YouTube Channel Ke Liye Sponsership कैसे मिलती है? :- तो स्वागत है दोस्तों आप सभी का हमारे इस नए पोस्ट में आज के इस पास में आप सभी को बताने वाला हूँ , की आप अपने youtube channel ke liye sponsership kaise lete hain , इंडिया में बहुत से ऐसे लोग है Youtube पर अपना चैनल create कर रखे हैं जिनको अच्छे खासे views भी आते हैं मगर वो Adsense से वो उतना अच्छा पैसा नहीं कमा पाते हैं ,
तो इसी लिए सभी youtubers को sponsership का सहारा लेना पड़ता हैं अपने यूट्यूब की कमाई को अच्छा करने के लिए , तो किस तरह से sponsership ली जाती है यूट्यूब चैनल [YouTube Se Paise Kaise Kamaye] के लिए यह जानने के लिए आपको हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा |
Contents
SPONSHERSHIP KYA HOTI HAI ?
अगर आपने किसी भी बड़े youtuber को देखा होगा की हमेशा ये बताते रहते हैं ही आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करे इतने पैसे मिलेंगे ,या फिर आप यह प्रोडक्ट खरीद लीजिये आप काम बहुत आएगा यह प्रोडक्ट और जैसे की कई लोग तो यह बताते रहते है की भाई तो यह पूरा दिन फ़ोन में क्या करता रहता है ,
तब दूसरा बंदा उसको जवाब देता हैं की भाई मैं use कर रहा हूँ loco app और मैं इससे पैसे भी कमा सकता हूँ जैसे की मुझे बस कुछ बहुत ही आसान से सवालों के जवाब देने होंगे और मैं जीत जायूँगा ढेर सारा PAYTM CASH तो ऐसे मैं आपकने भी वीडियो में ऐसा कुछ भी भी देखा हैं तो यह सभी चीज़े कहलाती है
, sponsership जिनका आपको पैसा भी मिलता हैं जिस भी कंपनी के लिए आप काम करोगे तो वो आपको उस प्रोमशन का आपको ढेर सारा पैसा भी देती है |
जब आप अपने चैनल के लिए sponshership लेते है तो आपको उस software,application,game,website के बारे में अपने चैनल पर वीडियो को अपलोड करते है ,और उस वीडियो का लिंक आप को शेयर करना होता उस कंपनी को जिसका अपने sponsership लिया होगा |
SPONSERSHIP लेने से हमे क्या फायदा होगा ?
बहुत सारे लोगों का अब एक सवाल होगा की , क्या यूट्यूब पर sponshership लेना जरुरी हैं ? तो इसका जवाब हैं भाई आपकी मर्ज़ी हैं इसमें तो अगर आप भी और लोगों की तरह और extra कमाई करना चाहते हैं तो आप sponshership जरूर ले इससे आपको ही फायदा होगा की आप कुछ extra कमाई कर पाएं |
तो इसमें सबसे ज़्यादा फायदा होता हैं उन youtubers का जिनका Adsense अकाउंट disabled हो गया हूँ या फिर उनका Adsense अकाउंट approve ही नहीं हुआ हो.
तो ऐसे केवल और केवल ऐसे youtuber केवल sponsership से ही पैसे कमा सकते हैं | तो भाइयो अब आपको पता चल ही गया होगा की आपको sponsership से कितना फायदा होगा अगर आप अपने youtube चैनल के लिए स्पॉंशरशिप लेते हैं तो |
YOUTUBE CHANNEL KE LIYE SPONSHERSHIP KAISE LETE HAIN ?
अब आप सभी को यह तो मालूम हो ही गया होगा की sponshership क्या होता हैं , स्टार्टिंग में बहुत से सारे लोग क्या करते है वो directly google पर जाकर सर्च करने लगते हैं,
की , SPONSHERSHIP websites और वो सभी लोग किसी भी वेबसाइट पर जाकर स्पोंसरशिप ले लेते हैं,
और ऐसे में वो सोचते हैं अब वो वेबसाइट हमे पैसे देगी मगर ऐसा कुछ भी नहीं होता अब भी बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो की आपसे अपना काम करा लेती है और फिर आपको वो आपके काम का पैसा भी नहीं देते हैं तो आप सभी भी ऐसे fraud से सावधान रहे बिना सोचे समझे कोई भी काम न करे |
sponsership लेने के लिए क्या-क्या requirements होती हैं ?
अगर आप यह सोच रहे हैं क्या मेरे यूट्यूब चैनल को sponsership मिल जायेगी या नहीं तो नीचे सभी चीज़े लिखी हुई अगर आपका चैनल इसके under आता है तो आपको जरूर स्पोंसरशिप मिल जायेगी ,
स्पोंसरशिप लेने के लिए आपके चैनल पर यह सभी चीज़े होना जरुरी हैं
- 5000 सब्सक्राइबर से अधिक ( केवल FAMEBIT users के लिए )
- जब भी आप कोई नयी वीडियो अपलोड करो तो उस पर 4 हज़ार से ज़्यादा views आने चाहिए |
- आपका monetization ON हो या न हो कोई भी फ़र्क़ नहीं पड़ता
तो बस यही कुछ पॉइंट्स थे की अगर आपके चैनल पर हो तो आपको स्पोंसरशिप जरूर मिल जायेगी |
FAMEBIT से sponsership कैसे ले सकते है ?
अगर मैं आपको बताऊ की २०१६ (2016 ) में सभी youtubers केवल famebit से ही स्पोंसरशिप लिया करते थे क्योकि यह एक ऐसी वेबसाइट है जो की 100 प्रतिशत सर्टिफाइड हैं.
जो की यूट्यूब के साथ ही काम करती हैं तो अगर आप इस वेबसाइट पर काम करोगे तो आपको यहाँ से आपको पैसे जरूर मिलेंगे ,
FAMEBIT से Sponsership लेने के लिए आपको इस वेबसाइट जाना होगा FAMEBIT.COM/ जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो पर आपको एक red कलर का बटन शो होगा जिस पर लिखा होगा join now इस पर क्लिक करके आप creators पर क्लिक कर दीजिये ,फिर को यूट्यूब choose कर लेना होगा और sign in करना होगा जो की बहुत ही आसान है आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं |
फिर आपको यहाँ पर कुछ काटेगोरी को अपने हिसाब से सेट कर देना होगा और उसके बाद आप को स्पोंसरशिप के लिए बहुत सारी टैब show हो जायेगी।
आपको जो भी स्पॉंशरशिप अच्छी लगती है आप उसको उसके नीचे एक SEND PROPOSAL का बटन दिखेगा वही पर क्लिक कर दीजिये
अब आपको इस फॉर्म को भर देना होगा और और सेंड प्रपोजल पर क्लिक कर देना होगा 24 घंटे में आपका प्रपोजल एक्सेपेट कर लिया जाएगा फिर आपको केवल उस टॉपिक पर वीडियो बना देना होगा और वीडियो का लिंक उस कंपनी भेज दीजिये , sponshership का पैसा आपको paypal के थ्रू भेज दिया जाएगा |
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें
- UPI PIN Means In Hindi और Best UPI App कौन-सा है।
- [1000+ Words] Mera Parivar Essay In Hindi | Essay On My Family In Hindi