जिस तरह से हर माह में एकादशी या ग्यारस का व्रत रखा जाता है ठीक उसी प्रकार से हर माह में प्रदोष का व्रत भी रखा जाता है इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है, इस दिन का व्रत रखने से घर में सुख समृधि होती है.
यदि आपको ये जानना है की अक्टूबर में प्रदोष कब की है / October Me Pradosh Kab Ki Hai तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े हमने आपको इसमें प्रदोष के बारे में पूरी जानकारी दी है.
अक्टूबर में प्रदोष की है?
प्रदोष के व्रत को तेरस का व्रत के नाम से भी जाना जाता है, हर महीने की त्रयोदशी के दिन ही प्रदोष का व्रत रखा जाता है, तो इस बार अक्टूबर के महीने में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी (तेरस) 12 अक्टूबर 2023 को पड़ रही है इस दिन ब्राहस्पतिवार है और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (तेरस) 27 अक्टूबर 2023 को ही तथा इस दिन शुक्रवार है.
तिथि | तारीख | दिन |
---|---|---|
शुक्ल पक्ष प्रदोष (तेरस) कब की है अक्टूबर में (चानणी) | 12 अक्टूबर 2023 | ब्राहस्पतिवार |
कृष्ण पक्ष प्रदोष (तेरस) कब की है अक्टूबर में (अँधेरी) | 27 अक्टूबर 2023 | शुक्रवार |
तेरस की कथा
बाबा तेरी अमर कथा वेदो ने बखानी है,
मैं दर का भिखारी हु तू तो शीश का दानी है
मैं हार गया जग से सुन ले नीले वाले,
अब साहा नहीं जाये पैरो में पड़े छाले,
मैं हु निर्बल बाबा तू तो बलवानी है,
मैं दर का भिखारी हु तू तो शीश का दानी है
अब कैसे लाज बचे कोई न हमारा है,
मारो या पुचकारो ये दास तुम्हरा है,
अब तेरे हवाले मेरी सारी ज़िंदगानी है,
मैं दर का भिखारी हु तू तो शीश का दानी है
दर दर ठोकर खा के आया तेरे द्वारे,
खाली झोली मेरी कुछ पास नहीं माहरे,
टप टप के मेरी आँखों से पानी है,
मैं दर का भिखारी हु तू तो शीश का दानी है
तेरा दास दविंदर तो घुट घुट के जीता है,
तेरा शीश दान बाबा बड़ा पराम् पुनीता है,
अभिशेख ने लिख डाली ये तरुण कहानी है,
मैं दर का भिखारी हु तू तो शीश का दानी है
इस महीने प्रदोष कब है?
अक्टूबर के शुक्ल पक्ष का प्रदोष कब है?
अक्टूबर के कृष्ण पक्ष का प्रदोष कब है?
मैं आशा करता हूँ आपको अब जानकारी मिल चुकी होगी कि अक्टूबर में प्रदोष कब का है / October Me Pradosh Kab ka Hai? यदि इसके अलावा आपको कोई और भी जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है.