Photo Banane Wala Apps | Mobile Se Photo Banane Wala Apps 2024 Download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आजकल अधिकतर लोग फेसबुक या इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करने से पहले उसको एडिट करते हैं और फोटो एडिट करने के लिए Photo Banane Wala Apps की जरूरत पड़ती है इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Best Professional Photo Editing Apps के बारे में बताने वाले हैं.

जब आप गूगल प्ले स्टोर से फोटो एडिट करने के लिए कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो वहां पर आपको अधिक तरफ ऐसे ही मिलते हैं जोकि बिना काम के होते हैं उनमें फोटो एडिट होने से ज्यादा तो ऐड दिखाए जाते हैं जिससे आपको एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में समस्याएं आती हैं.

हमने अपने इस पोस्ट में केवल उन्हीं फोटो एडिटिंग ऐप के बारे में बताया हुआ है जैसे प्रोफेशनल लेवल के लोग फोटो एडिट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं यदि आपको भी न प्लीकेशन को डाउनलोड करना है तो इस पोस्ट को पूरा  जरूर पढ़ें.

Photo Banane Wala Apps Download 2024

अगर आप अपने मोबाइल से फोटो खींचते हैं और फिर उसको एडिट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फोटो बनाने वाला  ऐप की जरूरत पड़ेगी  इसके लिए इंटरनेट पर बहुत ही अच्छे अच्छे एप्लीकेशन मौजूद है जिनको आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अपनी सामान्य दिखने वाली फोटो को एक बेहतरीन लुक दे सकते हैं.

यदि आप सोशल मीडिया पर बिना एडिट किए हुए फोटो को पोस्ट करते हैं तो उसके वजह से ही आपको फेसबुक या इंस्टाग्राम पर कम लाइक्स मिलते हैं यदि आप अपने फोटो को अच्छे तरीके से एडिट करके अपलोड करेंगे तो वह फोटो ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास तक जाएगी और वह आपके फोटो पर लाइक और कमेंट जरूर करेंगे.

तो दोस्तों हमने यहां पर केवल उन्हीं एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिसे प्रोफेशनल फोटो एडिटर इस्तेमाल करते हैं कंप्यूटर में फोटो एडिट करने के लिए सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर एडोब फोटोशॉप को ही माना जाता है वैसे तो इसका एक मोबाइल वर्जन भी उपलब्ध है मगर उसे इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन हो जाता है.

Adobe Photoshop Mobile Version के स्थान पर आप हमारे इस पोस्ट में बताए हुए बाकी फोटो सजाने वाला ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं यह सभी एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री हैं इनको डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

1. Adobe Lightroom

Adobe Lightroom

यह एप्लीकेशन मोबाइल से फोटो एडिट करने के मामले में सबसे अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है इसके लिए बस आपके पास एक एडोब आईडी होना जरूरी है उसी के इस्तेमाल से आप इस एप्लीकेशन को चला सकते हैं आप इस एडोब आईडी को बिल्कुल फ्री में भी बना सकते हैं.

एडोब आईडी बन जाने के बाद आप अपने मोबाइल से किसी भी पसंदीदा फोटो को इस सॉफ्टवेयर के अंदर ऐड कर लीजिए  फिर जाकर आप इस एप्लीकेशन से अपने किसी भी फोटो में एडिटिंग कर सकते हैं मगर उसके लिए आपको यह एप्लीकेशन के इस्तेमाल करना आना चाहिए.

शुरुआत में आपको इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में थोड़ी बहुत समस्या आ सकती है मगर हमने आपको नीचे एक वीडियो दिया हुआ है जिसको देखकर आप इस एप्लीकेशन को किस तरह से इस्तेमाल करना है यह बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं मात्र 2 या 3 दिन में ही आप इस एप्लीकेशन के एक्सपर्ट भी बन सकते हैं.

2. Snapseed

Snapseed

हमारे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गूगल द्वारा बनाया गया यह फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन आता है इसके इस्तेमाल से आप अपने फोटो में कलर ग्रीडियर  या कलर करेक्शन कर सकते हैं यदि आपको फोटो एडिटिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो उसके लिए आप इसी एप्लीकेशन में दिए गए Presets  इस्तेमाल करके किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं.

इस एप्लीकेशन से फोटो एडिट करने के लिए आपको इसे डाउनलोड करना होगा और उसके बाद अपने उस फोटो को चुनिए जिसको आप एडिट करना चाहते हैं अब आपको जो भी जरूरत ही लग रही हैं जैसे कि यदि आपको अपनी फोटो है ब्राइटनेस कम लग रही है तो उसे बढ़ा सकते हैं या  कलर चेंज करना हो इसी प्रकार की और भी चीजें आसानी से की जा सकती हैं.

