जिस तरह से हर माह में एकादशी या ग्यारस का व्रत रखा जाता है ठीक उसी प्रकार से हर माह में प्रदोष का व्रत भी रखा जाता है इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है, इस दिन का व्रत रखने से घर में सुख समृधि होती है.
यदि आपको ये जानना है की जुलाई में प्रदोष कब की है / July Me Pradosh Kab Ki Hai तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े हमने आपको इसमें प्रदोष के बारे में पूरी जानकारी दी है.

Contents
जुलाई में प्रदोष की है?
प्रदोष के व्रत को तेरस का व्रत के नाम से भी जाना जाता है, हर महीने की त्रयोदशी के दिन ही प्रदोष का व्रत रखा जाता है, तो इस बार जुलाई के महीने में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी (तेरस) 12 July 2022 को पड़ रही है इस दिन मंगलवार है और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (तेरस) 26 July 2022 को ही तथा इस दिन भी मंगलवार है.
तिथि | तारीख | दिन |
---|---|---|
शुक्ल पक्ष प्रदोष (तेरस) कब की है जुलाई में (चानणी) | 12 July 2022 | मंगलवार |
कृष्ण पक्ष प्रदोष (तेरस) कब की है जुलाई में (अँधेरी) | 26 July 2022 | मंगलवार |
तेरस की कथा
बाबा तेरी अमर कथा वेदो ने बखानी है,
मैं दर का भिखारी हु तू तो शीश का दानी है
मैं हार गया जग से सुन ले नीले वाले,
अब साहा नहीं जाये पैरो में पड़े छाले,
मैं हु निर्बल बाबा तू तो बलवानी है,
मैं दर का भिखारी हु तू तो शीश का दानी है
अब कैसे लाज बचे कोई न हमारा है,
मारो या पुचकारो ये दास तुम्हरा है,
अब तेरे हवाले मेरी सारी ज़िंदगानी है,
मैं दर का भिखारी हु तू तो शीश का दानी है
दर दर ठोकर खा के आया तेरे द्वारे,
खाली झोली मेरी कुछ पास नहीं माहरे,
टप टप के मेरी आँखों से पानी है,
मैं दर का भिखारी हु तू तो शीश का दानी है
तेरा दास दविंदर तो घुट घुट के जीता है,
तेरा शीश दान बाबा बड़ा पराम् पुनीता है,
अभिशेख ने लिख डाली ये तरुण कहानी है,
मैं दर का भिखारी हु तू तो शीश का दानी है
इस महीने प्रदोष कब है?
जुलाई के महीने में 12 July और 26 July को प्रदोष का व्रत रखना है.
शुक्ल पक्ष का प्रदोष कब है जुलाई में?
शुक्ल पक्ष का प्रदोष 12 July 2022 को है.
कृष्ण पक्ष का प्रदोष कब है जुलाई में?
कृष्ण पक्ष का प्रदोष 26 July 2022 को है.
मैं आशा करता हूँ आपको अब जानकारी मिल चुकी होगी कि जुलाई में प्रदोष कब का है / July Me Pradosh Kab ka Hai? यदि इसके अलावा आपको कोई और भी जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है.