WhatsApp Privacy Extension:- अगर आप भी WhatsApp पर किसी से भी Chat करने के लिए WhatsApp Web का इस्तेमाल करते है या फिर कहे तो कंप्युटर या लैपटॉप में WhatsApp Use करते है और आपको हमेशा डर रहता है कि आप जो भी मैसेज कर रहे है उसे कोई दूसरा व्यक्ति न देखे।
तो इसके लिए आपको Chrome Web Store पर एक Free Extension मिल जाएगा जिसे आप अपने कंप्युटर या लैपटॉप के Chrome Browser मे Install कर सकते है। इसके बाद आपके किसी भी Message या Chat को कोई भी Third Person Read नहीं कर सकता है।
ये सभी चीजे कैसे करनी है वो सब कुछ हमने अपने इस पोस्ट मे बताया हुआ है, अगर आप इनके बारे में ज्यादा Details से जानना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे।
WhatsApp Privacy Extension क्या है?
WhatsApp Web Use करने वाले लोगों के लिए ये बहुत ही Helpful Extension है, जिससे मदद से आप अपने WhatsApp Web पर Lock लगा सकते है और जीतने भी Message और Contacts है उन सभी Blur कर सकते है।
क्योंकि कई बार हम अपने घर से बाहर होते है और कुछ जरूरी काम से अगर लैपटॉप मे Whatsapp Web इस्तेमाल करना पड़ जाता है मगर आप ये नहीं चाहते है कि आपके मैसेज को आपने इलाव कोई न देखे।
तो इसके लिए आप WhatsApp Privacy Chrome Extension Download कर सकते है। मेरा ये कहना है हर एक WhatsApp Web Users को इस Extension को जरूर डाउनलोड करके रखना चाहिए।
इसे भी पढे :- WhatsApp Chat Hide / Lock कैसे करें? किसी भी Chat को छुपाए मात्र [1 क्लिक मे]
WhatsApp Privacy Extension Features:-
- WhatsApp Message को Blur कर सकते है।
- सभी Profiles के नाम और फोटो को Blur किया जा सकता है।
- जीतने भी Groups है वो सभी Hide रहेंगे।
- WhatsApp Web पर Lock Set कर सकते है।
- आपकी सभी WhatsApp Data Secure रहता है।
WhatsApp Privacy Chrome Extension Download कैसे करें?
आप में से जीतने भी लोग WhatsApp चलाने के लिए Chrome Browser का इस्तेमाल करते है। तो ऐसे मे आपके लिए एक बहुत ही Helpful Extension है जिसे आप जरूर इस्तेमाल करें।
इसके सभी फीचर्स के बारे मे आप ऊपर जान चुके होंगे, और इसके बारे मे मैंने Instagram Reels पर भी वीडियो बनाया था तो वहाँ पर भी आपके सभी चीजों के बारे मे बताया भी गया था।
इसे भी पढे:- GB WhatsApp Download 2023 कैसे करें? [Original वाला]
चलिए अब जानते है कि इस Whatsapp Privacy Extension को Download कैसे करते है:-
- सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या Computer के Chrome Browser को ओपन करें।
- फिर वहाँ पर सर्च बॉक्स मे “Chrome Web Store” लिखकर सर्च कर दीजिए।
- अब यहाँ पर आप “Privacy Extension Blur Message For Message” लिखकर सर्च दीजिए।
- फिर आप Add To Chrome पर Click करें, और इसे Download हो जाने दे।
- अब ये Automatic Install हो जाएगा इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।
यदि आप इस Extension को Download नहीं कर पा रहे है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है मैंने आपको नीचे एक Download Link दिया हुआ है जिससे आप Direct ही इसे Download कर सकते है।
WhatsApp Web में Message Blur कैसे करें?
आप में से अधिकतर लोगों को इस Extension के बारे मे जानकारी नहीं होगी, तो जैसा कि आप जानते होंगे ही WhatsApp Web के सभी Message को Blur कर सकते है इससे हमें ये फायदा होता है कि आप जब किसी से कोई चैट कर रहे होते है।
और आप नहीं चाहते कि आपके इलाव कोई दूसरा व्यक्ति आपके मैसेज को देखे तो उसके लिए आप इस Chrome Extension को Install कर सकते है या अगर आप WhatsApp Web पर Lock लगा सकते है जिससे आपकी लैपटॉप पर अगर कोई WhatsApp Web Open भी करेगा तो वो उसे इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
इसे भी पढे:- WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए ? बिना फोटो को Cut किये
तो इसे Enable करने के लिए पहले WhatsApp Web को Open करें फिर सबसे ऊपर जो Extension Bar है वही पर आपको इस Extension का Icon दिखेगा।
उस पर क्लिक करें और Master Switch वाले Checkbox को को चालू कर दीजिए और एक बार अपने WhatsApp Web को Refresh कर दीजिए। इसके बाद आपके सभी Chats और Profile Photo Blur हो जाएंगे।
अब आप अगर उन्हे देखना चाहते है तो उस मैसेज पर Mouse लेकर जाए या Hover करने पर अपने आप Reveal हो जाएगा।
इसे भी पढे:- Whatsapp में Face Lock कैसे लगाये ? [अभी सीखे !!]
Final Words :-
तो मैं उम्मीद करता हूँ करता हूँ कि आपको हमारे इस पोस्ट से काफी मदद मिली होगी, हमने यहाँ पर आपको “WhatsApp Privacy Extension Download” करने के बारे मे जानकारी दी है। जो आप लोगों को जरूर पसंद आएगी इसके मदद से आप अपने WhatsApp Web के Message को Blur कर सकते है।
अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल पूछना हो या फिर कोई सुझाव देना हो तो नीचे कमेन्ट करके जरूर बताए या आप हमसे Instagram पर भी Message करके पूछ सकते है।