Computer Kitne Ka Aata Hai? 10 हजार रुपए मे मिलेगा Best Computer

कंप्युटर खरीदने से संबंधित आपके मन में काफी सवाल होंगे तो उन सभी के जवाब इसी पोस्ट में मिल जाएंगे यदि आपका भी यही सवाल है कि Computer Kitne Ka Aata Hai? तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है हम आपको इस पोस्ट में कंप्युटर कहाँ से खरीदे, कौन-सा कंप्युटर लेना चाहिए?, कम पैसों में अच्छा कंप्युटर कैसे खरीदे? ये सभी चीजे इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी।

आज के समय सभी के घर में एक कंप्युटर तो होना ही चाहिए इसके अनेक प्रकार के फायदे है जैसे कि:- कंप्युटर के मदद से आप पढ़ाई कर सकते है, Skills सीख सकते है (MS-Excel, Web Desiging, Photoshop, Auto-Cad, Stock Market) आदि और ये सभी वो Skills है जिससे पैसे भी कमाए जा सकते है।

computer kitne ka aata hai

Computer कितने का आता है?

Computer खरीदने का मन बना रहे हो मगर उससे पहले ये पता करना चाहते है कि आखिर कंप्युटर कितने का आता है, तो हम आपको बता देना चाहते है कि ये आप पर निर्भर करता है आपको किस तरह का कंप्युटर चाहिए। यदि आप मार्केट मे जाते है तो आपको 10 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक कंप्युटर मिल जाएंगे।

मगर हमें अपनी जरूरत के अनुसार वाले ही कंप्युटर को खरीदना चाहिए, जैसे कि मान लीजिए आपको Graphics से संबंधित कोई काम नहीं करना है और आप जो कंप्युटर खरीद रहे है उसमे Graphics Card हो अधिक RAM लगी हुई हो तो इसका कोई मतलब नहीं है ये केवल फालतू खर्च वाली चीजे हो जाती है।

तो चलिए सबसे पहले ये जानते है कि आपको कंप्युटर खरीदने से पहले किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

Computer खरीदने से पहले इन बातों को जरूर जाने:-

  • सबसे पहले आप ये सोचिए कि आपको कंप्युटर क्यों चाहिए उससे क्या-क्या काम करना है।
  • फिर ये देखिए कि उस काम के लिए आपको कंप्युटर लेना बेहतर रहेगा या लैपटॉप क्योंकि मान लीजिए आपने कंप्युटर ले लिए फिर आपको ऑफिस मे जाने के लिए अलग से लैपटॉप खरीदना होगा।
  • कंप्युटर रखने के लिए एक स्थिर जगह चाहिए और बिजली की जरूरत पड़ेगी तो पहले ही पावर बोर्ड और जगह बनाकर रखिए।
  • आप जो भी Computer खरीदे उसमे SSD जरूर लगवाए क्योंकि इसके वजह से कंप्युटर की स्पीड बहुत तेज हो जाती है।
  • यदि आपके इधर बिजली की समस्या रहती है तो ऐसे में आपको एक Power UPS भी लेना पड़ सकता है।

कौन-सा Computer खरीदना चाहिए?

Computer के अंदर अलग-अलग प्रकार के पार्ट्स होते है उन सभी को ही मिलकर कंप्युटर बनता है, जैसे कि Monitor, CPU या Cabinet, Keyboard, Mouse ये सभी चीजे होती है। इसमे से सबसे ज्यादा जरूरी चीज हमारा CPU होता है क्योंकि ये ही इसका Main Machine माना जाता है।

अब इस cpu के अंदर भी बहुत सारी चीजे लगी होती है जैसे RAM, HDD/SSD, Processor, Mother-Board, CPU Cooling Fan, Power Supply.etc हमारा काम यही है कि सबसे पहले एक अच्छा cpu लिया जाए।

नीचे हम आपको ये बता देते है कि आपको अपने कंप्युटर मे काम से काम किन-किन चीजों को लगवाना चाहिए।

Computer/Laptop से पैसे कैसे कमाए ? – हर महीने ₹40-50 हज़ार/महीना


ram

RAM:- इसका उपयोग हमारे कंप्युटर में सभी Software को चलाने के लिए किया जाता है, अगर कम RAM होगी तो उसके वजह से काफी Software बहुत ही Slow चलेंगे या फिर कुछ Software तो Install ही नहीं होंगे।

तो हमें अपने कंप्युटर में कम से कम 4GB DDR4 RAM जरूर लगवानी चाहिए अब ये RGB में भी आती है जिनकी कीमत अधिक होती है अगर आप कम बजट में ही कंप्युटर बनवाना चाहते है तो Normal 4 GB DDR4 RAM लगवा सकते है।

या फिर अगर आपको थोड़ा Heavy Work करना है जैसे कि Photoshop या Video Editing तो इसके लिए आप 8GB या 16GB RAM जरूर लगवाए।


hdd ssd

HDD/SSD:- यदि आप एक Fast Computer खरीदना चाहते है तो उसके लिए अपने कंप्युटर में SSD जरूर लगवाए क्योंकि हमारे कंप्युटर की स्पीड को रॉकेट जैसे बना देता है। कोई भी Software चालू करो तो वो तुरंत ही खुल जाता है।

