WhatsApp Chat Hide / Lock कैसे करें? किसी भी Chat को छुपाए मात्र [1 क्लिक मे]

WhatsApp Chat Hide कैसे करें? :- आपके मोबाइल मे भी बहुत से ऐसी Personal Whatsapp Chats होती होंगी जिन्हे आप किसी को भी नहीं दिखाना चाहते होंगे, क्योंकि अगर उसे आपके घर के किसी सदस्य ने देख लिया तो कुछ भी हो सकता है। 

इसीलिए आप उन WhatsApp Chat Hide करने के बारे मे सोच रहे होंगे तो मैं आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे मे बताने वाला हूँ, जिनका उपयोग करके आप WhatsApp Chat छुपा सकते है ताकि उन Chats के बारे मे किसी को भी मालूम न चल सके। 

यदि आपको भी किसी ऐसी ही WhatsApp Secret Trick के बारे मे जानना था तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आए है यहाँ पर हम आपको WhatsApp के सभी Latest Update और छुपी हुई चीजों के बारे मे बताते है। 

WhatsApp chat hide kaise kare

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare ? (How To Hide WhatsApp Chats)

हमारा ये ब्लॉगपोस्ट उन लोगों के बहुत ही Helpful रहेगा जो अपने WhatsApp Chat को छुपना चाहते है, आप लोग अपनी Girlfriend या Boyfriend वाली Chat को छुपना चाहते होंगे ताकि आपके घर के लोग या कोई दोस्त उन्हे पढ़ न पाए। 

इसके लिए आपके पास केवल एक ही तरीका है कि आप उन सभी Personal WhatsApp Chat या Group को Hide कर सकते है। 

इस काम को करने के लिए हमारे पास दो तरीके है पहला WhatsApp का Official तरीका है जिसका उपयोग करके आप अपनी Chat को Archive को डाल सकते है और वहाँ पर किसी को भी वो Chat नहीं दिखेगी। 

और दूसरा तरीके का इस्तेमाल करके आप अपनी WhatsApp Chat को Hide करने के साथ-साथ उस पर Lock भी लगा सकते है, अगर किसी को वो Password मालूम होगा तभी उस Chat को देख सकता है वरना नहीं। 

हमने यहाँ पर आपको इन दोनों ही तरीकों के बारे मे विस्तार से बताया हुआ है वो आप लोगों के बहुत ही काम आएगा। 

WhatsApp की Chat छुपाने का तरीका 

ये WhatsApp Chat Hide करने का तरीका केवल उन लोगों के लिए बताया गया है जो Official WhatsApp Use करते है GBWhatsApp वालों के लिए दूसरे तरीके मौजूद है। 

WhatsApp मे Chat Hide करने के लिए अभी तक कोई भी Feature नहीं दिया गया है मगर एक WhatsApp Hidden Feature है जिसका उपयोग करके आप किसी भी Whatsapp Chat या WhatsApp Group को Hide कर सकते है। 

नीचे बताए गए Steps को Follow करके आप अपनी WhatsApp Chat को Hide कर सकते है :- 

Step 1:- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन मे WhatsApp App को Open करे। 

Step 2:- फिर आपको जो भी Chat या WhatsApp Group Hide करना है उस Long Press / Hold करके रखे और अगर आपको एक से ज्यादा Chats / Groups को Hide करना है तो उन सभी को Select कर लीजिए। 

अब सबसे ऊपर आपको कुछ Options मिल जाएंगे जिसमे से आपको Menu Icon के Left Side मे ही Archive वाला Icon Show होगा उस पर क्लिक कर दीजिए। 

whatsapp chat hide (1)

Step 3:- इसे करने के बाद अब आपकी वो सभी Chats / Groups Archive मे चले जाएंगे और जहां पर Main Chat Show होती है वहाँ पर वो सभी नहीं दिखाई देंगे। 

अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को अपना मोबाइल देते है तो अगर वो Chats मे खोजेगा तो उसे आपकी Hide की हुई Chats Show नहीं होंगी। 

अब अगर आपको Hide हुई Chats को वापस से देखना है तो उसके लिए WhatsApp Open करते ही सबसे ऊपर आपको एक Archive नाम से Category बनी हुई दिखाई दे जाएगी, ये Chat वाली लिस्ट मे सबसे ऊपर होती है। 

अब उस Hide की हुई Chat पर जो भी Message आएंगे वो सभी उसी Archived मे ही Show होंगे। 

WhatsApp Chats / Groups को Unhide कैसे करें?

ऊपर आपने सीखा की WhatsApp Chat Hide Kaise Kare? मगर अब सवाल ये है कि अगर हम उन Chats को वापस लाना चाहते है तो उसके लिए करना होगा। 

क्योंकि कई बार गलती से जरूरी Chats भी Archive मे चली जाती है जिसके वजह से आपको काफी दिक्कत होती होगी। 

नीचे बताया गया है कि आप Archived से Chats wapas कैसे ला सकते है:- 

Step 1:- पहले आप अपने WhatsApp को Open करे और वहाँ पर आपको सबसे पहले ही Archive नाम से option मिलेगा उस पर click कर दीजिए। 

अब जो भी छुपी हुई Chats होंगी उन सभी की List आपको यहाँ पर मिल जाएगी। 

Step 2:- अब इनमे से जिस भी Chat को Unhide करना है उन सभी पर Long Press करके Select कर लीजिए और अब आपको ऊपर फिर से वो Archive वाला Icon दिख रहा होगा। 

