अगर आप भी Airtel का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे है और आपको Airtel का Call Details निकालना चाहते है तो उसके लिए आपको हमने इस पोस्ट में Airtel Call Details Check करने के लिए तीन तरीके बताये हुए है। जिसके मदद से आप किसी भी Airtel नंबर से की जाने वाली दूसरी Airtel Call History Check कर सकते है।
कई बार ऐसी जरुरत पड़ जाती है जब हमें अपनी Girlfriend या Boyfriend के मोबाइल की Call Details निकालनी पड़ती है, मगर उसके लिए आपको मालूम होना चाहिए की Airtel Call Details Kaise Nikale? यहाँ पर हमने आपको जो भी तरीके बताये हुए है उनसे किसी भी Call Details को निकालना बहुत ही आसान है।
मगर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल किसी भी गलत काम के लिए न करें, हम आपको ये ट्रिक शिक्षा उद्देश्य के लिए बताया जा रहा है।
Airtel का Call Details कैसे निकाले?
एक समय था जब पहले काफी लोग Airtel पोस्टपेड सिम कार्ड का उपयोग किया करते थे उसमें हमें कॉल डिटेल निकालने की कोई जरूरत नहीं पड़ती थी। जब महीने के अंत में उसका बिल आता था उसी में सभी कॉल और एसएमएस के डिटेल्स हुआ करते थे।
आपने कब किस नंबर पर और कितने समय तक कॉल की है या एसएमएस किए हैं वह सभी वहां पर लिखे हुए मिलते थे मगर हम आपको यहां पर Airtel प्रीपेड के Call Details निकालने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
तो जैसा कि मैंने आपको बताया था Airtel का कॉल डिटेल चेक करने के लिए आपके पास मुख्य रूप से 3 तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Airtel नंबर की Call History निकाल सकते हैं।
Airtel Call History Check करने का तरीका
यहाँ पर हमने आपको कुछ ऐसे तरीके बताये हुए है जिनके मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने किसी भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स को निकाल सकते है।
अगर आपको किसी ऐसे ही ट्रिक के बारे में जानना था तो आज आपको इससे काफी सहायता मिलेगी।
इसे भी पढ़े :- Mobile मे Free Live TV कैसे देखे? | VLC App से Free TV देखने का Secret तरीका
इस नंबर पर कॉल करके निकाल सकते है Airtel Call History
Airtel का Call History चेक करने के लिए बहुत सारे मौजूदा तरीके हैं उन्हीं में से एक तरीका यह है कि आप Airtel के Customer Care पर कॉल करके अपने उस नंबर के सभी Call Details निकाल सकते हैं।
इसके लिए आपको 191 नंबर पर कॉल करके Airtel Customer Care से बात करनी होगी और उन्हें बताना होगा कि आपको उस नंबर की Call History चाहिए।
इसके लिए पहले वह कुछ वेरिफिकेशन करेंगे तभी आपको Call History प्रोवाइड करवाएंगे जैसे कि आपसे वह आधार कार्ड और सिम किसके नाम पर है और जन्म तिथि इस तरह की जानकारी पूछ सकते हैं।
इसके बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि आपको कितने दिनों की Call History चाहिए फिर आप अंतिम 30 दिन या कोई भी एक समय के बीच की तिथि बता दीजिए उसके बाद वह उनका एक पीडीएफ फाइल तैयार करके आपको भेज देंगे।
जब यह सभी चीजें Airtel Customer Care पूरी तरह वेरीफाई कर लेंगे तब आपसे आपका ईमेल आईडी मांगा जाएगा और 3 या 4 दिनों में आपको उस नंबर का कॉल डिटेल ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
उस ईमेल आईडी में आपको एक पीडीएफ फाइल दी जाएगी जिस का पासवर्ड भी आपके उस ईमेल में लिखा होगा फिर आप उस पीडीएफ फाइल को ओपन करके अपने नंबर की सभी कॉल डिटेल देख सकते हैं।
इसे भी पढ़े :- WhatsApp Chat Hide / Lock कैसे करें? किसी भी Chat को छुपाए मात्र [1 क्लिक मे]
SMS भेजकर Airtel Call History Check करने का तरीका
Airtel Call Details निकालने के लिए आप केवल एक मैसेज करके भी पूरी Call History भी देख सकते है, इसके लिए आपके उस Airtel नंबर पर Main Balance या SMS Pack होना जरुरी है।
जिसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को पूरा करना पड़ेगा :-
Step 1:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Message करने वाला App चालू करे और उसमें आपको + Icon मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिये।
Step 2:- अब यहाँ से आप किसी को भी New Message Send कर सकते है, तो अब आपको यहाँ पर दो बॉक्स मिलेंगे जिसमे पहले वाले में आपको जिस नंबर मैसेज करना है उसे लिख दीजिये।
और निचे वाले बॉक्स में जो भी मैसेज लिखना है उसे टाइप करके भेज सकते है।
तो अभी हमें 121 पर एक मैसेज सेंड करना है जिससे अब Airtel Call Details Check कर पाए।
Step 3:- अब आती है जरुरी बात की आपको मैसेज में क्या कंटेंट लिखना है ? ताकि आप Airtel के नंबर की सभी जानकारी निकल पाए,
ध्यान रहे कि आप जो भी चीज इस मैसेज में मैसेज में लिख रहे है वो सभी Capital Letters में लिखना है। 121 नंबर पर आपको EPREBILL <SPACE> MONTH <SPACE> <EMAIL ID> लिखकर भेज दीजिये।
उदहारण :- EPREBILL JAN [email protected] इस तरह मैसेज लिखकर 121 पर भेजना होता है।
Step 4:- उस मैसेज को भेजने के बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा उसी में एक कोड भी लिखा होगा जिसके मदद से आप उस Airtel Call History वाली PDF File को खोल पाएंगे।
तो कुछ इस प्रकार से आप SMS के जरिये भी Airtel का Call Details निकाल सकते है, उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा द्वारा बताया गया ये तरीका अच्छे से समझ आया होगा।
Airtel Call Details निकालने के लिए पूछे जाने वाले जरुरी सवाल :-
1) एयरटेल की कॉल डिटेल कैसे निकले?
2) क्या कॉल रिकॉर्डिंग निकल सकती है?
3) क्या मुझे एयरटेल कॉल हिस्ट्री मिल सकती है?
निष्कर्ष :-
ऐसा कहा जाता है कि Airtel नेटवर्क के मामले बहुत ही अच्छा सिम कार्ड है इसके नेटवर्क हर एक जगह पर मिलते है, अब ये बात इनके यूजर्स को अच्छे से मालूम होगा। मगर आज के इस पोस्ट में हमने आपको Airtel Call Details ऐसे निकाले या Airtel Call History check करने के तरीके बताये है जो आपको जरूर पसंद आये होंगे।
अगर इसी तरह की और भी जानकारी चाहते है तो आप हमारे इस ब्लॉग के बाकी पोस्ट को भी पढ़ सकते है जिससे आपको बहुत ही जानकारी मिलेगी।