Instagram एक Social Media App है जिसका इस्तेमाल आज-कल लगभग सभी लोग कर रहे है, Instagram Profile बनाते समय आपको अपने बारे में कुछ डिटेल्स देनी होती है जैसे की आप किस नाम से अकाउंट बनाना चाहते है, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि.
इन्ही सब चीज़ों में एक चीज़ और पूछी जाती है और वो है Website, मैंने बहुत से ऐसे Instagram Accounts देखे जो की Website वाले Section में gmail.com या google.com लिख कर छोड़ देते है.
अगर आपका भी यही सवाल है की Instagram Par Website Me Kya Likhe? तो उसके लिए हमने आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी हुई है, उसके लिए बस आपको मात्र 2 मिनट रूककर हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा.
Instagram Par Website Me Kya Likhe?
जब किसी व्यक्ति या ब्रांड का Instagram Account खोलते है तो वहाँ पर एक Website का सेक्शन दिया जाता है अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उसका लिंक Add कर सकते है मगर कुछ लोग तो इसे खाली ही छोड़ देते है और कुछ ऐसे भी अकाउंट देखे जहाँ पर gmail.com या instagram.com लिखा हुआ था.
उस Website वाले बॉक्स में लिंक लगाकर आप कमाई भी कर सकते है इसके बारे में आपको आगे जानकारी दी जायेगी Instagram के सहायता से काफी ऐसे Content Creator है जो आज के समय में केवल Instagram का प्रयोग करके लाखो रूपए कमा पा रहे है.
तो जो आप लोगों का सवाल था कि “Instagram पर Website में क्या लिखे?” तो इसका जवाब है Website वाले बॉक्स में आप अपने वेबसाइट का लिंक लगा सकते है अगर आपकी कोई भी वेबसाइट नही है तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते है कोई जरुरी नही है की आपको लिंक लगाना ही है.
Instagram में Website Link कैसे लगाते है?
जब आपने अपना Instagram Account बनाया था तब आपकी कोई भी वेबसाइट नही थी या अब आप किसी दुसरे लिंक को Instagram के Bio में लगाना चाहते है तो उसके लिए हमने आपको Images के साथ में बताया हुआ की Instagram में Website Link कैसे लगाते है.
इसको करने के पहले आप अपने मोबाइल में Instagram App Download करके अपने Account को Log in जरुर कर लीजिये.
Step 1:- जब आप अपने मोबाइल में Instagram App Open करेंगे तो निचे के तरफ आपको आपकी Profile Photo दिखेगी उस पर क्लिक कर दीजिये.
Step 2:- अब सबसे ऊपर Edit Profile पर क्लिक करना है.
Step 3:- इस वाले पेज पर आने के बाद आप अपने अकाउंट का नाम और Username भी बदल सकते है मगर हमे तो यहाँ पर केवल Instagram Bio में Link Add करना है, उसके लिए Website के निचे वाले बॉक्स पर क्लिक करके अपने को Paste या लिख लीजिये.
Step 4:- अंत में सबसे ऊपर दिए गये Tick के निशान वाले आइकॉन पर क्लिक करके इस सेटिंग को Save कर देना है.
केवल इतना कर देने के तुरंत बाद ही Instagram Bio में Website Link Add हो चूका होगा, यदि नही हो पाता है तो एक बार Instagram App को Refresh करके जरुर देख लीजिये.
इंस्टाग्राम पर वेबसाइट पर क्या लिखा जाता है?
Instagram में Bio कैसे लिखे?
YouTube Channel का Link Instagram पर कैसे लगाये?
Instagram पर कितने Link लगा सकते है?
Instagram में एक से ज्यादा Link कैसे लगाये?
Final Words:-
जैसा हमने आपको बताया था की Instagram Website Link Add करके आप पैसे भी कमा सकते है तो इसके लिए आपको अपने Website Link में Affiliate Links, Paid Course Link, Refer & Earn App Link.etc इस तरह के लिंक को Add कर सकते है.
जिससे ये होगा की अगर कोई भी व्यक्ति आपके Instagram Account पर आकर Website Link पर क्लिक करता है और कोई Product या Course खरीदता है तो उसका आपको कुछ कमीशन मिल जाएगा कुछ इसी प्रकार से आप Instagram से पैसे भी कमा सकते है.
तो मैं आशा करता हूँ कि अब तक आपको लोगों को समझ आ चूका होगा की “Instagram Par Website Me Kya Likhe?” अगर फिर भी आपको कोई समस्या हो रही है तो उसके लिए आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर अपना सवाल पूछ सकते है.