ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके है मगर UP4Ever या Upload 4 Ever एक ऐसा साइट है जो ये दावा करता है कि आप उनके साइट पर Files Upload करके हर महीने 300-400 Dollar आराम से कमा सकते है।
जो हर महीने का लगभग का 25-30 हजार रुपए होता है आप किसी भी प्रकार की File Upload करके पैसे कमा सकते है जैसे कि Photo, Video, Game, Music, Software.etc जिसके लिए बस आपके पास आच्छा Internet Connection होना चाहिए और इसे आप अपने मोबाइल मे भी इस्तेमाल कर सकते है।
इस पोस्ट में, हम आपको UP4Ever के बारे मे पूरी जानकारी देने जा रहे है क्योंकि इसे पहले हमने खुद भी इस्तेमाल किया है और इससे UP4Ever से कितनी Earning हुई इन सभी चीजों के बारे मे बताया है।
Upload 4 Ever / UP4Ever क्या है?
Upload 4 Ever एक File Sharing Platform है जहाँ पर आप अपनी या इंटरनेट से कोई भी डाउनलोड कि हुई फाइल को अपलोड करके पैसे कमा सकते है।
जो कि सुनने में काफी आसान लगता है क्योंकि UP4Ever ने अपने साइट पर लोगों को लुभाने के लिए लिखा हुआ है कि आप यहाँ से केवल Files Upload करके Payment Receive कर सकते है, अब इस बात में कितनी सच्चाई है वो आपको पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद ही मालूम चलेगा।
यहाँ से जितने भी लोग रोजाना पैसे कमा रहे है उन सभी Earning Proof आपको UP4Ever के वेबसाइट पर ही देखने को मिल जाएगा।
UP 4Ever / Upload 4Ever कैसे काम करता है?
अब आप लोगों के मन में इससे संबंधित काफी सारे सवाल आ रहे होंगे जैसे कि UP4Ever को ऐसा क्या फायदा हो रहा है कि वह लोगों को फाइल अपलोड करने के लिए पैसे दे रहा है।
जब आप इनके वेबसाइट पर किसी भी फाइल को अपलोड करेंगे तो उसके बाद आपको एक लिंक दिया जाता है जिसे अगर आप किसी को भी भेजते हैं तो वह उस लिंक के सहायता से फाइल को डाउनलोड कर सकता है।
जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करेगा तो उसे Ads दिखाई जाते हैं जिससे UP4Ever वालों की कमाई होती है।
और उन्हीं पैसों में से कुछ हिस्सा वह अपने वेबसाइट पर फाइल अपलोड करने वाले लोगों को दे देते हैं इस समय यह वेबसाइट इंटरनेट पर बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग में चल रही है कि लोग इसका इस्तेमाल करके रोजाना के ₹1000 से लेकर ₹2000 तक कमा सकते हैं।
- 45+ सबसे ज़्यादा Paisa Kamane Wala Game Download [डाउनलोड करते ही मिलेंगे 500 रूपए]
- Ludo Hind Game Download कैसे करें? – Per Refer (₹10 Paytm)
UP 4Ever / Upload 4 Ever से पैसे कैसे कमाए?
Upload 4Ever से पैसे कमाने के लिए आपके पास दो मुख्य तरीके मौजूद हैं उनके बारे में हमने आपको नीचे बताया गया है अगर आप वाकई में से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो उन 2 पॉइंट्स को जरूर पढ़ें।
1. Files Upload करके
तुझे ऐसा किया हमने आपको पहले भी यह बताया हुआ था कि आप यहां पर फाइल को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं,
तो इसके लिए आपको सबसे पहले इनके वेबसाइट पर जाकर अपने गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
इसके बाद आपको अपने बारे में थोड़ी और डिटेल लिखनी होंगी फिर आप यहां पर अपने किसी भी फाइल को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं जब फाइल अपलोड हो जाएगी तो आपको एक लिंक दिया जाएगा।
तो उसे आपको उन सभी लोगों को वह लिंक भेज देना है जो भी उस फाइल को डाउनलोड करना चाहते थे ऐसे में जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो आपको उसका अच्छा पैसा मिलता रहेगा।
2. Refer करके
UP 4Ever वालों ने अपने प्लेटफार्म को प्रमोट करने के लिए Referral Program भी बनाया हुआ है जिसमें यदि आप बाकी लोगों को भी इनका प्लेटफार्म ज्वाइन करने के लिए कहते हैं तो उसके बदले में यह आपको बोनस के तौर पर कुछ पैसे देते हैं।
इसके लिए आपको अपने Upload 4 Ever वाले अकाउंट के सेटिंग्स में जाना है उसके बाद वहां पर आपको रेफरल प्रोग्राम देखने के लिए मिल जाएगा वहीं पर आपको एक Unique Link मिलेगा।
उसे आपको उन सभी लोगों को शेयर कर देना है जो भी इसे ज्वाइन करना चाहते हैं उस लिंक से जितने भी लोग इनके प्लेटफार्म से जुड़ते हैं वह सभी आपको वहां दिखा दिए जाएंगे और प्रत्येक व्यक्ति ज्वाइन होने पर आपको कुछ पैसे भी मिलते हैं।
तो कुल मिलाकर Upload 4 Ever से पैसे कमाने के लिए मुख्य रूप से यह दो ही तरीके हैं जिसे अधिकतर लोग इस्तेमाल करते हैं।
Upload 4 Ever से कितने पैसे कमा सकते है?