उस पर क्लिक कर दीजिए इसके बाद आपको वो सभी Chats / Groups वापस से WhatsApp Chat मे Show होने शुरू हो जाएंगे। 

how to hide chats in whatsapp

मगर जैसे की कोई Archived Chat पर कोई भी क्लिक करेगा तो उसे आपकी सभी Chat दिख सकती है, इससे भी बेहतर WhatsApp Chat Hide करने के तरीके के बारे मे आपको आगे बताया गया है। 

काफी लोग बिना Archive के WhatsApp Chat Hide करने वाले तरीके के बारे मे खोजते है तो उन लोगों के लिए आगे जानकारी दी हुई है आप लोग इसे जरूर पढे। 

WhatsApp Chat पर Lock कैसे लगाए?

ऊपर आपने WhatsApp Chat Hide करने का तरीका जाना जिसमे अगर किसी को Archive के बारे मे जानकारी है तो वो आसानी से उन Hide Chat को देख सकता है मगर हम अब आपको एक ऐसे WhatsApp Secret Trick के बारे मे बताने जा रहे है। 

जिसक उपयोग करके आप अपने किसी भी WhatsApp Chat पर Lock लगा सकते है, इसके लिए आपको Google Play Store से WhatsApp Locker App Download करनी होगी। इससे आप किसी भी Chat को आराम से लॉक कर सकते है।

इस WhatsApp Locker App को Download करने के लिए आप नीचे बताए गए पॉइंट्स का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकते है। 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे Google Play Store को चालू करे। 
  • फिर वहाँ पर आपको Search Box दिखेगा उसमे WhatsApp Locker लिख कर सर्च करें। 
  • अब यहाँ पर आपको सबसे ऊपर वाले Application पर क्लिक करके उसे Install कर लेना है। 

कुछ इस प्रकार से आप इसे अपने मोबाइल मे डाउनलोड कर सकते है अब आपको WhatsApp Chat Lock करने के बारे मे सिख लेना चाहिए। 

App Name Chat Locker for WhatsApp
DeveloperLOCKGRID
Total Downloads1 Million +
Ratings & Review4.2 Ratings & 14.4K Reviews
Latest VersionV2.19.310622
Download LinkClick Here

नीचे आपको WhatsApp Chat Lock करने का तरीका बताया हुआ है:- 

Step 1:-  अब आप इस WhatsApp Locker App को चालू करें, सबसे पहले ये आपको Password Set करने के लिए कहा जाएगा तो आप कोई 4 अंक वाला Pin Choose कर लीजिए। 

जो आगे WhatsApp Chat को Unlock करते समय काम आएगा, पहले आप कोई भी चार अंक वाला पासवर्ड टाइप कर दीजिए और Next पर क्लिक करें। 

फिर से आपको वही वाला ही Password टाइप कर देना है ताकि वो Verify हो सके। 

Step 2:-  अगले स्टेप मे आपको WhatsApp को Permission देनी होगी, उसके लिए आप Downloaded Apps मे जाए और वहाँ पर आपको WhatsApp Locker नाम से एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

lock your chat (2)

अब आपको Use WhatsApp Locker पर क्लिक कर देना है। इतना कर देने के बाद से आप आराम से किसी भी WhatsApp Chat पर Lock लगा सकते है। 

whatsapp lock (1)

Step 3:-  किस-किस Chat पर Lock लगाना है उसके लिए आपको ये App Open करते के साथ मे ही सबसे नीचे एक Plus Icon मिलेगा उस पर क्लिक करे और जिस भी Chat पर Lock लगाना है उसे Select कर लीजिए। 

इसी तरह से जितनी भी chats है उन सभी को Lock कर सकते है। 

Whatsapp chat locker

Step 4:- जैसे ही कोई उस WhatsApp की Chat को Open करेगा उस पर तुरंत वो पासवर्ड आ जाएगा अब जिसे भी Password मालूम होगा केवल वो ही उस Chat को Open कर सकता है। 

अगर आप उसे खोलना चाहते है तो उसके लिए आप वही 4 अंक वाला Pin इस्तेमाल करें जो आपने App Download करने के तुरंत बाद मे Set किया था। 

तो कुछ इस प्रकार से आप WhatsApp Chat Lock कर सकते है, अब आपको अगर उन्हे Unlock करना है तो उसके लिए WhatsApp Locker ऐप चालू करें और Lock या ताला वाले Icon पर क्लिक करके उस चैट से लॉक हटा सकते है। 

WhatsApp Chat Hide (FAQs):-

WhatsApp Chat Hide कैसे करते है?

WhatsApp Chat छुपाने के लिए आप WhatsApp के Archive Feature का इस्तेमाल कर सकते है।

बिना Archive के WhatsApp Chat Hide कैसे करें?

बिना आर्काइव के चैट छुपने के लिए आप Google Play Store से WhatsApp Chat Hide App Download कर सकते है।

Final Words :- 

मैं आशा करता हूँ कि आप लोगों को हमारा ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको WhatsApp Chat Hide कैसे करें और WhatsApp Chat Lock कैसे करें के बारे मे जानकारी दी है। 

यदि आपको इन्ही से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो या सुझाव देना हो वो आप हमे नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर बता सकते है हम आपके कमेन्ट का रिप्लाइ जरूर करेंगे। 

Leave a Comment