अपनी वेबसाइट को Google Search Console में कैसे Add करे ?


आप सभी को हमारे इस पोस्ट में आज आपको बताने वाला हूँ की किस तरह से  अपनी वेबसाइट को Google Search Console में किस तरह से Add करते है  , तो सबसे पहले ये जान लेते है हमें अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Google Search Console में Add करना क्यों जरुरी  होता  जब भी आप अपनी कोई वेबसाइट बनाये तो उसको सबसे पहले आप Google Search Console में Add जरुर करें ऐसा करने से आपको और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को बहुत फायदा होता है आपको अपनी पोस्ट को rank करने में ,और दोस्तों अगर आप हमारे वेबसाइट के नए पोस्ट के Notifications पाना चाहते है तो allow बटन पर क्लिक जरुर करें |

 

Google Search Console क्या होता है ?

Google Search Console या फिर कहे तो Webmaster  Tool Google Search Console का नाम पहले Webmaster Tool इसका पुराना नाम है , जब नयी वेबसाइट बनाते है या तो वो ब्लॉगर पर हो या फिर wordpress पर तो आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console में Add करना बहुत जरुरी होता है क्योकि यही से जब भी आप अपनी कोई भी नयी पोस्ट को लिखते ही तो यही से आप पता लगा सकते है, आपकी पोस्ट Google में index हुई है या नही आपकी वेबसाइट में क्या ERROR आ रहा है आप सब कुछ यहाँ से चेक करके Fix कर सकते है ,आप अपनी वेबसाइट का Sitemap को Google Search Console में submit कर सकते है |
और हाँ ये TOOL एक दम फ्री है इसका आपको चार्ज बिलकुल भी नही लगता है आपको इसको आसानी से use कर सकते है ये फ्री Service Google देता है |


 

अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में कैसे add करते है ?

जब आप अपनी वेबसाइट को बना लेंगे जब आप को अपनी वेबसाइट को Google सर्च कंसोल में कैसे Add करते है ये आप सभी को जानना बहुत जरुरी होता है , क्या  .com,.in के जैसे Domain यानी की top level domain ही Google Search Console में add कर सकते है ,blogspot वाली वेबसाइट को हम Google Search Console में Add करा सकते है अगर आपका भी कुछ ऐसा ही सवाल है तो इसका जवाब है की ,अपनी किसी भी Domainवाली वेबसाइट को  यहाँ पर add करा सकते है |
 
  आपको बॉक्स में आपनी वेबसाइट का नाम भर देना होगा उसके बाद Add a properity पर क्लिक क्र देना होगा इसके बाद आप को इसे verify करना होगा की यह वेबसाइट मेरी है , फिर आपको verify पर क्लिक करना होगा  verify पर क्लिक करने के बाद  आपको यहाँ पर 3-4 तरीके मिल जायेंगे जिससे आप अपनी वेबसाइट को verify करा सकते है  सबसे आसान तरीके है की आप को एक html कोड दिया जाएगा जिसे आप अपनी वेबसाइट में ले जाकर पेस्ट क्र दीजिये ,
 

उसके लिय आपको HTML वाले तरीके पर क्लिक करना होगा आपको एक कोड दिया जाएगा जिसे आप वह से कॉपी कर लीजिये फिर  आपको जाना होगा Blogger.com पर यहाँ आपको theme में जाकर edit html पर क्लिक करके ऊपर से चार या पाच लाइन्स के नीचे आपको <head> लिखा हुआ मिल जाएगा आपको वो कोड यहाँ पर पेस्ट कर देना होगा |
 
ऐसा कर देने से आपकी वेबसाइट verify हो जायेगी , इसके बाद आप अपनी वेबसाइट के सभी डिटेल्स को से चेक कर सकते है |
 अगर आपको हमारा यह वाला पोस्ट पसंद आया या फिर आपके काम आया हो तो इसे शेयर जरुर करें , और आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी दिक्कत को हमे कमेट भी कर सकते है |