इसके अलावा आपको एप्लीकेशन में पहले से ही बहुत सारे Effects देखने के लिए मिल जाएंगे जिनको आप अपने फोटो पर लगा कर देख सकते हैं आप की फोटो अच्छी लग रही है या नहीं इन Effects में से जो भी आपको पसंद आता है उसे लगाकर फोटो को एडिट कर सकते हैं.

3. Picsart

Picsart

एक समय था जब लगभग हर फोटो एडिट करने वाले व्यक्ति के मोबाइल में यह एप्लीकेशन मौजूद रहता था खैर अभी भी यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी तरह से काम करता है यदि आपको अपने फोटो में किसी भी प्रकार की एडिटिंग करनी है तो उसे आप इस एप्लीकेशन के सहायता से कर सकते हैं.

यदि देखा जाए तो यह एप्लीकेशन बिल्कुल एडोब फोटोशॉप जैसा काम करता है इसमें आप अपने फोटो पर लेयर बनाकर उस पर कोई भी टेक्स्ट, अफेक्ट इसी तरह की चीजों को लगा सकते हैं या फिर आप दो फोटो को एक साथ जोड़ना चाहते हैं वह भी इस एप्लीकेशन से आसानी से किया जा सकता है.

आप जिस भी तरह से फोटो को एडिट करना चाहते हैं आपके मन में कोई नई एडिटिंग चल रही है तो उसको आप इस एप्लीकेशन के सहायता से बना सकते हैं बस उसके लिए आपको इस एप्लीकेशन को सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए.

4. Canva – Free Photo Editor 

Canva - Free Photo Editor 

अब हर व्यक्ति फोटो बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल खुद की फोटो एडिटिंग करने के लिए नहीं करता है यदि देखा जाए तो आप बाकी लोगों के फोटो एडिट करके भी पैसे कमा सकते हैं इसमें आपकी सहायता यह एप्लीकेशन कर सकता है जिसका नाम है Canva  और यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है.

यदि बात की जाए सोशल मीडिया की तो लोग केवल उसका इस्तेमाल अपने मनोरंजन के लिए करते हैं जबकि इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं आप लोगों ने सोशल मीडिया पर बहुत सारे ऐड देखे होंगे उन ऐड में दिखने वाले फोटो को बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं बहुत सारे ऐसे ब्रांड है जो कि अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए Graphics  बनवाते हैं.

तो उन लोगों के लिए आप इस एप्लीकेशन के सहायता से ग्राफिक्स बनाकर दे सकते हैं उसके बदले में आप पैसे भी कमा पाएंगे इसके लिए आपको केवल 10 से 15 दिन देने की जरूरत है जब आप इस सॉफ्टवेयर को अच्छे से चलाना सीख जाएंगे उसके बाद आप लोगों को ई-मेल करके काम मांग सकते हैं.

5. Airbrush

Airbrush

आप में से जिनको भी Photo Editing नही आती है उनके लिए ये ऐप बहुत ही काम का है क्योंकि इससे आप बिना एडिटिंग सीखे अच्छे अच्छे फोटो एडिट कर सकते है, जिसके लिए बस आप Airbrush App Download कर लीजिये.

फिर इसके Effects को अपने फोटो पर लगाकर अच्छी फोटो बना सकते है और अगर आपने परिवार या दोस्तों के साथ वाली फोटो का Collage बनाना है तो उस मामले में ये एप्लीकेशन काफी एक्सपर्ट है.

बस आप अपनी उन सभी फोटो को चुन लेना है जिनका भी आप Collage बनाना चाहते है उसके लिए Collage किस तरह का रखना पसंद करेंगे फिर बस Apply पर क्लिक करने से ही Collage Photo बनाकर तैयार हो जाएगा.

6. Sketchbook

Sketchbook

ये वाला ऐप आप लोगों को जरुर पसंद आएगा क्योंकि यहाँ से आप अपने फोटो का Vector Image तैयार कर सकते है वैसे यदि आपको किसी भी फोटो का Vector Image बनाना हो तो उसके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत पड़ती है मगर इस एप्लीकेशन के मदद से आपका काम आसान हो जाता है.

मगर Vector Images बनाने के लिए आपको पहले सही तरीके से इस ऐप को इस्तेमाल करना सीखना होगा तभी जाकर आप अपने फोटो का Vector Image तैयार कर पायेंगे.

फोटोग्राफी के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

मोबाइल से फोटोग्राफी करने के लिए आप अपने मोबाइल में Pre Installed Camera या Google Camera का इस्तेमाल कर सकते है.

Best Photo Banane Wala Apps

अगर आपको Photo Editing के बारे में जानकारी है तो आप Adobe Lightroom से अपने फोटो को एडिट कर सकते है.

WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए?

Whatsapp पर Full Size DP लगाने के लिए आपको Squaredroid App Download करना चाहिए.

मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को हमारे द्वारा  लिखा गया यह आर्टिकल जिसमें हमने आपको Photo Banane Wala Apps के बारे में बताया है यह जरूर पसंद आया होगा यदि आपका कोई भी सवाल यह सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं.

Leave a Comment