Free Fire का मालिक कौन है और Free Fire किस देश का कंपनी है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप लोगों में से अधिकतर लोगों ने Free Fire मोबाइल गेम को जरूर खेला होगा मगर आपने इसे बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि फ्री फायर का मालिक कौन है या फ्री फायर किस देश का गेम है यदि आपको इस तरह की  चीजों के बारे में जानना अच्छा लगता है तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं.

आज के समय में बैटल रॉयल वाले गेम अधिक डिमांड में है अब भले वह पब्जी गेम हो या फ्री फायर दोनों ही अपने आप में बेहतर गेम माने जाते हैं जहां कुछ लोगों को फ्री फायर गेम अधिक पसंद आता है तो दूसरी तरफ पब्जी गेम खेलने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है.

कुछ कारणों के चलते फ्री फायर गेम पर बैन लगा दिया गया है यदि आप फ्री फायर को खेलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फ्री फायर मैक्स गेम को डाउनलोड करना पड़ेगा जो कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

free fire ka malik kaun hai

Free Fire Ka Malik Kaun Hai?

फ्री फायर गेम का नाम है जिसे आप अपने एंड्राइड मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में ही खेल सकते हैं इस गेम को बनाने वाली कंपनी का नाम Garena International I है, जिसके मालिक का नाम Forrest Li है इनका जन्म चाइना में हुआ था मगर इन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत सिंगापुर में करी थी.

फ्री फायर गेम को बनाने से पहले इन्होंने एक ऐसा एप्लीकेशन बनाया था जहां पर आप गेम खेलते समय अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं वहीं से ही फ्री फायर गेम बनाने का आइडिया Forrest Li  को मिला अब आज के समय में फ्री फायर बहुत ही प्रसिद्ध गेमों में से एक माना जाता है.

इसे भी पढ़े:- Free Fire Ka Baap Kaun Hai Batao? [ फ्री फायर का बाप कौन है ]

फिलहाल Garena International I ने अपने तीन ऐप गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश किए हुए हैं जिसमें Garena Free Fire: Rampage, Garena Free Fire MAX और BOOYAH! नाम की एप्लीकेशन और गेम पब्लिश किए गए हैं.

फ्री फायर किस देश का गेम है? 

Name Free Fire
Developed By Garena International I
Ratings & Reviews 4.2 Ratings & 10.7 Million Reviews
Total Downloads100 Million + Downloads

Garena वर्ष 2009 से ही वीडियो गेम बनाते हुए आ रही है मगर 2019 में जाकर इसे सफलता मिली है क्योंकि 2019 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला गेम फ्री फायर ही था अब से कुछ समय पहले जब भारत सरकार द्वारा चाइनीस ऐप बंद किए जा रहे थे तो कुछ लोगों का ऐसा कहना था कि फ्री फायर भी चाइना की ही कंपनी है.

मगर हम आप लोगों को यह बता देना चाहते हैं कि Garena International I  एक ऐसी कंपनी है जो कि सिंगापुर में है और यह वीडियो गेम बनाने का काम करती है तो इसी  वजह से फ्री फायर गेम सिंगापुर देश का है.

दुनिया में कितने लोग फ्री फायर खेलते हैं?

यदि आप का भी यही सवाल है कि पूरी दुनिया में कितने लोग फ्री फायर खेलते होंगे,  तो मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि आपने भी अपने घर के आस-पास में बहुत से छोटे  बच्चों या 25 से 30 वर्ष के लोगों को भी फ्री फायर गेम खेलते हुए देखा होगा.

अगर बात की जाए कि फ्री फायर गेम को खेलने वाले लोगों की संख्या क्या है तो वर्तमान में मिले हुए डेटा के अनुसार फ्री फायर पर लगभग 450 मिलियन से भी अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया हुआ है. जहां पर हर मिनट लाखों लोग इस गेम को खेलते रहते हैं.

यदि फ्री फायर गेम या अन्य किसी भी गेम को आप केवल मनोरंजन के लिए खेल रहे हैं तो यह आपके शरीर पर बिल्कुल भी हानि नहीं पहुंचाएगा अगर आप किसी जरूरत से ज्यादा खेल रहे हैं तो यह आपके शरीर को खराब भी कर सकता है. 

फ्री फायर गेम खेलने से क्या होता है?

जिस समय आपके घर के बच्चे फ्री फायर गेम को खेल रहे होंगे तो आप का भी यही सवाल होगा कि फ्री फायर गेम खेलने से क्या होता है?  आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा कोई जो दिन भर इस गेम को खेलते रहते हैं.

वैसे फ्री फायर गेम या अन्य कोई भी मोबाइल गेम को केवल मनोरंजन के लिए ही बनाया जाता है मगर कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर अपने शरीर और समय दोनों को नष्ट कर रहे हैं अगर आपको भी मोबाइल गेम खेलने की लत लग चुकी है.

तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप किसी आउटडोर गेम को खेल सकते हैं या आप एक्सरसाइज करें इन  दोनों चीजें  करने से आपके मोबाइल गेम खेलने की लत छूट सकती है.

फ्री फायर का मालिक कौन है (FAQs):-

फ्री फायर का मालिक कौन है?

फ्री फायर का मालिक Forrest Li है.

फ्री फायर किस देश की कंपनी है?

फ्री फायर गेम को बनाने वाले कंपनी का नाम Garena International I है और ये कंपनी सिंगापुर की है.

फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करे?

फ्री फायर गेम को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store पर जाए फिर वहां पर “Free Fire MAX” लिखकर सर्च करने पर गेम आ जाएगा अब आप उसको डाउनलोड कर सकते है.

फ्री फायर का सबसे अच्छा प्लेयर कौन है?

फ्री फायर का सबसे अच्छा प्लेयर White444 YT को माना जाता है.

निष्कर्ष:-

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट जिसमें हमने आपको फ्री फायर का मालिक कौन है और फ्री फायर किस देश का गेम है इसके बारे में पूरी जानकारी दी हुई है यदि आपको फ्री फायर या अन्य मोबाइल गेम से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं.

Leave a Comment