अब तक आप जान चुके होंगे की Upload 4Ever से पैसे कैसे कमाए अगर आपको यह भी जान आना चाहिए कि आप यहां से कितने रुपए तक कमा सकते हैं।
इन्होंने अपने यूजर्स को पैसे देने के लिए एक नियम बनाया हुआ है अगर आपके फाइबर 1000 डाउनलोड हो जाते हैं जो कि इतना आसान भी नहीं होता है इसके लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर आप 1000 डाउनलोड पूरा कर पाते हैं।
यदि आप Tier 1 Country से हैं जैसे कि अमेरिका कनाडा तो आपको 1000 फाइल डाउनलोड करने के लिए $7 दिए जाते हैं जो कि भारतीय रुपए में लगभग ₹580 होते हैं, इसके बाद बाकी और जो देश हैं वहां पर इससे भी कम पैसे दिए जा रहे हैं।
Upload 4 Ever से पैसे Withdraw कैसे करें?
अब अगर आप किस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके पैसे कमा पी लेते हैं तो उन्हें अपने बैंक या पेटीएम में किस तरह से ट्रांसफर करेंगे तो उसके लिए आपको दूसरे पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करना पड़ेगा जैसे कि Paypal, Payeer, Skrill.etc
यदि आप इन्हें इस्तेमाल करते हैं तभी अपने कमाए हुए पैसों को इन पेमेंट मेथड के द्वारा अपने बैंक में ट्रांसफर कर पाएंगे।
Upload 4Ever / UP 4 Ever (Real या Fake)
तो जैसा कि हमने आप लोगों को शुरू में ही बताया था कि समय पर हर एक व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचता है क्योंकि उन लोगों को यह लगता है ऑनलाइन पैसे कमाना काफी आसान है और इसी सोच के वजह से उन लोगों के साथ पैसों की ठगी भी हो जाती है।
तो हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको इसी तरह के होने वाले Online Scam से बचाने या दूर रहने का सुझाव देते हैं।
कुछ इस प्रकार का काम यह वेबसाइट भी करती है यहां पर आप लोगों को यह बता दिया जाता है कि आप ऑनलाइन केवल कुछ फाइल को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
जिस के लालच में आकर अधिकतर लोग इनके वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर देते हैं।
और रोजाना अपना बहुत सारा समय यहां से पैसा कमाने के बारे में ही लगा देते हैं अपनी फाइल्स को अपलोड करना और उनके लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करना।
जबकि इन सभी चीजों से कुछ भी नहीं होने वाला जब आप इनके वेबसाइट को बाकी लोगों को शेयर करते हैं तो उससे केवल इन लोगों का फायदा होता है आपको उससे एक रुपए भी नहीं मिल पाते हैं।
और जैसा कि इन लोगों ने बताया हुआ है कि आप यहां पर 1000 डाउनलोड पूरा करके पैसे कमा सकते हैं मगर यह काम इतना आसान भी नहीं होता जिस हिसाब से उन लोगों ने बताया हुआ है।
तो कुल मिलाकर हम यह कहना चाहते हैं कि आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें इससे केवल आपके समय की बर्बादी होगी,
और कुछ नहीं जितनी भी पेमेंट वाले स्क्रीनशॉट इन लोगों ने अपनी वेबसाइट पर लगाए हुए हैं वह सभी नकली हैं ऐसे स्क्रीनशॉट आप लोग भी किसी भी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बना सकते हैं।
FAQ – UP 4 Ever से पैसे कैसे कमाए?
क्या up4ever से पैसे कमाए जा सकते हैं?
Conclusion :-
यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपने कभी न कभी इंटरनेट पर “ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके” जरूर सर्च किए होंगे और ऐसे में आपको Upload 4 Ever का नाम भी देखने को मिला होगा।
अब वहां पर और इन वेबसाइट वालों ने वहां पर अपने बारे में बहुत सारी अच्छी-अच्छी चीजें बता दी गई हैं जिससे लोग आकर्षित होकर इनके वेबसाइट का इस्तेमाल करने लगते हैं।
जब हमने इस वेबसाइट को खुद से इस्तेमाल किया तो हमें यह पता चला कि यह पूरी तरह से Scam कर रहे हैं जो भी चीजें किनारे बताई हुई है वह सभी नकली हैं।
तो अगर आप भी से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे थे तो इसका इस्तेमाल न करके आप अपने Skills पर काम करें वह आपको पैसा कमा कर जरूर देंगे।
उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट जिसमें हमने आपको (Upload 4Ever / UP 4 Ever से पैसे कैसे कमाए?) और UP4Ever Review के बारे में बताया हुआ है यह पढ़कर जरूर अच्छा लगा होगा यह जानकारी आप अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।