अभी हाल ही YouTube पर Brahmastra Movie का ट्रेलर जारी किया गया था जहाँ पर दर्शको ने अपना प्यार काफी दिया है मगर वही कुछ लोग ऐसे भी है जो कि इस मूवी को भी एक हॉलीवुड मूवी की कॉपी बता रहे है तो आईये भी जानते है कि इस बात में कितनी सच्चाई है.
बॉलीवुड में आये दिन ऐसी मूवी बनती रहती है जो की किसी ना किसी हॉलीवुड मूवी या साउथ मूवी की कहानी ही होती है ठीक उसी प्रकार से कई लोग दावा कर रहे है ये Brahmastra मूवी भी एक हॉलीवुड कि फिल्म को कॉपी करके ही बनाई जा रही है.
क्या Brahmastra Movie भी किसी हॉलीवुड मूवी के जैसी है?
Brahmastra Movie Trailer आने के बाद से लोगों में इस मूवी को देखने का उत्साह और भी बढ़ गया है क्योंकि इसके ट्रेलर में जो VFX इस्तेमाल किया गया है उसको देखने से ही मालूम चल रहा है कि ये मूवी कुछ अलग ही काम कर रहे है और ये अब तक सभी बॉलीवुड मूवी के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
हमे मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी मिली है इस फिल्म को पिछले साथ वर्षो से बनाया जा रहा है, अब September 2022 में जाकर इस फिल्म को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से लोग है जो पोस्ट कर रहे है कि “ये Brahmastra फिल्म भी हॉलीवुड मूवी की ही कॉपी है” मगर इसके ट्रेलर को देखकर ये कहना बिलकुल गलत ही होगा, क्योंकि जो ट्रेलर दिखाया गया है उसमे कही से भी कोई सीन किसी भी हॉलीवुड फिल्म से मिलता जुलता नही है.
तो यदि आपके मन में भी इस तरह का कोई सवाल चल रहा हो तो आप ऐसा बिलकुल न सोचे ये मूवी अपने ओरिजिनल कंटेंट के साथ परदे पर रिलीज़ की जायेगी.
Brahmastra 2022 Movie Hit or Flop?
Brahmastra Movie Trailer आ जाने के बाद से लोगों में इस फिल्म को देखने का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है इस समय पर Brahmastra मूवी में बहुत ही Hype Create की हुई है, काफी लोगों का ये सवाल भी है कि ये मूवी हिट होगी या फ्लॉप तो इस बारे में कह पाना थोडा मुस्किल जरुर है मगर लोग जिस तरीके से इस फिल्म को देखने का इंतज़ार कर रहे है तो ऐसा लगता है कि ये मूवी Blockbuster Hit हो जाती है.
मगर सारी बात इस मूवी के कहानी पर भी निर्भर करती है वैसे VFX तो बहुत ही शानदार बनाये गये है बस उसी तरह से इसकी कहानी भी हुई तो ये सभी फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
क्या Brahmastra Movie में शाहरुख़ खान भी नज़र आयेंगे?
Brahmastra Movie Release Date कब है?
Brahmastra कितने Parts में रिलीज़ की जायेगी?
Brahmastra की कहानी क्या है?
मैं आशा करता हो कि आप लोगों को हमारा द्वारा लिखा गया ये लेख पसंद आया होगा, Brahmastra Movie के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस ब्लॉग पर पढ़ सकते है.