Oneplus 12 Release Date In India:- बार-बार चार्ज करने की झंझट होगी खत्म

Oneplus 12 Release Date In India:- एक समय था जब लोग iphone को सबसे अच्छा फोन मानते थे मगर इस समय iphone की जगह धीरे-धीरे Oneplus के Smartphone लेते जा रहे हैं उसके पीछे बहुत बड़ा कारण भी है।

क्योंकि iphone के मुताबिक Oneplus की कीमत बहुत कम होती है और फीचर्स के मामले में भी Oneplus ज्यादा अच्छे माने जाते हैं।

तो इन दिनों भारत में Oneplus 12 जल्दी लॉन्च होने जा रहा है तो उसी से संबंधित हमने अपना यह पोस्ट अपने ब्लॉग पर प्रकाशित कर रहे हैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को Oneplus 12 के सभी फीचर्स के बारे में जानकर अच्छा लगेगा।

oneplus 12 release date in india

Oneplus 12 Specifications

Oneplus 12 में आपको बहुत सारे बढ़िया-बढ़िया फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं जैसे की इसमें जो सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि Oneplus 12 में आपको अब तक का सबसे तगड़ा Processor यानी कि Snapdragon 8th Gen 3 मिल रहा है।

इसके इस्तेमाल से आप बहुत High Level की Gaming या फिर अगर आप मोबाइल से ही वीडियो को एडिट करते हैं तो उसमें भी यह आपको बहुत ही मदद करेगा।

किसी के साथ आप Oneplus मोबाइल के अगर कैमरे को देखा होगा तो आपको यह बात बहुत अच्छे से मालूम हो गई कि इनमें कैमरा क्वालिटी बहुत ही अच्छी दी जाती है इस बार भी कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है।

और बाकी सभी बातें तो हम फोन की रिलीज हो जाने के बाद ही पता कर सकते हैं कि आखिर Oneplus 12 Smartphone देखने में और इस्तेमाल करने में कैसा साबित होता है।

FeaturesSpecifications
Model NameOneplus 12
RAM6GB/8GB
Internal Storage128GB/256GB
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3
Display Screen
6.7-inch, 1440 x 3216 pixels, 144ghz refresh rate
Rear Camera50MP + 50MP + 64MP Video recording 8K Supported
Front Camera
16MP
Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Battery5000 mAh
Charger100W Fast Charging With USB Type-C Cable And Wireless Charging upto 50w

Oneplus 12 Display

तो सबसे पहले बात कर लेते हैं Oneplus 12 Display के बारे में तो यहां पर आपको 6.7 इंच की बड़ी AMOLED DISPLAY देखने को मिलेगी जहां पर आप HDR Content बिना किसी समस्या के देख सकते हैं।

और जो लोग Gaming करते हैं उनके लिए यहां पर 144hz का Refresh Rate मिलता है जिससे वह बहुत ही Smooth Gaming कर पाएंगे।

इसी के साथ में आपको Display की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी मिलता है जिसकी मदद से यदि आपका फोन थोड़ी बहुत ऊंचाई से गिरता है तो उसकी स्क्रीन बच जाती है।

Oneplus 12 Camera 

oneplus 12 camera quality

तो जैसे कि आप सभी लोग जानते ही होंगे कि Oneplus Smartphone अपने कैमरा और Processor के वजह से ही जाने जाते हैं तो यहां पर आपको Oneplus 12 में पीछे की तरफ तीन कमरे देखने को मिलते हैं जो कि दो कैमरा 50-50 MP के हैं और जो इसका में कैमरा है वह 64 MP का है।

इसके इस्तेमाल से आप 8K तक की Video Recording आसानी से कर सकते हैं और इसी के साथ जैसा कि कुछ लोग स्लो मोशन वीडियो या टाइम लेप्स वीडियो बनाना पसंद करते हैं तो इस तरह के सभी फीचर आपको इस कैमरा ऐप में मिल जाएंगे।

बात करें यदि फ्रंट कैमरा की तो यहां पर आपको 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है जिससे आप बहुत ही बढ़िया-बढ़िया सेल्फी फोटोस क्लिक कर सकते हैं Video Recording के लिए आपको यहां पर केवल 4K 30 FPS तक का सपोर्ट दिया जाता है।

Oneplus 12 Processor 

जैसा कि आप लोग जानते ही हैं यह Oneplus का अब तक का सबसे तगड़े Processor वाला Smartphone होने वाला है क्योंकि अभी हाल ही में Processor बनाने वाली कंपनी Snapdragon ने अपना नया Processor Snapdragon 8 Gen 3 Launch किया है।

तो इस मोबाइल में भी इस Processor को इस्तेमाल किया गया है एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इस Processor के लिए Oneplus ने अपने Smartphone को बहुत ही अच्छे तरह से ऑप्टिमाइज किया है।

जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छी Gaming कर सकते हैं और यह अधिक समय तक गेम खेलने पर हिट भी नहीं होता है।

Oneplus 12 Battery & Charging Speed 

oneplus 12 Battery

Smartphone में आपको Wireless Charging का भी सपोर्ट मिलता है यदि आप चार्ज का इस्तेमाल करके अपने फोन को चार्ज करेंगे तब आपको 100W की चार्जिंग स्पीड देखने को मिलेगी और यदि आप बिना चार्जर के यानी कि वायरलेस चार्जर के मदद से अपने फोन को चार्ज करेंगे तब आपको आराम से 50 वॉट तक की चार्जिंग स्पीड मिल जाएगी।

पर यदि हम बात करें कि यहां पर आपको कितने mAh की बैटरी देखने को मिलेगी तो यहां पर आपको पिछले Oneplus 11 के जैसे ही 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Oneplus 12 Release Date In India

तो हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि Oneplus 12 को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है अब इसकी भारत में लॉन्च करना बाकी है, फिलहाल इंटरनेट पर अभी इसकी सही वाली रिलीज डेट नहीं बताई गई है।

Oneplus के ऑफिसियल वेबसाइट पर देखने पर यह पता पड़ता है कि Oneplus 12 को 2023 में ही 20 दिसंबर से पहले पहले ही रिलीज कर दिया जाएगा।

Oneplus 12 Price

Oneplus 12 की प्राइस अभी पूरी तरीके से नहीं बताई गई है कुछ न्यूज़ रिपोर्ट द्वारा यह मालूम पड़ता है कि इस Smartphone की कीमत लगभग ₹64,000 के आसपास होगी मगरी है क्या पाना अभी पूरी तरह से सही नहीं होगा।

जैसे ही हमें सही जानकारी मिल जाएगी तब हम अपने इस ब्लॉक पोस्ट पर Oneplus 12 की प्राइस को अपडेट कर देंगे।

निष्कर्ष:- 

तुम्हें आशा करता हूं कि आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी यदि आपको कोई सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स किया गया है वहां पर आप अपने सवाल लिखकर हमसे पूछ सकते हैं।

यदि इसी तरह के और भी Smartphone से संबंधित आर्टिकल्स चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ या फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।


Read More:- Poco C65 Release Date In India – ये स्मार्टफोन है आपके बजट में अभी जाने सारे फीचर्स

Read More:- Oppo Find N3 Flip:- आ गया अब तक का सबसे धांसू Folding Phone

Read More:- Lava Blaze 2 5G Features:- कीमत और फीचर्स सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे

Read More:- Realme GT 5:- मात्र 2 मिनट होगा 20% चार्ज, दुनिया का सबसे Best Smartphone

Leave a Comment