विडमेट डाउनलोड कैसे करें? | Vidmate Download For Android 2024

क्या आप Vidmate App Download करना चाहते है? यदि हाँ तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आयें है आपको यहाँ पर Vidmate Download Kaise Hoga इसके बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी। 

आप में से जितने भी लोगों ने इस ऐप को पहले उपयोग किया होगा तो वो इसके सभी फीचर्स के बारे में अच्छे जानते ही होंगे कि इस ऐप से आप YouTube Video Download, और Instagram Reels Video Download कर सकते है। 

इसे Video Downloader App के नाम भी जाना जाता है पहले ये ऐप Google Play Store पर भी मिल जाता था मगर अब कुछ कारणों के वजह से Vidmate को वहां से हटा दिया गया है। 

यदि आपके भी सवाल कुछ इस प्रकार के है कि “Google से Vidmate App Download Kaise Kare” या फिर “Vidmate Download Karo” तो इन सभी चीज़ो के बारे में जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल से मिल जायेगी। 

vidmate download kaise hoga

Vidmate App क्या होता है?

जैसा कि आप ये बात बहुत ही अच्छे से जानते होंगे कि Android Mobile में बहुत सारे ऐसे ऐप होते है जिनके इस्तेमाल से आपका काम काफी आसान हो जाता है। उन्ही में से एक ऐप ये भी है जिसे हम सभी Vidmate के नाम से जानते है। 

इसके उपयोग से YouTube Video Download कर सकते है या YouTube के किसी भी वीडियो को MP3 में Convert करके चला सकते है और अगर आपको बिना Ads के यूट्यूब चलाना है तब आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। 

इस ऐप को बहुत से लोग पसंद करते है शायद आपने भी पहले कभी न कभी इसे जरुर इस्तेमाल किया होगा अब तो Vidmate Latest Version भी आ चूका है जिसमे और भी नए फीचर आ चुके है।

ये यूट्यूब के विडियो को डाउनलोड करने के साथ-साथ बाकी वेबसाइट या ऐप जैसे कि फेसबुक और इन्स्ताग्राम के विडियो को भी डाउनलोड कर सकता है।

Vidmate App Features:- 

अब हम विडमेट ऐप के फीचर के बारे में जानते है कि जब इसे आप डाउनलोड कर लेंगे तब आपको इसके उपयोग से क्या-क्या चीज़े की जा सकती है, 

  • Vidmate का सबसे पहला इस्तेमाल यही होता है कि अगर आपको यूट्यूब की कोई भी वीडियो डाउनलोड करनी हो तब आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। 
  • कई बार YouTube की ऐसी बहुत सी विडियो होती है जिन्हें बैकग्राउंड में चलाना होता है तो उस स्तिथि में इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • अगर आपको YouTube Without Ads देखना है तो उसके लिए आपको Vidmate App Download जरुर करना चाहिए क्योंकि यहाँ पर यूट्यूब विडियो चलाने पर कोई Ads नही दिखाई देते है।
  • आप Vidmate App से पैसे भी कमा सकते है उसके लिए इस ऐप पर Ads देखने होंगे और कुछ टास्क भी बताये जाते है उन्हें पूरा करना होता है तो उसके बदले में पैसे मिल जाते है।
  • WhatsApp Status Save / Download भी किये जा सकते है।

Vidmate Download Kaise Hoga?