इसके जगह पर अगर आप HDD या Hard Disk Use करते है तो वो काफी Slow रहता है मगर SSD थोड़ी महंगी रहती है। अधिकतर लोग अपने कंप्युटर में HDD & SSD दोनों ही लगवा कर रखते है।

SSD के अंदर Windows और सभी Software को Install कर देते है और बाकी Photos, Videos & Other Data को HDD में Save करके रखते है।

तो मेरे अनुसार आपको अपने कंप्युटर में कम से कम 240GB SSD जरूर लगवानी चाहिए और 1TB HDD लगवाए या फिर आप HDD को बाद में भी लगवा सकते है।


mother board

Mother Board:- कंप्युटर का जो Cabinet होता है उसके अंदर एक Green Board लगा होता है उसको ही Mother Board कहा जाता है उसकी में RAM, Processor, SSD/HDD, Graphics Card, Power Supply जुड़े होते है।

इसके लिए आपको एक अच्छे Mother Board की जरूरत पड़ती है जिसमे आप जरूरत पड़ने पर RAM, Processor को बाद में बदल भी सके तो इसके लिए आप कोई बढ़िया-सा Mother Board खरीदे जैसे कि (MSI या Gigabyte).


cpu

Processor:- इसके Computer का Mind भी कहा जाता है क्योंकि सभी चीजे यही से होकर जाती है, Intel और AMD Processor होते है जिसमे से सबसे बढ़िया Processor Intel को ही माना जाता है।

Computer बनवाते समय आप Intel का I3 4th Generation या i3 6th Generation Processor के साथ भी जा सकते है, ये मैंने एक दम बेसिक काम करने के लिए ही प्रोसेसर बताए हुए है यदि आपको Video Editing या Gaming जैसे काम करने हो तो उसके लिए अच्छे Processor के साथ भी जा सकते है।


monitor

Monitor:- कंप्युटर की स्क्रीन को ही Monitor कहा जाता है अब ये लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है कि आपको कैसा Monitor चाहिए। 3-4 हजार रुपए में भी मिल जाएगा उसकी Screen-Size 18.5 Inch होता है और यदि आपको थोड़े बड़े Screen-Size वाले Monitor चाहिए तो उसके लिए 8 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ेगे।

ये आप अपनी पसंद के हिसाब से ले सकते है यदि आपको गेमिंग नहीं करनी है तो आप कोई भी IPS LCD वाला Monitor खरीद सकते है।


keyboard and mouse

Keyboard/Mouse:- ये दोनों ही चीजे भी आपके कंप्युटर के लिए बहुत ही जरूरी है बिना Keyboard & Mouse के Computer को चलाना संभव नहीं है। Amazon और Flipkart पर Keyboard Mouse का Combo Pack मिलता है जिसकी कीमत 700 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक होती है।


वैसे तो Computer में और भी चीजे इस्तेमाल की जाती है मगर ये तीनों ही सबसे ज्यादा जरूरी होती है। जब भी कंप्युटर बनवाए तो हमारे द्वारा बताई गई पार्ट्स को ध्यान में रखकर ही उन पार्ट्स को लगवाए।

ऐसा करने पर आपको Slow Computer Speed का सामना नहीं करना पड़ेगा, और ये सभी चीजे आपके बजट के अंदर ही आ जाएगी।

FAQs – Computer Kitne Ka Aata Hai?

Q1. सबसे सस्ता कंप्युटर कितने का आता है?

Ans. सबसे सस्ता कंप्युटर 10-12 हजार रुपए मे आएगा और इस पर आप अपने सभी Office Work या Study को बड़े आराम से कर सकते है।

Q2. मुझे नए कंप्यूटर पर कितना खर्च करना चाहिए?

Ans. नया और बढ़िया कंप्युटर लेना चाहते है तो उसके लिए आपको 20 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे।

Q3. भारत के सबसे तेज कंप्यूटर का नाम क्या है?

Ans. भारत के सबसे तेज कंप्युटर के नाम ऐरावत (AIRAWAT), परम सिद्धि (PARAM Siddhi), प्रत्यूष (Pratyush) और मिहिर (Mihir) हैं।

Q4. कंप्यूटर लेने से पहले क्या देखे?

Ans. कभी भी नया या 2nd Hand Computer लेने से पहले आप उसकी RAM, SSD, Hard Disk और Processor को जरूर देखे।

Q5. भारत में कंप्यूटर के पिता कौन है?

Ans. भारत में कंप्युटर के पिता ” विजय भाटकर” को कहा जाता है।

Final Words:-

हमारे आज के इस पोस्ट से आपने Computer Kitne Ka Aaata है/ कंप्युटर कितने का आता है के बारे में जानकारी हासिल की होगी और मैं उम्मीद भी करता हूँ कि आपको पूरी जानकारी मिल चुकी यदि आप इसी तरह के और भी पोस्ट को पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग androidgyani.com के अन्य पोस्ट को जरूर पढे।

Leave a Comment