Whatsapp पर DP (Display Picture) लगाने का एक Standard Size होता है अगर आप उससे बड़े साइज़ की कोई भी फोटो लगाना चाहेंगे तो ऐसे में आप Full Photo को DP में नही लगा सकते है, इसीलिए आज हम आपको ये बताने वाले है कि Whatsapp Par Full DP Kaise Lagate Hai? और वो बिना Photo Cut किए।
ऐसा होता है कि Whatsapp को उपयोग करने वाला हर व्यक्ति यही चाहता है कि वो अपनी DP पर अच्छी फोटो ही लगाये जब इसके लिए वो DSLR Camera या अच्छे Photos क्लिक करके लगते है तब वो पूरी फोटो DP पर पूरी तरह नही लग पाती है जिसके वजह से Whatsapp DP अच्छी नही लगती है।
आपको भी इसी तरह की समस्या आ रही है तो इस काम को करने के लिए Whatsapp Par Full DP Lagane Wala App और Whatsapp Full DP Online Tool भी है इन दोनों में किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके आप अपनी Whatsapp Display Picture को अच्छा बना सकते है।
WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए?
इसके बारे में पूरी जानकारी जानने से पहले आपको ये जानना होगा की DP का मतलब क्या होता है या DP की Full Form क्या होती है, तो DP को Display Picture कहा जाता है जिसका मतलब ये होता है कि जो आप अपने Whatsapp पर Profile Photo लगाते है उसे ही DP भी कहा जाता है।
अब आती है मुख्य बात कि जब हम अपने WhatsApp पर कोई भी फोटो को DP पर लगाते है तब उस फोटो का आधा हिस्सा कट जाता है जिसके वजह से वो फोटो उतनी अच्छी नही लगती है।
तो क्या कोई ऐसा तरीका है जिसका उपयोग करके हम अपनी उस फोटो को बिना Cut किये DP लगा सके, इसके लिए मैं आपसे केवल इतना कहना चाहूँगा की हाँ हमारे पास दो ऐसे तरीके मौजूद है जिनका उपयोग करके आप अपने Whatsapp पर Full DP लगा सकते है।
Instagram पर Likes Badhane Wala Apps [1 मिनट में 500 Likes आएँगी ]
[TOP 50+] INDIA Flag DP For Whatsapp Download
Whatsapp पर Full DP न लग पाने का कारण क्या होता है?
वैसे ये समस्या तो आप लोगों के साथ भी होती ही होगी जभी तो आपने इन्टरनेट पर सर्च करके हमारे इस आर्टिकल तक पहुचे है तो आइये फिर Whatsapp Full DP लगाने से पहले इसके पूछे का कारण भी जान लेते है जिससे आपको पूरी समस्या अच्छे से समझ में आ जायेगी।
असल में, ऐसा होता है कि Whatsapp ने Profile Picture लगाने के लिए एक Image Size बनाया हुआ है अगर आपको ये Image Size मालूम रहेगा तो आपको इस प्रकार की कोई समस्या ही नही आएगी।
तो पहले हम आपको Whatsapp Full DP Standard Size बता दे रहे है अगर आप कोई ऐसी फोटो बना रहे है जिसे Whatsapp पर DP के रूप में लगाना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने फोटो का साइज़ 500 x 500 या 800 x 800 इसी आधार में रखना होगा यानी की आपका Photo Square Size में ही होना चाहिए।
हमारा द्वारा बताई गयी जानकारी को Graphics बनाने वाले लोग अच्छे से समझ चुके होंगे अब जिनको ये बात समझ में नही आई तो उनको घबराने की जरुरत नही है हम आपको एक ऐसे Whatsapp Par Full DP Lagane Wala App के बारे में बताएँगे जो इस काम में आपकी सहायता करेगा।
Whatsapp पर Full Dp लगाने वाला ऐप
App Name | #SquareDroid: Full Size Photos |
App Size | 2।2 MB |
Total Downloads | 5Lakh+ |
App Developer | Otro Apps |
इस फुल साइज़ डीपी बनाने वाले ऐप को इस्तेमाल करके से पहले मैंने कुछ और भी ऐप्स का उपयोग किया था जिसको डाउनलोड करके मैंने ये देखा कि वो ऐप हर फोटो को Full Size Photo तो बना दे रहे थे मगर उनमे ये समस्या आ रही थी।
कि उस ऐप द्वारा बनाई गयी सभी फोटो की Picture Quality कम हो जा रही थी इसी वजह से मैंने उनमे से किसी भी एप्लीकेशन के बारे में आपको नही बताया अंत में मुझे ये वाला ऐप मिला जिसकी Photo Quality सबसे अच्छी आ रही थी।