App Name Vidmate
Download Size20.9 MB
App Update21-01-2024
OS (Operating System)Android
TypeMedia & Video Download

Vidmate Download करने का प्रोसेस बहुत ही सरल है पहले इसे Google Play Store से भी डाउनलोड किया जा सकता था मगर इस ऐप में कुछ ऐसी चीज़े पायी गयी जो कि ये Google Play Store की Policy को पूरा नही कर पा रहा था।

इसीलिए Google Play Store ने इस एप्लीकेशन को हटा दिया था और उस दिन के बाद से अभी तक ये वापस कभी नही आया है मगर जिन भी लोगों को इस ऐप की जरुरत पड़ती है वो हमारे द्वारा बताये गये तरीके का इस्तेमाल करके ऐप को डाउनलोड कर लेते है।

Step 1:- जब आप Google पर ये सर्च करते है कि Vidmate Download Karo तो वहां पर आपको इसकी Official Website (https://www.vidmateapp.com) आ जाती है।

Step 2:- उसके बाद आपको Official Download के नाम से बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिये।

Step 3:- अब आप देखेंगे कि आपके मोबाइल में Vidmate App Download होना शुरू हो जाएगा।

तो कुछ इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में विडमेट एप्लीकेशन को डाउनलोड कर पाएंगे इसे डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है।

Vidmate App Install कैसे करें?

इसे डाउनलोड करने के बाद हमें अपने मोबाइल में इंस्टॉल भी करना पड़ता है जो एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं वह अपने आप ही इंस्टॉल हो जाते हैं।

मगर यह हमने Third Party App डाउनलोड किया है इसी वजह से हमें पहले Unknown Sources को चालू करना पड़ेगा तभी जाकर यह एप्लीकेशन इंस्टॉल हो पाएगा।

उसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में सेटिंग्स को चालू करें और Privacy वाले Option में जाए वही पर ही आपको Unknown Sources के नाम से आप्शन दिख जाएगा उसे चालू कर दीजिये।

अब आप अपने मोबाइल में File Manager चालू करें और Download वाले Folder में जाए वही पर ही आपको Vidmate.apk नाम से एक फाइल दिखाई देगी उसे ओपन कर दीजिये और Install पर क्लिक कर दीजिये।

ऐसा करने से आप अपने मोबाइल में Vidmate App Install कर पायेंगे और इसे एक YouTube Video Downloader App के तरह ही इस्तेमाल कर सकते है।

Computer/Laptop में Vidmate App Download कैसे करें?

अगर आप भी अपने Computer/Laptop में Vidmate ऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई भी Android Emulator Install करना पड़ेगा।

इसकी मदद से हम अपने कंप्यूटर में किसी भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन या गेम को चला सकते हैं एंड्राइड मोबाइल के गेम एप्लीकेशन को कंप्यूटर में इस्तेमाल किए जाने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर आते हैं उनमें से सबसे प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर का नाम Bluestack आप चाहें तो इसे इंटरनेट से फ्री में भी डाउनलोड कर सकते है।

वैसे देखा जाए तो कंप्यूटर से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको Vidmate Download करने की जरूरत नहीं पड़ेगी इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो फ्री में ही यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करवा देती है।

Vidmate Download कैसे करें?

Vidmate App Download करने के लिए आपको इसके Official Website पर जाना होगा वही से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

असली विडमेट ऐप क्या है?

Vidmate के जैसे ही बहुत सारे ऐप Google Play Store पर दिखाए जाते है मगर वो सभी नकली होते है उनके स्थान पर आप Chrome Browser का इस्तेमाल करें।

वीडियो डाउनलोड करने के लिए कौन-सा ऐप है?

अगर आप Video Download Karne Wala Apps खोज रहे है तो उसके लिए Vidmate को Download कर लीजिये इस मामले में ये सबसे बेस्ट ऐप माना जाता है।

यूट्यूब से गाना कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

YouTube से MP3 Song Download करने के लिए आप Vidmate App Use कर सकते है।

Final Words:- 

दोस्तों हमने आर्टिकल के माध्यम से आपको Vidmate App Download या “Vidmate Download Kaise Hoga” & “Vidmate Download Kaise Kare?” उसके बारे में जानकारी दी है जो कि आपको जरूर पसंद आई होगी।

यदि आपको इस एप्लीकेशन के बारे में कोई दूसरी जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बता सकते हैं या फिर यदि आपको कोई हमारे ब्लॉग से संबंधित सुझाव देना हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

Leave a Comment