Blue Aadhar Card कैसे बनवाए?:- भारत में आधार कार्ड पहचान के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना गया है, आज के समय की बात करें तो आधार कार्ड के वजह से ही सभी सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है। तो आज हम बात करने वाले है Blue Aadhar Card या बाल आधार कार्ड के बारे में वयस्क और बच्चों इन दोनों के लिए ही आधार कार्ड बनवाना जरूरी हो चुका है।
जब आप अपने बच्चों को दाखिला किसी स्कूल में करवाते है तो उस समय पर आपके बच्चे का आधार कार्ड मांगा जाता है तो यदि अभी तक आपने अपने बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आज के इस लेख में हम आपको Blue Aadhar Card कैसे बनवाए या छोटे बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनता है इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है।
Blue Aadhar Card क्या होता है?
आप में से काफी लोग Blue Aadhar Card के बारे में नहीं जानते होंगे कि ये क्या होता है और इसका इस्तेमाल किन लोगों के लिए होता है। तो मैं आपको ये बता देना चाहता हूँ कि ब्लू आधार कार्ड एक सामान्य आधार कार्ड के जैसा ही होता है। जैसे वयस्क लोगों के लिए आधार कार्ड बनते है ठीक उसी प्रकार से जो पाँच वर्ष से कम के जो बच्चे होते है उनके लिए बनाए जाने वाले आधार कार्ड को ही Blue Aadhar Card या बाल आधार कहा जाता है।
और इनका रंग भी सामान्य आधार कार्ड के रंग से अलग होता है जो नॉर्मल वाले आधार कार्ड होते है वो सफेद रंग के होते है और जो ये बाल आधार कार्ड बनाए जाते है उनका रंग नीला रंग का होता है। लेकिन यदि आप बच्चों वाले आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करवाते है तो वो नीले रंग के नहीं होते है।
बच्चों के लिए Blue Aadhar Card बनवाने के लिए जरूरी Documents:-
- बच्चे का नगर निगम द्वारा बना हुआ जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- एक फोटो
- माता या पिता में से किसी भी एक आधार कार्ड होना चाहिए
केवल ये डाक्यमेन्ट ही होने चाहिए यदि आपके पास भी ये डाक्यमेन्ट मौजूद है तो आप भी अपने बच्चे का Blue Aadhar Card बनवा सकते है। बस केवल शर्त यही है कि आपके घर के आस-पास मे आधार सेवा केंद्र हो क्योंकि आधार सेवा केंद्र के काही दूसरी जगह पर आधार कार्ड बनना मुस्किल होता है।
या फिर आप अपने घर के नजदीकी किसी बैंक में जाकर या 1947 पर कॉल करके भी पता कर सकते है कि आपके Address के आस-पास में कहाँ पर आधार कार्ड बनाए जाते है।
Best Paise Kamane Wala Apps : कमाओ ₹1000/Day
Blue Aadhar Card कैसे बनवाए?
सबसे पहली बात कि जिन लोगों को ऐसा लगता है आधार कार्ड बनवाना मुस्किल काम है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मगर अब से कुछ वर्ष पहले के लिए ये आधार कार्ड बनवाना एक मुस्किल काम हुआ करता था पहले आपको आधार कार्ड बनने वाली जगहों पर लंबी लंबी लाइन देखने को मिला करती थी।
लेकिन अब ऐसा नहीं है, हम आपको सभी चीजे बताने वाले है कि बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए आपको क्या करना पड़ता है।
Blue Aadhar Card/बाल आधार कार्ड बनवाना है तो इसे पढे:-
- सबसे पहले आप ये देखिए कि आपके पास पूरे Document है या फिर इनमे सबसे जरूरी Document बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) ही होता है।
- इसके बाद माता या पिता में से किसी भी एक व्यक्ति का आधार कार्ड होना अनिवार्य बिना इसके आधार कार्ड बन पान संभव नहीं है।
- Documents Collect करने के बाद, आप अपने घर के नजदीकी आधार कार्ड केंद्र का Appointment Book कर लीजिए ये काम आपको UIDAI के Official Site पर जाकर करना होगा।
- ऐसा करने से आपको वहाँ जाकर लाइन लगाने की कोई जरूरत नहीं है डायरेक्ट Appointment मिल जाता है।
- फिर वहाँ जाकर आपके Appoinment Slip दिखनी है उसके बाद वो लोग आपको एक Token देंगे, फिर उस टोकन पर एक नंबर लिखा होगा उस टोकन नंबर के आने का इंतज़ार कीजिए।
- इतने समय मे आपके सभी Documents जांच लिए जाएंगे कि वो सही या नहीं।
- फिर आपको काउन्टर पर बुलाया जाएगा और आधार कार्ड बनाने के लिए जीतने भी जरूरी चीजे होती है जैसे कि (Photo, Finger Print, Iris) ये सभी UIDAI के डेटाबेस में रिकार्ड कर लिया जाएगा।
- फिर आपके Registered Mobile Number भेज कर आपको बता दिया जाएगा कि आपका आधार कार्ड बनाने के अप्लाइ पूरा हो चुका है।
FAQs – ब्लू आधार कार्ड से जुड़े सवाल
Blue Aadhar Card क्या होता है?
ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए कितने रुपए लगते है?
आधार कार्ड कितने प्रकार के होते है?
PVC Aadhar Card कितने रुपए में बनता है?
निष्कर्ष:-
मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी जरूर अच्छी लगी होती यदि आपको “Blue Aadhar Card” से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे दिए कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल लिखकर हमसे पूछ सकते है हम आपको जल्दी जवाब देने का प्रयास करेंगे।