकारी और उसके बारे में चीज़े जानना चाहते और आगे चलकर के कंप्यूटर फील्ड में नौकरी करना चाहते है वो स्टूडेंट्स BCA कर सकते है। 

BCA Full Form In Hindi

BCA Full Form In Hindi – BCA Ka Full Form

BCA का फुल फॉर्म “Bachelor Of Computer Application” जिसे हिंदी में हम “कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक” भी कह सकते है, अब आपको BCA Full Form In Hindi के बारे में जानकारी हो चुकी होगी अब हम इससे सम्बंधित बाकि की चीज़े भी जान लेते है।

(Bachelor Of Computer Application) BCA एक टेक्निकल कोर्स होता है जिसको पूरा करने के बाद कंप्यूटर इंजीनियर,सॉफ्टवेयर इंजीनियर या फिर एक वेब डिज़ाइनर की जॉब की जा सकती है। जहाँ पर आपकी सैलरी अच्छी ही होती है। 

BCA की Full Form यानी की BCA का पूरा नाम होता है Bachelor Of Computer Application जिसको हम 12th के बाद कर सकते है और ये एक UG (Under Graduate) कोर्स होता है। 

अगर 12th में आपके पास math और science थी तो बहुत ही अच्छी बात है आपके और अगर आप अभी 10th में ही है और BCA करने के लिए सोच रहे है तो आप 11th में math और science सब्जेक्ट जरूर ले लीजिये ताकि आपको BCA में एडमिशन लेने में कोई भी दिक्कत न हो,

इस कोर्स को पूरा करने करने के बाद आपको बहुत सारी चीज़े सिखने के मिलती है जैसे की इंटरनेट पर वेबसाइट कैसे बनाते है ,एक सॉफ्टवेयर जी किस तरह से बनाया जाता है और भी बहुत कुछ आपको इस कोर्स में सिखने को मिल जाता है। 

BCA Course कैसे करे?

अब आपको ये तो पता चल ही गया होगा की आपको BCA Course करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी 12th पूरी करनी होगी और वो math और science सब्जेक्ट होना अनिवार्य है मगर कुछ-कुछ collage में सभी को एडमिशन दे दिया जाता है। 

और इसी के साथ 12th में आपके 45% से ज़्यादा मार्क्स आने चाहिए तभी आपको एडमिशन मिलेगा वरना एडमिशन लेने में आपको दिक्कतें आ सकती है। 

अब बात ये आती है BCA किस collage या university से करे तो अब आपके ऊपर है आप इंटरनेट पर सर्च करिये आपके शहर के सबसे अच्छे collage के बारे में देखिये। 

और इस कोर्स को आप 1-4 लाख तक में कर सकते है मगर ये सभी collage वालो की फीस अलग-अलग होती है तो इसलिए इसकी फीस की अच्छी जानकारी आपको collage से मिल सकती है। 

BCA Course में क्या-क्या सिखाया जाता है?

तो जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है की जो भी स्टूडेंट्स कंप्यूटर के बारे में और भी जानकारी लेना चाह रहे है या उनकी रूचि कंप्यूटर में ही है तो वही लोग इस कोर्स को करे। 

आपको इस कोर्स के अंतरगर्त बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखने को मिलती है जैसे की c, c++, java, PHP .etc आपको ये सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इस BCA के कोर्स में सिकाई जाती है। 

और इसी के साथ-साथ सॉफ्टवेयर किस तरह से बनाये जाते है, और वेबसाइट कैसे बनाते है यह भी बताया जाता है और नेटवर्क के बारे में भी बताया जाता है।  

Top College For BCA Course

College NameFirst Year FeesLocation
Christ University₹1.19 LakhsBangalore
SRM Institute of Science and Technology₹85,000Chennai 
Symbiosis Institute of Computer Studies and Research ₹1.75 LakhsPune
Bharati Vidyapeeth Institute Of Management And Research₹1.4 LakhsNew Delhi 
Lingaya’s Vidyapeeth₹74,500Faridabad

BCA पूरी करने के Job

जब आपका ये कोर्स पूरा हो जाता है तो आपके पास विकल्प होते है या तो आप BCA के आधार पर कोई नौकरी कर सकते है और अगर आप आगे भी पढ़ना चाहते है तो उसके लिए आप MCA भी कर सकते है इस कोर्स को करने के बाद कही और भी अच्छे कंपनी में अच्छे पद की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

तो हम यहाँ पर बात कर रहे है कि BCA के बाद Jobs के बारे में तो आपके कॉलेज से में ही हर वर्ष Placements वाले आते है और वो वही पर आपकी योग्यता के आधार चयन करते है अगर आप उनके लिए जॉब करने योग्य है तो आपको उनके कंपनी में जॉब मिल सकती है वरना आप निचे लिखी हुई कंपनी में खुद अपना CV ले जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है और ये इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है।

  • Wipro
  • Hexaware Technologies Ltd.
  • Tech Mahindra
  • Accenture
  • TCS
  • Dell
  • HCL
  • NIIT
  • Syntel
  • Cognizant

BCA Salary In India

Job Title  Average Salary Range (Per Month)
Software Developer TraineeRs.17333
Trainee ProgrammerRs.17833
E-commerce ExecutiveRs.21000
Technical SupportRs.22200
Server MonitoringRs.18500
Networking TraineeRs.16500
System Administrator-ComputerRs.20500
Server AdministratorRs.21560
Software Engineer TraineeRs.19500
Bank OperationsRs. 22250
IT Recruiter TraineeRs. 18500
Online MarketingRs. 22000
Search Engine MarketingRs. 19500
Data AdministrationRs. 22000
IT ExecutiveRs. 21200
Online Sales AdminRs. 20000
Inventory Management OnlineRs. 19600
Back office OperationsRs. 17500
Non-Voice ProcessRs. 16200

FAQ – BCA Full Form In Hindi

BCA Full Form

BCA का फुल फॉर्म “Bachelor Of Computer Application” होता है।

BCA Course कैसे करे?

अगर आपने 12वी कक्षा में 60% अंक से अधिक लाये तो आपको किसी भी BCA Course कराने वाले कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

BCA की कितनी फीस जाती है?

सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस अलग-अलग जाती है मगर एक औसत बताया जाए तो आपको BCA Course करने के प्रति वर्ष 50 हज़ार रूपए से लेकर 90 हज़ार रूपए तक फीस देनी पड़ सकती है।

BCA करने के बाद Jobs

जब भी आपका यह BCA कोर्स पूरा हो जाता है तो आप इन कंपनी में भी जॉब पा सकते है Wipro, Hexaware Technologies Ltd., Tech Mahindra, Accenture, TCS.

मुझे उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दीजिये ताकि ये जानकारी उन लोगो तक भी पहुंच सके और इसी के साथ आपको यह भी मालूम चल गया होगा की BCA Full Form In Hindi या BCA का पूरा नाम क्या है ? 

अगर इस जानकारी से मिलता हुआ आपके पास कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं जल्द ही उसका रिप्लाई देने की कोशिश करूँगा। 

अगर आपका कोई ऐसा दोस्त हो जो की आपसे ये पूछ रहा हो कि BCA full form in hindi तो आप अपने उस दोस्त को हमारा ये पोस्ट शेयर कर सकते है।  

इसे भी पढ़े: – 

Leave a Comment