Salary Slip कैसे बनाए? – Free Online Salary Slip Generator

Salary Slip बनाने के लिए अब आपको ज्यादा ताम झाम करने की कोई जरूरत नहीं है अब Technology के इस जमाने में हम Salary Slip Create करने जैसे काम को केवल 2 मिनट मे ही पूरा कर सकते है। तो यहाँ पर मैं आपको सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला Free Online Salary Slip Generator के बारे में जानकारी दी है।

जब हम अपनी पुरानी नौकरी को छोड़कर किसी दूसरी जगह पर नौकरी के लिए Apply करते है तो Selection हो जाने के बाद वो हमसे Salary Slip मांगते है तो ऐसे में हमारे द्वारा बताए गए Salary Slip Generator Tool का उपयोग करके Free में ही Salary Slip बना सकते है।

वैसे तो आपको कंपनी द्वारा ही Salary Slip दी जाती है मगर कुछ मामलों में आपको वेतन रसीद नहीं मिल पाती है, तो उस स्तिथि में आप इस तरीका का इस्तेमाल करके Free मे Salary Slip बना सकते है।

salary slip kaise banaye

Salary Slip कैसे बनाए?

वैसे तो Salary Slip बनाने के लिए MS-Excel का इस्तेमाल किया जाता है मगर हर व्यक्ति को MS-Excel चलाना नहीं आता है और सभी के पास Computer या Laptop नहीं होता है। तो इसलिए उन्हे Salary Slip बनाने में समस्या होती है।

तो इसीलिए आपको एक बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहे है जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल या कंप्युटर दोनों से ही Slip बना सकते है और इस Salary Slip का Format भी अच्छा होता है जिस तरह का Original Pay Slip होती है ठीक उसी प्रकार के ये भी Slip होते है।

यदि आपने पहले कोई Salary Slip देखी होगी तो जरूर मालूम होगा कि नीचे हमने जो कुछ Terms लिखी है वो सब क्या होती है। और इन्हे Salary Slip या Pay Slip में लिखना बहुत ही जरूरी भी होता है।

  • बेसिक सैलरी ( Bacic Salary)
  • हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
  • कन्वीयंसअलाउंस(CA)
  • मेडिकल अलाउंस ( MA )
  • लीवट्रैवलअलाउंस (LTA)
  • बोनस/वैरिएबल-पे
  • प्रॉविडेंटफंड(PF)
  • प्रोफेशनल टैक्स
  • इनकम टैक्स

तो जो लोग MS-Excel से Pay Slip बनाना चाहते है वो सभी उन सभी चीजों को एक तरफ लिख दीजिए और इसके सामने आपको कंपनी के उन चीजों के लिए कितने पैसे मिलते है वो लिख दीजिए और आपको इंटरनेट पर Pay Slip Template Download करने के लिए मिल जाते है।

जिनके उपयोग से आपको सभी चीजे पहले से ही लिखई हुई मिलेगी केवल आपको अपनी Details लिख देनी है और इतना करने के बाद ही आपका Pay Slip बनकर तैयार हो जाएगा।

Salary Slip Format

सैलरी स्लिप का एक फॉर्मैट होता है उसी के आधार पर सभी की सैलरी स्लिप बनाई जाती है, तो कुछ इसी प्रकार की सभी Salary Slip Format आपको यहाँ पर दिखा रहा हूँ। यदि आप खूद से MS-Word या Google Docs के इस्तेमाल से Slip बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको ये सभी Format काफी मदद करेंगे।

salary slip format
Pay slip format
salary slip format download
tally salary slip format

मोबाइल से Salary Slip कैसे बनाए?

मोबाइल से Pay Slip बनाने के लिए बहुत सारे Tools है मगर उसमे से बहुत सारे Tools तो Paid होते है जिनसे अगर आपको Pay Slip Generate करना है तो उसके लिए पैसे देने होते है लेकिन हम आपको जो Tool बता रहे है उसे आप Online अपने मोबाइल या कंप्युटर किसी से भी बना सकते है और इसके लिए आपको एक रुपए भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

तो आइए फिर जानते है कि मोबाइल या कंप्युटर से Pay Slip कैसे बनाते है? :-

Step 1:- Salary Slip Generate करने के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्युटर में Google Chrome Browser चालू करना है और वहाँ पर https://paysliper.com इस वाले साइट पर चले जाना है।

और ऊपर Menu में आपको Generator के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।

Step 2:- इसके बाद जो पेज खुलेगा वहाँ पर आपको तीन-चार चीजे देखने को मिलेगी जैसे कि Header Details, Payslip & Employee Details, Salary Details, Footer Details.etc

इन सभी बॉक्स में आप अपनी जानकारी भर दीजिए या फिर आपको कोई नई चीज जोड़नी है तो उसके लिए (+) Icon पर क्लिक करके उसे जोड़ सकते है और आपको जो भी जानकारी भरनी है उसे भर सकते है।

pay slip generator

Step 3:- इतना कर देने के बाद आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है यदि आपको ये देखना है जो आपने Pay Slip बनाया है वो बन जाने के बाद कैसा दिखेगा उसके लिए Preview पर क्लिक करके देख सकते है या फिर Download वाले बटन पे क्लिक करके इसे अपने फोन मे डाउनलोड कर सकते है।

और इसी प्रकार से आप किसी के लिए भी Pay Slip बना सकते है और ये Pay Slip बनाने के लिए अब तक का सबसे आसान तरीका माना जाता है।

Shadi Ke Liye Biodata Kaise Banaye? | फोटो वाला Marriage Biodata कैसे बनाए?

Salary Slip Download कैसे करें?

क्या आप भी अपना Pay Slip / Salary Slip Download करना चाहते है तो उसके लिए हमने आपको यहाँ पर जानकारी दी हुई है कि कैसे Pay Slip Download की जाती है। तो जितनी भी कंपनी होती है उन सभी का Salary Slip Download करने का तरीका अलग-अलग होता है।

जैसे कि यदि आप Goverment Job कर रहे है तो उसके लिए आपको Koshvani Portal का Login दिया जाता है वहाँ से आप अपनी हर महीने की Salary Slip Download कर सकते है। इसी प्रकार से और भी जो सरकारी नौकरी के अलग-अलग पोर्टल बनाए हुए है।

इसी प्रकार से जो लोग प्राइवेट नौकरी करते है उनके लिए भी इसी तरह के Portal होते है जहाँ से आप अपनी Pay Slip Download कर पाते है इसके बारे में अपनी कंपनी के Account Department या HR से बात करनी होगी वो आपको लॉगइन कहाँ पर करना है और Login Details दे देंगे फिर आप अपना Pay Slip Download कर सकते है।

निष्कर्ष:-

मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी जहाँ पर हमने आपको Salary Slip कैसे बनाए? के बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है। और यदि आपको Salary Slip Generator के बारे मे कोई भी जानकारी चाहिए तो हमे कमेन्ट कर सकते है।

Leave a Comment