अगर आप चाहे तो खुद से भी अपनी फोटो की Quality को कम या ज्यादा कर सकते है इसके लिए फीचर को जोड़ा गया है और इससे फोटो एडिट करना बहुत ही सरल काम है हमने आपको Step by step बताया हुआ है वो भी With Pictures जिससे आपको अपने Photo को Full Size DP लगाने में आसानी हो जायेगी।
इस को करने से पहले आपको अपने Android Mobile में एक ऐप Install करना होगा जिसका नाम है SquareDroid ये वाला ऐप किसी भी फोटो को Square Size Photo, Rectangle Size Photo या Full Size Photo बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
अब बात ये आती है की इसको डाउनलोड कैसे करे तो काम तो सबसे सरल काम है क्योंकि ये ऐप Google Play Store पर भी मिल जाता है, इसी लिए आपको केवल Google Play Store पर जाना है और वहां पर SqaureDroid लिखकर सर्च कर देना है।
इसके बाद सबसे ऊपर आपको यही वाला ऐप मिलेगा आप इसे अपने मोबाइल में Install कर लीजिये या फिर हमारा दिए गये Download Button से भी इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
चलिए फिर अब सबसे जरुरी काम यानी कि Whatsapp Full Size DP बनाने का तरीका जानता है:-
Step 1:- सबसे पहले आप इस ऐप को चालू करें और एक Continue Button मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिये।
Step 2:- अब आती है Photo Choose करने की बारी तो आप जिस भी फोटो को Whatsapp DP पर लगाना चाहते है तो इसके लिए आप Pick A Photo पर क्लिक करके उस फोटो को Select कर लीजिये।
Step 3:- अब ये फोटो Whatsapp Full Size DP में Convert हो चुकी है, यदि इस फोटो में कोई भी बदलाव करने है जैसे कि फोटो का बैकग्राउंड कलर या बलर करना तो भी कर सकते है इसके लिए आपको Background कर क्लिक करना होगा।
Step 4:- अंत में सबसे ऊपर में एक Save का Icon दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके इस फोटो को अपने मोबाइल की गैलरी में save कर सकते है।
तो देखा दोस्तों आपने कितने आसानी से हमने अपनी फोटो को Whatsapp Full Size DP में Convert कर लीजिये और भी बिना किसी समस्या के मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये वाला तरीका अच्छे से समझ में आ चूका होगा।
Whatsapp Full DP Online
आपने ऊपर जो तरीका सीखा है वो केवल Android Mobile में काम करेगा अब ऐसे भी बहुत से लोग है जो Iphone User तो उनके लिए भी तो कोई ट्रिक चाहिए जिससे वो Full Size DP बना पाए तो इसी लिए हमने आपको भी ऐसे तरीके के बारे में बताया है जिसका उपयोग आपको जरुर करना चाहिए।
इस काम को करने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारे Image Resizer Tools उपलब्ध है उन्ही में से एक Tool है जिसका नाम WhatsApp DP Resizer इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप लोग अपने किसी भी फोटो का साइज़ बदलकर Whatsapp DP बना सकते है।
- तो आप अपने मोबाइल में इस वेबसाइट को चालू करें।
- फोटो को अपलोड करे इसमें थोडा समय लग सकता है।
- फिर फोटो का साइज़ चुने की आपको 500 x 500 में फोटो रखना है या 800 x 800 में आप अपने अनुसार फोटो बना सकते है।
- इसके बाद एक प्रोसेसिंग होगी और फोटो तैयार हो जायेगी
- अब आप डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके फोटो डाउनलोड कर सकते है।
तो देखा दोस्तों आपने किस तरह से Whatsapp DP Resizer Tool का उपयोग करके Free में ही Whatsapp Full Size DP बनाई जाती है।
WhatsApp DP का Standard Image Size कितना होता है?
दोस्त की WhatsApp DP न दिखने का मतलब क्या होता है?
खुद को WhatsApp से Unblock कैसे करवाए?
WhatsApp पर डिलीट हुई फोटो कैसे देखे?
Final Words:-
मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको Whatsapp Par Full DP Kaise Lagaye / Whatsapp पर Full DP लगाने वाला ऐप के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है।
यदि आपको हमारे इस आर्टिकल से जुडी कोई दूसरी जानकारी चाहिए या आपको कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है।