Black Friday Sale क्या है? Black Friday क्यों मनाते है ?

Black Friday Sale Kya Hai स्वागत है दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग के एक और नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में आप सभी जानेंगे Black Friday के बारे में की ये क्यों और कब मनाते है, 

आखिर क्यों इस दिन सभी चीज़े इतनी सस्ती मिलते लगभग हर दुकानदार 90% तक की भी छूट दे देता है अपने Products पर अगर आप भी यह जानना चाहते है की Black Friday Sale 2023 Kya Hai. 

तो आप लोग इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े और ये पोस्ट पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। 

आपने बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनी को  देखा होगा discount offers देते हुए जितनी online shopping website है उनमे से बहुत सारी कंपनी Black Friday वाले दिन अपनी वेबसाइट पर बहुत सारे offers रखती है 

जिससे की ज़्यादा से ज़्यादा लोग उनके बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स को खरीद सके और उन online shopping websites का मुनाफा भी हो.

जिस तरह से अपने भारत में होली,दिवाली,ईद जैसे बड़े त्यौहार पर लोग बहुत शॉपिंग करते है अब उनमे से बहुत से लोगो को तो ऑफलाइन शॉपिंग करना अच्छा लगता है तो वो लोग ऑफलाइन ही शॉपिंग कर लेते है मगर बहुत से लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद होता है क्यूंकि ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको बहुत सारे discount offer,deals मिल जाती है जिसमे आपका पैसा और समय दोनों ही बच जाते है। 

Black Friday Sale क्या है?

Black Friday का इतिहास के बारे में बहुत काम लोग जानते है तो अगर आप लोग यह जानना चाहते है की ब्लैक फ्राइडे क्या है या फिर इसके इतिहास के बारे में कि Black Friday क्यों मनाया जाता है, हर साल की तरह इस साल भी ब्लैक फ्राइडे की बहुत सारी डील्स चालू भी हो चुकी है अगर आपने अभी तक देखि है तो आप एक बार इंटरनेट पर सर्च जरूर करे की कहीं ऐसा न डील चली है आप उसमे से कुछ खरीद भी न पाए। 

वैसे तो इस त्यौहार को अमेरिका में मनाया जाता था मगर अभी धीरे-धीरे बहुत सारे देश में त्यौहार को मनाया जाने लगा है। Thanks Giving Day के ठीक एक दिन बाद ही ब्लैक फ्राइडे को मनाया है, इस दिन से ही सभी लोग क्रिसमस की खरीददारी में लग जाते है। 

Black Friday Sale आने से पहले ही सभी डिपार्टमेंटल स्टोर वाले अपने-अपने सामान के जोर शोर के साथ प्रचार करते है जिसके उनके Discount Offer के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को पता चल सके इस दिन बहुत ही ज़्यादा डिस्काउंट दिया जाता है बहुत से स्टोर वाले अपने सामान पर 90% OFF तक का ऑफर भी रखते है। 

इससे ये होता है की इस दिन बहुत सारे लोग डिस्काउंट और ऑफर सुनकर ज़्यादा  शॉपिंग करते है और इतने सामान बेच कर इनको फायदा भी हो जाता है, पहली बार सन 1950 में अमेरिका में Black Friday काफी लोकप्रिय हुआ वैसे तो यह 20वी शताब्दी से प्रचलित था। 

कई बार ऐसा भी हुआ है Black Friday का नाम बदलकर “Big Friday” रखे जाने की बाते भी करी गयी मगर ऐसा हो नहीं सका है अभी तक तो।  

Black Friday के अगले ही सोमवार को Cyber Monday भी मनाया जाता ऐसा माना जाता है की जो लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने में इच्छुक होते है वो लोग Thanks giving day की छुटियाँ बिताने के बाद जब Monday को अपने ऑफिस में जाते है तो वो लोग वहां से अपने मनपसंद सामान को अपने ऑफिस से ही सामान आर्डर कर सकते है इसलिए इसका नाम Cyber Monday रखा गया था। 

Black Friday कब मनाया जाता है ?

Black Friday कब मानते है इसकी कोई पक्की तारिक नहीं होती है यह इस तारिक को ही मनाया जाएगा जैसे की क्रिसमस हमेशा 25th December को ही मनाया जाता है इस तरह से इसकी कोई पक्की तारिक नहीं होती है। 

हर साल November महीने के (चौथे) 4th सप्ताह के गुरुवार को Thanks Giving Day मनाया जाता है, ठीक उसके अगले दिन ही Friday को Black Friday मनाया जाता है और इसके बाद का जो Monday आता है उस दिन Cyber Monday मनाया है जाता है। 

इस साल यानि की 2020 में Black Friday 24 November को मनाया जाएगा, online shopping websites पर 24th November की रात को ठीक 12:00 AM से शुरू हो जाती है अगर आप अपनी मन पसंद डील्स को 

और इसी के साथ जो भी लोग ब्लैक फ्राइडे वाले दिन किसी वजह से अपने पसंद के सामान को खरीद नहीं पाते है तो उनके लिए आता है Cyber Monday इस उतनी Sale तो नहीं रहती है मगर फिर भी बहुत सारी डील्स अभी भी बाकी रहती है तो इस दिन आप आप अपने पसंद की चीज़े को आर्डर कर सकते है उम्मीद है की अप्पको समझ में आ गया होगा कि Black Friday Sale Kya Hai और ये कब मनाया जाता है।

Best Deals For Black Friday

जैसा की आप सभी लोगो को ये तो मालूम ही चल गया होगा की इस दिन सभी ऑफलाइन स्टोर और सभी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर इतने सस्ते दाम पर चीज़े क्यों मिलती है, और जो भी लोग ब्लॉग पर काम करते है या फिर अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते है तो,

उन लोगो को लिए तो ये दिन बहुत अच्छा होता है क्यूंकि आप सभी लोगो को अच्छे से मालूम ही होगा की अगर आपको अपना ब्लॉग बनाना है तो आपके पास एक domain name और एक web hosting  होना कितना जरुरी है बिना domain name और बिना web hosting के ब्लॉग्गिंग अधूरी है इसलिए सभी वो  लोग जो की अपना अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तो उनको ये चीज़े खरीदने में बहुत सारी दिक्कतें आती है,

अगर आप ऐसे किसी भी वेबसाइट से domain name और web hosting खरीदेंगे तो आपको काम से काम 4000 रूपए खर्च करने ही पड़ेंगे मगर Black friday sale में आपको बहुत सारी वेबसाइट पर आपको 90% तक बहुत आसानी से छूट मिल जाती है तो आप अब जो बहुत ही सस्ते में ये चीज़े मिल जाएंगी। 

black friday best deals

Namecheap,Hostgator या Hostinger ये कुछ उन वेबसाइट के नाम है जहाँ पर आपको डोमेन नाम और वेब होस्टिंग पर सबसे अच्छी डील्स मिलती है तो इनमे से तो कुछ वेबसाइट पर डील चालू भी हो गयी तो आप अभी ही जाकर के डोमेन नाम और वेब होस्टिंग ले सकते है। 

Black Friday Sale FAQ

Black Friday Sale 2023 Kab Hai?

24th Novermber 2023

Cyber Monday 2023 Kab Hai?

27th Novermber 2021

Black Friday Best Deals Hosting Site

Sabse best deals aapko hosting ke liye in sites par mil sakti hai:- hostinger, namecheap, digitalocean, godaddy.etc

तो आज  पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छे से समझ में आया होगा आपको मालूम चल ही गया होगा की Black Friday Sale Kya Hai तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ।

शुक्रिया अपना कीमती समय हमें देने के लिए।