Instagram Dark Mode | How To Enable Dark Mode In Instagram


Instagram Dark Mode हेलो दोस्तों जैसा की आप सभी को मालूम ही होगा की यह पोस्ट होने वाला है instagram से related तो मैं आज आप लोगों को बताने वाला हूँ की आप किस तरह से android के किसी भी मोबाइल के अंदर dark mode में इंस्टाग्राम चला सकेंगे जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। 

Instagram dark mode
Instagram Dark Mode enable kaise kare?


धीरे-धीरे social media की एप्लीकेशन Dark Mode के इस Feature को जोड़े जा रही है अब instagram में भी यह फीचर add हो चूका है, पहले इस फीचर को youtube और facebook messenger में भी लाया गया था अगर आपको नहीं मालूम है की facebook messenger में dark mode कैसे लगते है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ लीजिये आपके काम आ सकते है। intsagram dark mode in android


Instagram Dark Mode क्या होता है ?

 
Dark mode क्या होता है अगर आपको यह मालूम नहीं है चलिए मैं आपको बताता हो की डार्क मोड का मतलब क्या होता है,
 
 
आपने देखा होगा की बहुत सारे लोग अपने मोबाइल रात को इस्तेमाल करते है तो उनकी आँखों पर असर पड़ता है और इससे आखें ख़राब होने का डर बना रहता है, इसलिए सभी application developers अपने-अपने एप्लीकेशन में यह dark mode का फीचर add करते जा रहे है। dark mode in instagram
 
dark mode feature इस्तेमाल करने के फायदे यह है की जब आप अपने मोबाइल में dark mode को इस्तेमाल करते है तो आपके मोबाइल की स्क्रीन black (काले) रंग की हो जाती है जिससे आपकी आँखों पर उतना असर नहीं पड़ता है आप अपने मोबाइल अँधेरे में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है बिन अपनी आँखों को नुक्सान पहुचाये। 
 

Instagram में Dark Mode कैसे Enable करे ?

 
Instagram की official news के अनुसार आपको dark mode इस्तेमाल करने के लिए अगर आपका मोबाइल android है तो उसका version android 10 होना अनिवार्य है, और अगर iphone इस्तेमाल कर रहे  है तो वो ios13 होना जरुरी है। 
 
 
अब यह ऐसा इस वजह से है क्युकी एंड्राइड के वर्शन android 10 में dark mode support करता है इसलिए और ठीक इसी तरह ios13 से साथ भी है, तो यहाँ पर मैं केवल android users के बारे में ही बात करने वाला हूँ। 
 
अब हमें यह जानना जरुरी है क्या जिनके मोबाइल में adnroid 10 है वो ही instagram के dark mode फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे ? 
 
तो इसका जवाब है : – नहीं ऐसा नहीं है क्यूंकि अब जो स्मार्टफोन की कंपनी है वो इस फीचर को अपने smartphone में add करते जा रही है जैसे miui 11 इसके आपको दिया जाता है। 
 
अब वो फ़ोन जिनमे की किसी तरह से dark mode का फीचर है ही नहीं जैसे मेरे फ़ोन ☺ आपके फोन में इस तरह का फीचर है ही नहीं तो आपको इसके लिए google play store से एक application डाउनलोड करना है जिसका नाम है Dark Mode उस ऐप्प को आप डाउनलोड कर लीजिये और उस ऐप्प में कुछ सेटिंग्स करनी जो बहुत छोटी सी है। 
 
dark mode in instagram
dark mode in instagram

इस application  तो डाउनलोड करने के लिए निचले वाली लिंक पर क्लिक करे  या फिर Google Play Store पर जाकर सर्च करे “Dark Mode” आपको यह एप्लीकेशन मिल जायेगी। 

 
dark mode instagram download
 
इस एप्लीकेशन का size केवल 2.1MB का है इसलिए काम स्टोरेज वाले मोबाइल में भी एप्लीकेशन आराम से चल जायेगी। 
 
 
एप्लीकेशन के खुल जाने के बाद डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल करने के लिए night mode पर चेक कर दीजिये जैसा की ऊपर वाली इमेज में किया गया है बस आपको इतना ही करना है और अगर आपने अपने instagram अप्प को अपडेट नहीं किया है तो उसको अपडेट कर लीजिये। 
 
 
 
 
dark mode activate होने के बाद आपका इंस्टाग्राम एप्लीकेशन कुछ ऐसा दीखेगा। 
 
 

तो आज के पोस्ट में बाद इतना ही अगर आपको हमरा ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे आगे शेयर जरूर करे और मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो जरूर कर लीजिये @lalitv718   धन्यवाद।