इन्टरनेट पर आपको YouTube Shorts Video Download करने के काफी तरीके मिल जायेंगे मगर मैं आज आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाला हूँ जिसका उपयोग करने के बाद आप बहुत ही खुश हो जायेंगे तो आइये फिर जानते है कि YouTube Shorts Video Download कैसे करे?
हमने आपको मोबाइल से यूट्यूब विडियो डाउनलोड करने वाला ऐप के बारे में आपको पहले भी बताया हुआ है या आपको इसके बारे में जानकारी भी होगी मगर अभी कुछ समय पहले ही YouTube Shorts Launch हुआ है तो क्या कोई ऐसा तरीका मौजूद है जिसके मदद से फ्री में ही यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो को मोबाइल में डाउनलोड कर लिया जाए।
जब आप अपने मोबाइल में यूट्यूब शॉर्ट्स इस्तेमाल करते है तो वहाँ पर काफी ऐसे विडियो मिल जाते है जिन्हें दिखने के बाद डाउनलोड करना चाहते होंगे ताकि आप उसे बाद में देख सके या उस विडियो WhatsApp Status या Instagram Story पर लगा सके, तो आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गयी है जो काफी काम आएगी।
YouTube Shorts Video Download कैसे करें?
इन दिनों Shorts Video को ज्यादा देखा जा रहा है शायद आप भी इस तरह के विडियो को रोजाना इन्टरनेट पर देखते ही होंगे अगर उनमे से किसी भी विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है तो इस काम को मात्र एक क्लिक में ही किया जा सकता है।
जिसके बारे में हम आपको आगे इसी आर्टिकल में बताएँगे जब हम YT Shorts Video Download करने के तरीके खोजे रहे थे तो जहाँ पर हमे कुछ YouTube Shorts Video Downloader Apps मिले तो कुछ Sites भी ऐसी थी जिससे यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो को डाउनलोड किया जा सकता था।
मगर इन सभी ऐप और वेबसाइट से विडियो डाउनलोड करने में काफी समय लग जा रहा था क्योंकि उनमे से कुछ वेबसाइट ज्यादा ही धीरे काम कर रही थी तो कुछ वेबसाइट में बहुत सारे Ads दिखाए जा रहे थे जिनसे मुझे विडियो को डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही थी।
अंत में मुझे एक वेबसाइट मिली जिसका नाम ytshorts.pckart.net है इस वेबसाइट को इस्तेमाल करने के बाद मैं अब हमेशा ही यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो डाउनलोड करने के लिए इसी ही इस्तेमाल करता हूँ।
YT Shorts Download करने का तरीका
अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो आप लोगो को ये Youtube Shorts Downloader वेबसाइट जरुर इस्तेमाल करनी चाहिए इसके कुछ ख़ास फीचर है जो आपको बाकी वेबसाइट में नही मिलते है जिसके बारे में आपको आगे बताया जाएगा।
तो आइये फिर पहले शॉर्ट्स विडियो डाउनलोड करने का तरीका सिख लेते है:-
Step 1:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल का कंप्यूटर में https://ytshorts.pckart.net इस वेबसाइट को खोले।
Step 2:- जिसके बाद में आपको शॉर्ट्स विडियो का लिंक कॉपी करना होता है, तो इसके लिए आप सबसे पहले उस Shorts Video को ओपन करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।
फिर वही पर आपको Share Icon दिखेगा उस पर क्लिक करें और Copy Link पर क्लिक करने से उस शॉर्ट्स विडियो का लिंक कॉपी हो जाएगा।
Step 3:- अब कॉपी किये हुए लिंक को इस वेबसाइट पर आकर बॉक्स में Paste कर दीजिये फिर विडियो डाउनलोड करने के लिए Download Icon पर क्लिक करना होगा।
Step 4:- अब वो विडियो आ जायेगी जिसको आप डाउनलोड करना चाहते है फिर उसी में कुछ Downloading Options मिलेंगे आप जिस भी Quality में विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक कर दीजिये।
Step 5:- अंत में वो विडियो Play हो जायेगी तो वही पर एक Menu Icon है जिस पर क्लिक करने के बाद में Download Button मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिये और आपकी Shorts Video Download होनी शुरू हो जायेगी।
तो देखा दोस्तों आपने की कितने आसान तरीके से ही हमने विडियो को डाउनलोड कर लिया है, मैंने इस वेबसाइट को अभी कुछ दिन पहले से ही इस्तेमाल करना शुरू किया है अब तक मैं इससे काफी विडियो को डाउनलोड कर लिया है और मैंने अपने कुछ दोस्तों को भी इस वेबसाइट के बारे में बताया वो लोग भी इसे काफी इस्तेमाल कर रहे है।
इस YT Shorts Video Downloading Site को इस्तेमाल करने का फायदे
- इस साईट की Loading Speed बहुत कम है जिसके मदद से आप विडियो को बहुत जल्दी डाउनलोड कर सकते है।
- बाकी यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो डाउनलोड करने वाले साईट के जैसे दुसरे साईट पर Redirect नही करते है Direct Download Link मिल जाता है।
- यहाँ से आप विडियो को High Quality में डाउनलोड कर सकते है।
- मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए ही Compatilble है।
- अगर आपको YT Shorts to MP3 Convert करना हो, YT Thumbnail Download करना हो इस तरह के जरुरी काम भी इसी वेबसाइट से कर सकते है।
YouTube Shorts Video Download करने का सबसे बेस्ट वेबसाइट कौन-सा है?
YouTube Shorts Video का Lenght कितना होता है?
क्या YT Shorts बनाकर पैसे कमा सकते है?
Conclusion
तो दोस्तों आज आपने हमारे इस आर्टिकल से YouTube Shorts Video Download कैसे करें? इसके बारे में सीखा है और मैं उम्मीद करता हूँ की आपको इसके बारे में पूरी जानकारी भी मिली होगी हमारी रिसर्च के अनुसार ये अब तक का सबसे बेस्ट यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो डाउनलोड करने वाला साईट है।
अगर इससे सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके उस सवाल का जवाब जरुर देंगे।