Capcut App Download:- मोबाइल से वीडियो एडिट करने के लिए बहुत सारे Applications है जैसे कि Kinemaster, Vn Editor App, Power Director.Etc मगर इन सबसे ज्यादा अच्छा Video Editing App (Capcut) को ही माना जाता है।
क्योंकि यहाँ पर आपको बहुत सारे Effects, Transitions, Text-Effects & Animation और भी बहुत कुछ मिलता है इसी के वजह से लोग इसे अपनी वीडियो एडिट करने के लिए पसंद करते है।
अगर आप भी Capcut App Download करना चाह रहे है तो आपको हमने इस पोस्ट में Capcut Download कैसे करें? इसके बारे में पूरी जानकारी दी है तो इसे जरूर पढे।
Capcut क्या है?
Capcut एक Mobile और Computer में इस्तेमाल किए जाने वाला Software है, आप Instagram पर भी जीतने भी Reels Video देखते है उनमे से अधिकतर वीडियो इसी ऐप पर एडिट किए जाते है।
अगर आप अपने वीडियो को इंग्लिश भाषा में बनाते है तो आपको Caption लिखने के लिए बार-बार Text Add करने की जरूरत नहीं पड़ती है,
इसमे आपको एक Auto Caption Feature मिलता है उसका उपयोग करने पर ये Automatic ही सभी Caption को लिखकर दे देता है।
फिर उसे आप अपने अनुसार एडिट या एनिमेशन लगा सकते है।
Capcut App Download कैसे करें?
वैसे तो ये Application Google Play Store पर Available है मगर इसे भारत मे कुछ कारणों के वजह से Ban कर दिया गया है इसी वजह से आप इसे Play Store पर आपको दिखाई नहीं देगा।
इसलिए हम आपको अपने इस ब्लॉगपोस्ट के माध्यम से Direct Download Link दे रहे है उसके लिए बस आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है।
जो कि Google Drive Link है इसे डाउनलोड हो जाने के बाद आप अपने मोबाइल की Settings में जाकर Unknown Sources को चालू कर दो जिससे आप किसी भी Third Party App को Install कर सकते है।
Capcut App Features:-
- वीडियो को Super Slow Motion और Fast Motion मे कर सकते है।
- Zoom-In और Zoom-Out भी कर सकते है।
- Best Moments को Freeze करना हो तो वो भी किया जा सकता है।
- वीडियो में किसी भी प्रकार के Animation को करने के लिए Keyframe का फीचर भी मिलता है।
- वीडियो का बैकग्राउंड बदलने के लिए Chroma Key Option मिलता है।
- Auto Captions का उपयोग करके Automatic Caption लिख सकते है।
- Text और Stickers भी मिलते है।
- वीडियो के बैकग्राउंड में कोई म्यूजिक ऐड करना हो तो उसके लिए एक Music Library और Sound Effects भी मिलते है।
- 4k 60fps तक Export कर सकते है।
Capcut App कैसे इस्तेमाल करें?
जैसा कि हमने आपको बताया कि फिलहाल इस ऐप को भारत में Ban किया हुआ है तो आप इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद भी Internet Connection Use नहीं कर सकते है, जिसका इस्तेमाल Effects, Stickers और भी इसी तरह की चीजों को डाउनलोड करने मे किया जाएगा।
यदि आप बिना Vpn लगाए Capcut App Use करते है तो वहाँ पर आपको “No Internet Connection Connect To The Internet And Try Again” कुछ इस तरह से लिख कर दिखाता है।
इस Problem को Fix करने के लिए आप Turbo Vpn App Download कर सकते है ये Capcut को चलाने के लिए आपकी काफी मदद करता है, नीचे इसका डाउनलोड लिंक दिया गया है वहाँ से इसे डाउनलोड जरूर करें।
किसी भी Us के Server से Connect कर दीजिए। ऐसा करने से आप भारत में Ban होने वाली किसी भी ऐप को इस्तेमाल कर सकते है।
अभी के लिए हम केवल Capcut App को इस्तेमाल करने के लिए और हो सके तो आप इसमे Miami वाले Server से ही Connect करे क्योंकि ये काफी Fast और अच्छा भी होता है।
Apps Download In Hindi – इस लिंक पर क्लिक करके आप बढ़िया और जरूरी काम वाली सभी Apps के बारे मे जानकारी पा सकते है।
FAQ- Capcut App के बारे में पूछे जाने वाले सवाल :-
1). CapCut में No Internet Connection दिखाने पर क्या करें?
2). क्या Iphone में भी CapCut App Install हो सकता है?
Final Words:-
तो कुल मिलाकर बात ये है कि अगर आपको अपने Android Mobile में Capcut App Use करना है तो उसके लिए आपको सबसे ज्यादा जरूरत Vpn App की ही लगेगी बिना इसके इस्तेमाल कर पाना संभव नहीं है।
इसीलिए हमने आपको यहाँ पर Capcut App Download Link और Turbo Vpn Download करने के लिए लिंक दे दिए है।
अगर आपको इससे संबंधित कोई भी समस्या आती है तो आप मुझे Instagram (@Techlalit87) पर मैसेज या इसी पोस्ट के नीचे कमेन्ट कर सकते है मैं आपका जवाब जरूर दूंगा।