नमस्कार दोस्तो, आज के समय में अगर YouTube को होम बेस्ड यूपीएसआई कहा जाए तो बिलकुल सही होगा। यूट्यूब की मदद से इंटरनेट पर अनेक लोग हर महीने लाखो कमा रहे है। काफी सारे छोटे-छोटे यूट्यूबर भी है जिनके चैनल पर ज्यादा subscriber नहीं है।
जिस कारण वे अपने चैनल से ज्यादा कमाई नहीं कर पाते है। परंतु फिर भी यूट्यूब से कमाई करने के ऐसे अनेक तरीके मौजूद है जिनके बारे में हमें पता नहीं है। हम इन तरीकों की मदद से अपने कम subscriber वाले YouTube Channel से भी अच्छी कमाई कर सकते है। आज मैं आपको Youtube Se Paise Kaise Kamaye इससे जुड़े सबसे बढ़िया तरीके बताने वाला हूँ।
इन तरीकों की मदद से ज्यादा subscriber वाले बड़े चैनल भी अपनी कमाई को कई गुना कर पाएंगे। अगर आप भी अपनी यूट्यूब कमाई को डबल से ट्रिपल करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिक्ल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
हम सभी लोगों को फोटो एडिट करना काफी ज्यादा पसंद होता है जिसके लिए हम फोटो एडिटिंग एप्प का इस्तेमाल करते है। परंतु ज़्यादातर फ्री एप्प में फोटो एडिटिंग के कुछ प्रीमियम फीचर नहीं मिल पाते है। इसके लिए हमने प्ले स्टोर पर मौजूद फोटो एडिटिंग करने वाले एप्प की लिस्ट ताओयर की है आप इन Photo Edit Karne Wala App के बारे में वहाँ से जान सकते है और फ्री फोटो एडिटिंग के एप्प अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर सकते है।
Youtube se Paise Kaise Kamaye 2024 In Hindi
दोस्तो YouTube से पैसे कमाने के 5 से ज्यादा तरीके हम आपको बताएँगे। इनमें से कुछ तरीकों का इस्तेमाल आप अभी कर रहे होंगे परंतु कुछ ऐसे तरीके भी है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने YouTube Channel की कमाई को और ज्यादा बढ़ा सकते है।
- Google Adsense
- Sponsor Content / Brand Enorsement
- Online Course Sell करके
- Affiliate Marketing
- Live Stream and SuperChat
1. Google Adsense से पैसे कमाए
पूरी दुनियाँ में ज़्यादातर लोग यूट्यूब पर गूगल एडसेंस की एड लगाकर ही कमाई करते है। गूगल एडसेंस किसी भी YouTube Channel से कमाई करने का सबसे बढ़िया जरिया है। गूगल एडसेंस को यूट्यूब से कमाई करने के लिए क्रिएटर को खुद गूगल ही प्रोवाइड करवाता है।
गूगल एडसेंस के अंदर आपके चैनल को मोनेटईज़ हो जाने के बाद, उसके अंदर विडियो के अंदर एड्स दिखाना शुरू कर देता है। यूट्यूबर को इन एड पर आने वाले क्लिक, इनकी पेज आरपीएम के आधार पर पैसा मिलता है।
गूगल एडसेंस से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर ज्यादा व्यू होने जरूरी है। अगर आपका चैनल एक अच्छी कैटेगरी पर है और आपके चैनल पर अच्छे व्यू आते है तो आप गूगल एडसेंस से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है।
यूट्यूब पर गूगल एडसेंस की एड लगाकर कमाई कैसे करें –
गूगल एडसेंस हर यूट्यूब चैनल को नहीं मिलता है। इसके लिए आपको यूट्यूब की प्राइवसी पॉलिसी को फॉलो करते हुए कुछ स्टेप को पूरा करना होता है। जिसके बाद ही आप YouTube Channnel को गूगल एडसेंस से मोनेटईज़ करके पैसे कमा सकते है।
- सबसे पहले आपके पास में एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए। उस चैनल पर आपने हाइ क्वालिटी का लोगो की डिमांड के अनुसार बढ़िया कंटैंट अपलोड करना है।
- जब आपके कंटैंट पर एक साल के टाइम पीरियड में 4000 घंटे का वॉच टाइम और एक हजार सबस्क्राइबर हो जाते है। उसके बाद आप अपने चैनल को गूगल एडसेंस के अप्रूव के लिए अप्लाई कर सकते है।
- जब आपका चैनल गूगल एडसेंस के पास जाता है तो आपका कंटैंट बिना कॉपी किए हुआ तो आपको जल्द ही गूगल एडसेंस का अप्रूव मिल जाएगा।
- इसके बाद आप जब भी यूट्यूब पर विडियो डालें तो उन विडियो के अंदर यूट्यूब की एड्स को ऑन कर दें। इससे आपके चैनल पर विडियो देखने वालों को एडसेंस की एड भी दिखाई देगी।
- इन एड पर आने वाले क्लिक, पेज आरपीएम और सीपीसी के आधार पर आपको यूट्यूब चैनल से अच्छी कमाई होगी।
तो इस प्रकार आप अपने यूट्यूब चैनल पर गूगल एडसेंस की एड लगाकर अच्छी कमाई कर सकते है।
2. Sponsor Content से –
अगर आपकी एक कम परंतु टार्गेटेड ऑडियन्स है तो आपके लिए कम सबस्क्राइबर पर भी अच्छे पैसे कमाने का जरिया स्पोंसर कंटैंट हो सकता है। बहुत सारे यूट्यूबर अपनी एक स्पॉन्सर विडियो से इतना कमा लेते है जितना यूट्यूब चैनल पर एडसेंस की मदद से एक महीने में कमा पाते है।
स्पोंसर कंटैंट में हमें हमारे YouTube Channel पर विडियो के अंदर किसी भी कंपनी के कोई प्रॉडक्ट के बारे में अपने ऑडियन्स को बताना होता है। इसके बदले में आपको उस कंपनी के द्वारा काफी अच्छा पैसा मिलता है।
यूट्यूब चैनल के लिए स्पोंसर पोस्ट कैसे लें ?
