How To Reset JioFi 2024 | JioFi Ka Password Change kaise kare?

How To Reset JioFi In Hindi ? – हेलो दोस्तों मैं इस ब्लॉग androidgyani.com का founder हूँ और मेरा नाम ललित वर्मा है, तो अगर आप एक JioFi user है तो आज का पोस्ट आपके लिए क्यूंकि बहुत बार ऐसा होता की आप अपने JioFi का पासवर्ड भूल जाते है या आप जो पासवर्ड डालना चाहते थे

उसकी जगह आप अपने पासवर्ड को गलत डाल दिया है और अब इसको कैसे सही करना तो यह जानने के लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े How To Reset JioFi या JioFi को reset कैसे करे ? | Jio Wifi का Change Password कैसे करे ?
How to reset jiofi

How To Reset Jiofi In Hindi ?

जैसा  की आपको इस ऊपर वाली फोटो दिख रहा होगा ठीक इसी प्रकार से आपको अपने JioFi Device के back में लगे हुए उस कवर को हटा देना है उसके बाद आपको Right Side में reset लिखा हुआ दिखाई देगा उसका बाद और आपको एक बटन दिखेगा जिसको आप आसानी से press नहीं कर पाओगे,
How to reset JioFi या फिर कहे तो JioFi को रिसेट कैसे करे ? सबसे पहले तो जान लेते है की आपको अपने jiofi को reset करने की नौबत कब आती है ऐसा ज़्यादातर तब होता है जब आपने Jiofi का पासवर्ड भूल गए हो या फिर Jiofi की इंटरनेट स्पीड slow आ रही आपको लग रहा हो की अब तो Device को रिसेट करना ही पड़ेगा। 


इसे भी जरूर पढ़े : – पैसे कमाने वाला अप्प | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?

Jiofi को reset करने की process बहुत ही आसान है उसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने jiofi Device के back में लगे हुए cover को हटाना पड़ेगा उसके बाद आप जैसा की निचे वाली फोटो को देख सकते है तो कुछ इस प्रकार से आपको अगली प्रोसेस करनी है। 


jiofi ka passwords change kaise kare

इसलिए यहाँ पर आपको कोई भी छोटी सी कील या फिर  सुई का भी इस्तेमाल कर सकते है reset button को press करने के लिए आपको इस बटन को long press करके रखना है और जैसे ही आपके JioFi Device के सभी lights On हो जाएंगी तब आपका JioFi डिवाइस Reset हो चूका होगा । 

इसे भी पढ़े : – अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे ?

reset हो जाने बाद आपके jiofi का नाम और उसका पासवर्ड चेंज हो चूका होगा अब जो नया पासवर्ड बना है वो JioFi device के पीछे ही आपको लिखा हुआ मिल जायेगा उस पासवर्ड को आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप या मोबाइल में डालकर wi-fi कनेक्ट कर सकते है। ऐसा reset करने के आपको जो भी दिक्कत हो रही होंगी आपके स्पीड slow की या फिर कुछ तो वो सब ठीक हो चुकी होंगी।

JioFi Ka Password change kaise kare?

बहुत बार यह हो जाता है की आप अपने JioFi का पासवर्ड चेंज करना चाहते अब उसके कुछ भी reason हो सकते है,तो अगर आपने JioFi लेने के बाद administrator password को भी चेंज कर दिया है जो अब आपको याद ही नहीं है की आपने वो पासवर्ड क्या डाला था,

तो ऐसे भी आपको अपना jioFi का reset ही करना होगा जिसकी process मैंने आपको ऊपर बताई है, अगर आपने वो नहीं पढ़ा है तो उसको भी एक बार पढ़ लीजिये।(How to Reset Jio Password

और अगर आपने administrator password को कभी change नहीं किया है या फिर अगर चेंज भी किया तो आपको administrator password मालूम है और आप अपने wifi network का पासवर्ड change करना चाहते है उसके लिए कुछ steps है जो की मैंने निचे आपको बताया है। 

Step 1 : –   अब सबसे पहले आप अपने मोबाइल कम्यूटर/लैपटॉप जिस भी device में अपना wi-fi network कनेक्ट किया हुआ है उसमे कोई भी browser को open करिये और उसमे आप http://jiofi.local.html या फिर आपको यह http://192.168.225.1 open करना होगा। 

Step 2 : –  अब इसके बाद जो पेज open होगा उसमे right side में सबसे ऊपर आपको एक login लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा और अब जैसा की मैंने आपको बताया था की आपको अगर आपने administrator name और password change नहीं किया हुआ तो आपको username और password administrator ही आपको दोनों बॉक्स में डाल देना होगा वरना आपने जो भी नया पासवर्ड बनाया होगा उस पासवर्ड को डाल दीजिये। (How to Reset Jio Password)

इसे भी पढ़े : – अपनी typing speed चेक कैसे करे ?

Step 3 : –  ऊपर आपको बहुत सी category दिखेंगी उसमे से आपको Network को select करना होगा उसके बाद आप wi-fi configuration वाले option में जाकर आपको सबसे निचे आपको आपका पुराना पासवर्ड भी दिख जाएगा की आपने क्या पसवर्ड लगाया था ,
और अब आप उसी के जगह पर नया पासवर्ड भी Create कर सकते है पासवर्ड को सही से create करने के साथ save button पर क्लिक जरूर कर दीजिये उसकी के बाद आपके wifi का password successfully save हो जाएगा। 
तो कुछ इस तरह से आप अपने How to Reset Jio Password | Jio Wifi Change Password कर सकते हैऔर password  भी change कर सकते है ,मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों से साथ शेयर जरूर करे। 

इसे भी पढ़े : – बाइक का चालान चेक कैसे करे ?

1 thought on “How To Reset JioFi 2024 | JioFi Ka Password Change kaise kare?”

Leave a Comment