क्या आप भी Instagram पर Reels बनाने के बारे में सोच रहे हैं यदि हां तो आपको Instagram Reels बनाने के लिए Instagram Audio या Instagram Sound की जरूरत पड़ती है ताकि उस ऑडियो को इस्तेमाल आप अपने वीडियो में कर पाए.
Instagram Reels चलाते समय आपने यह देखा होगा कि एक ही तरह के साउंड पर हजारों लाखों वीडियो बने होते हैं जिन पर करोड़ों में Views आ जाते हैं यदि आप भी उन्हीं Viral Instagram Sound पर वीडियो बनाकर Views लाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं.
यहां पर हम आपको Instagram Audio Download कैसे करें? इसके बारे में सभी चीजें विस्तार से बताएंगे अगर आप हमारा यह पूरा पोस्ट पढ़ते हैं तो उसके बाद आपको Instagram Audio Download करने में कोई भी समस्या नहीं आएगी.
Instagram Audio Download कैसे करें?
Reels Video Viral के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज इंस्टाग्राम ऑडियो ही होती है क्योंकि ट्रेंड में चल रहे ऑडियो के वजह से ही लोग आपके Reels Video तक पहुंच पाते हैं अगर आपने अपने वीडियो में Viral Instagram Sound इस्तेमाल किया है तो ज्यादा चांस है कि आपका वीडियो भी वायरल हो जाए.
अब इस काम को करने के लिए जरूरी यह है कि आपके पास वह साउंड उपलब्ध हो क्योंकि बिना उस साउंड के आप वीडियो नहीं बना पाएंगे उस Instagram Audio को Download करने का तरीका बेहद सरल है जो कि हमने आपको आगे बताया हुआ है.
Instagram Audio Downloader
इंटरनेट का सही इस्तेमाल करके आप इससे बहुत सी चीजें आसानी से कर सकते हैं उन्हीं में से एक यह भी है कि आप किसी भी Instagram Reels Video का Audio Download कर सकते हैं या फिर इसको आप Reels to MP3 Converter भी कह सकते हैं.
इस काम को करने के लिए हमने एक बहुत ही काम का वेबसाइट खोजा है जहां से आप Instagram Reels पर इस्तेमाल होने वाले किसी भी ऑडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
और इस चीज के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है Instagram Reels Sound Download कैसे की जाती है उसके बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप समझ आया हुआ है.
Step 1:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के किसी भी Web Browser को चालू करें और उसमें https://instavideosave.net/audio/ इस वेबसाइट पर जाएं.
Step 2:- इसके बाद आप अपने Instagram Reels जाकर जिस भी Reels को MP3 में Convert करना चाहते हैं उसका लिंक कॉपी कर लीजिए.
( जिस भी Instagram Reels की Audio Download करना चाहते हैं उसे चालू कर लीजिए फिर नीचे दिख रहे Menu Icon पर क्लिक करें और Copy Link पर टच करने के बाद उस वीडियो का लिंक कॉपी हो जाएगा)
Step 3:- कॉपी किए हुए लिंक को इस वेबसाइट पर आकर बॉक्स में पेस्ट कर दीजिए फिर ठीक उसी के सामने दिए गए डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए.
Step 4:- अब आपने जिस भी Reels का लिंक पेस्ट किया था वह Audio में Convert हो चुकी होगी आप केवल अब Download Audio पर क्लिक करके उस वीडियो को डाउनलोड कर लीजिए.
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप किसी भी Instagram Reels की Audio Download कर सकते हैं इंस्टाग्राम पर अधिकतर लोग एक दूसरे के साउंड पर ही वीडियो बनाते हैं ताकि उनका भी वीडियो वायरल हो सके तो इसीलिए आप बाकी लोगों के ऑडियो को हमारे बताए गए इस तरीके द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं.
Last Words:-
मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट इसमें आपको Instagram Audio Download और Instagram Audio Downloader के बारे में बताया हुआ है यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और इसके अलावा कोई दूसरा सवाल है तो वह भी आप हमसे पूछ सकते हैं.