YouTube Channel पर आपको स्पोंसर पोस्ट लेने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आप मेरे बाटाए गए प्लैटफ़ार्म पर जाकर यूट्यूब चैनल के लिए स्पोंसर पोस्ट ले सकते है।
सबसे पहले आपको इंटरनेट पर मौजूद स्पोंसर कंटैंट की वैबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर वहाँ पर अपने चैनल को रजिस्टर करना है।
इसके अलावा आप मार्केट में आने वाले छोटे छोटे प्लैटफ़ार्म यां एप्प को खुद ईमेल के जरिये अपप्रोच कर सकते है।
अगर आपका चैनल 1 लाख सबस्क्राइबर का आंकड़ा पार कर लेता है तो इसके बाद ब्रांड आपको खुद अप्रोच करना शुरू कर देते है।
जिसके बाद आप किस कैटेगरी के ब्रांड को स्पोंसर करना है उस हिसाब से अपना प्राइस उनसे के सकते है।
आप महीने में एक से दो स्पोंसर विडियो अपने YouTube Channel पर डालते है तो भी एक बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
3. Online Course Sell करके पैसे कमाए
यूट्यूब की मदद से आप अपने खुद के बनाए किसी कोर्स को सेल करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। यूट्यूब के अंदर आप अपनी ओडियन्स को डाइरैक्ट किसी भी प्रकार का कोर्स बनाकर दे सकते है। इस कोर्स का आप एक मिनिमम सा प्राइस रखकर बेचते है तो भी आपको अच्छी कमाई हो जाएगी।
कोर्स सेल करने के लिए आपके पास में एक लर्निंग में रुचि रखने वाली ऑडियन्स होना बहुत जरूरी है। आजकल बहुत से यूट्यूब किसी कम्प्युटर टिप्स ट्रिक्स के बारे में बताते है और अपना एक खुद का कंप्यूटर कोर्स भी लॉंच करके रखते है ।
इस कोर्स की कुछ फीस होती है जिसे देकर उनकी ओडियन्स उस कोर्स को सीख सकती है। इससे उनकी कमाई होती है और लोगों को कंप्यूटर कोर्स सीखने को मिल जाता है। आप अपने चैनल पर इस प्रकार का कोई भी कोर्स लॉंच कर सकते है।
4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Affiliate Marketing एक बहुत ही बढ़िया तरीका है जिसकी मदद से आप अपने YouTube Channel से अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है। Affiliate Marketing के अंदर हमने किसी भी थर्ड पार्टी के प्रॉडक्ट को अपने चैनल पर प्रोमोट करना होता है।
अगर हमारे प्रमोशन से इस प्रॉडक्ट की सेल होती है तो इसके बदले में हमें हर सेल पर कुछ कमीशन मिलता है। आप अपने यूट्यूब चैनल के हिसाब से प्रॉडक्ट को प्रोमोट करके उन्हे सेल करवा सकते है।
आपने देखा होगा की काफी सारे यूट्यूबर अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो के अंदर अनेक प्रॉडक्ट के बारे में बताते है। उसके बाद वे कहते है की अगर आपको यह प्रॉडक्ट खरीदना है तो आप उनके डिस्कृप्श्न में दिये लिंक से खरीद सकते है।
यह लिंक उनका Affiliate Link होता है जिससे होनी वाली सेल को ट्रैक किया जाता है। इस सेल के बदले में उन्हे पैसा मिलता है। Affiliate Marketing यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के तरीकों में सबसे ज्यादा मशहूर है।
- Amazon Affiliate
- ClickBank
- Flipkart Affiliate
- eBay Affiliate
5. Live Stream करके YouTube से पैसे कमाए
ज़्यादातर गैमिंग चैनल के द्वारा लाइव स्ट्रीम किया जाता है। लाइव स्ट्रीम के अंदर सुपर चैट का ऑप्शन होता है। इसके अंदर आपके यूट्यूब लाइव स्ट्रीम को देखने वाले लोग सुपर चैट करते है। यानि जब आप पैसे देकर कोई कमेंट करेंगे तो वह उस लाइव में हाइलाइट दिखेगा।
इस लाइव स्ट्रीम में जो सुपरचैट होती है उसका 30 प्रतिशत यूट्यूब खुद रखता है और 70 प्रतिशत कमाई यूट्यूब लाइव स्ट्रीम करने वाले क्रिएटर को दे देता है।
इस प्रकार आप अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीम करके भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपके चैनल की ऑडियन्स का लोयल होना बहुत ही जरूरी है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर मैंने आपके साथ में Youtube Se Paise Kaise Kamaye इससे जुड़े पाँच सबसे बढ़िया तरीके शेयर कर दिये है। मुझे उम्मीद है आप भी अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल बनाकर इन तरीकों का इस्तेमाल करके यूट्यूब से पैसे कमा पाएंगे।
इन तरीकों में आपको कौन-सा तरीका यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे बढ़िया लगता है यह कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको कोई और तरीका मालूम है जिससे आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमाते है तो वह भी बता दें ताकि हम इस लिस्ट में और जोड़ सकें।